+97 किस देश का टेलीफोन कोड है? | +97 kis desh ka telephone code hai?

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि +97 kis desh ka telephone code hai? ( +97 किस देश का टेलीफोन कोड है? ) और इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि टेलीफोन कोड क्या होता है? और हम आपको +97 देश के बारे में और भी जानकारी देंगे।

+97 किस देश का टेलीफोन कोड है? इसके बारे में कई लोग जानते है लेकिन किन लोगो को अभी इसके बारे में नहीं पता है वो अभी भी गूगल पर search कर रहे है कि +97 kis desh ka telephone code hai? 

तो यदि आपको अभी नहीं मालूम है कि +97 किस देश का टेलीफोन कोड है तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते है। इससे पहले यदि आपको नहीं पता है की टेलीफोन कोड क्या होता है तो आप पहले यही जान लीजिए।

टेलीफोन कोड क्या होता है? | Telephone code kya hota hai?

हम आपको बता दे की टेलीफोन कोड फोन करने के लिए किसी देश को प्रदर्शित करता है हर एक देश का अपना एक टेलीफोन कोड होता है

यदि आप किसी दूसरे देश में रहकर यूस देश के अंदर किसी व्यक्ति को फोन करते है तो आपको उसके नंबर के पहले उस देश का टेलीफोन कोड लगाना पड़ेगा।

जैसे हमारे देश भारत का टेलीफोन कोड +91 है तो यदि कोई व्यक्ति किसी और देश में रहकर भारत में फोन करना चाहता है तो उसको उस व्यक्ति के नंबर से पहले भारत का टेलीफोन कोड + 91 लगाना होगा।

इसे भी पढ़े : 

+97 किस देश का टेलीफोन कोड है? | +97 kis desh ka telephone code hai?

अभी हमने आपको बताया कि हर देश का अपना एक टेलीफोन कोड होता है जो कि जस देश में कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन हम आपको बता दे की +97 किसी एक देश का टेलीफोन कोड नहीं है।

यानी कि कोई भी देश व्यक्तिगत रूप से इस कोड को इस्तेमाल नहीं करता है बल्कि कई देश इस टेलीफोन कोड को अपने देश के टेलीफोन कोड के साथ इस्तेमाल करते है उन देशों के नाम नीचे दिए गए है।

  • ‌UAE ( +971 )
  • ‌Israel ( +972 )
  • ‌Qatar ( +974 )
  • ‌Bhutan ( +975 )
  • ‌Nepal ( +977 )

UAE ( United Arab Emirates ) telephone code +971

United Arab Emirates जिसे हम दुबई के नाम से भी जानते है इस देश का टेलीफोन कोड जिसे हम उस देश के country कोड के रूप में भी जानते है यहां का टेलीफोन कोड +971 है। यहां पर 9 अंक के फोन नंबर होते है।

UAE में कॉल करने के लिए क्या करे?

यदि आप किसी से United Arab Emirates में बात करना चाहते है तो सबसे पहले आपको याद व्यक्ति का नंबर लेना होगा जो कि 0783995527 ऐसा हो सकता है।

अब आपको सबसे पहले सबसे आगे के ज़ीरो को हटाना है और +971 को लगाना है तब यह नंबर +971783995527 बन जाएगा अब आप इस नंबर पर कॉल करके उस व्यक्ति से बात कर सकते है।

Israel telephone code +972

जिस तरह से UAE का Telephone कोड +971 होता है यदि तरह से israel का टेलीफोन कोड +972 होता है वैसे तो israel में कई तरह के टेलीफोन कोड प्रयोग किए जाते है लेकिन उनमें सबसे ज्यादा +972 का प्रयोग किया जाता है।

जिस तरह से भारत में 10 अंक का टेलीफोन नंबर होता है यदि तरह से israel में 7 से 8 अंक का टेलीफोन नंबर का प्रयोग किया जाता है।

Israel में कॉल करने के लिए क्या करें?

