APK Full Form in hindi | ए पी के का फूल फॉर्म क्या होता है?

हैलो दोस्तों कैसे है आप सभी उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे आज के इस लेख में हम आपको APK Full Form in hindi ( ए पी के का फूल फॉर्म क्या होता है? )  के बारे में बताएंगे और हम आपको APK से संबंधित और भी जानकारी देंगे। तो यदि आपको यह लेख पसंद आए तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे।

APK Full Form in hindi

APK क्या होता है? | APK का मतलब क्या होता है?

Android Package Kit ( शोर्ट में Apk ) मोबाइल एप्लिकेशन distribution और इंस्टालेशन करने के लिये Android operating system के द्वारा यूज़ किये जाने वाला package file format का ही एक रूप है। Because जिस तरह window में हम कोई भी software को install करने .exe file का उपयोग करते है। बिलकुल उसी तरह से android में भी कोई भी App को install करने के लिये apk file को use किया जाता है।

APK Full