यदि आपको israel में किसी से बात करनी है तो आपको सबसे पहले उनका नंबर लेना होगा जिससे आपको बात करनी है जो कि 08298566 हो सकता है जो की 8 अंक का है।

अब आपको इस नंबर के आगे से ज़ीरो को हटाना है और इस नंबर के आगे +972 टेलीफोन कोड लगा देना है ती अब यह नंबर +972 8298566 बन जाएगा और अब आप इस नंबर पर कॉल करके उस व्यक्ति से बात कर सकते है।

Qarat telephone code +974

जिस तरह israel का टेलीफोन कोड +972 था यूसी तरह से Qatar का टेलीफोन कोड भी होता है वैसे तो Qatar में भी कई telephone Code का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन सबसे ज्यादा +974 का इस्तेमाल किया जाता है।

Qatar में कॉल करने के लिए आपको +974 कोड का इस्तेमाल करना होगा और Qatar में मुख्य रूप से 8 अंको का टेलीफोन नंबर का इस्तेमाल किया जाता है

Qatar में कॉल करने के लिए क्या करें?

यदि आपको qatar में किसी से बात करनी है तो आपको पहले उसका नंबर लेना होगा जिससे कि आपको बात करनी है जो कि 078926787 हो सकता है

अब आपको इस नंबर के आगे से ज़ीरो को हटाना है और इसके आगे +974 टेलीफोन कोड को लगा देना है तब यह नंबर +974 78926787 बन जाएगा अब आप इस नंबर पर कॉल करके उस व्यक्ति से बात कर सकते है।

Bhutan telephone code +975

जिस तरह Qarar का टेलीफोन कोड +974 था यूसी तरह से Bhutan का टेलीफोन कोड भी होता है वैसे तो Bhutan में भी कई telephone Code का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन सबसे ज्यादा +975 का इस्तेमाल किया जाता है।

भूटान में कॉल करने के लिए आपको +975 कोड का इस्तेमाल करना होगा और भूटान में हमारे देश की तरह ही 10 अंको का टेलीफोन नंबर का इस्तेमाल किया जाता है

Bhutan में कॉल करने के लिए क्या करें?

यदि आपको भूटान में किसी से बात करनी है तो आपको पहले उसका नंबर लेना होगा जिससे कि आपको बात करनी है जो कि 07892678754 हो सकता है

अब आपको इस नंबर के आगे से ज़ीरो को हटाना है और इसके आगे +975 टेलीफोन कोड को लगा देना है तब यह नंबर +975 7892678754 बन जाएगा अब आप इस नंबर पर कॉल करके उस व्यक्ति से बात कर सकते है।

Nepal telephone code +977

जिस तरह Bhutan का टेलीफोन कोड +975 था यूसी तरह से Nepal का टेलीफोन कोड भी होता है वैसे तो नेपाल में भी कई telephone Code का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन सबसे ज्यादा +977 का इस्तेमाल किया जाता है।

नेपाल में कॉल करने के लिए आपको +977 कोड का इस्तेमाल करना होगा और नेपाल में आपको 12 अंक से लेकर 13 अंको तक का टेलीफोन नंबर का इस्तेमाल किया जाता है जो कि काफी बड़ा होता है

Nepal में कॉल करने के लिए क्या करें?

यदि आपको Nepal में किसी से बात करनी है तो आपको पहले उसका नंबर लेना होगा जिससे कि आपको बात करनी है जो कि 0789267879753 हो सकता है

अब आपको इस नंबर के आगे से ज़ीरो को हटाना है और इसके आगे +977 टेलीफोन कोड को लगा देना है तब यह नंबर +974 789267879753 बन जाएगा अब आप इस नंबर पर कॉल करके उस व्यक्ति से बात कर सकते है।

निष्कर्ष : +97 kis desh ka telephone code hai?

आज के इस लेख में हमने आपको +97 country code के बारे में बताया और आपको बताया कि +97 किस देश का टेलीफोन कोड है? ( +97 kis desh ka telephone code hai? ) , टेलीफोन कोड क्या होता है? एवम् हमने आपको और भी जानकारी दी।

यदि आपको याद लेख अच्छा लगा और आप जिस जानकारी को जानना चाहते थे वह आपको मिल गई है तो आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि औरो को भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

और यदि आप +97 टेलीफोन कोड के बारे में जिस जानाकाई को खोज रहे थे वह जानकारी अभी तक आपको नहीं मिली है तो आप हमें नीचे कॉमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम जस जानकारी को जल्द से जल्द update कर सके।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment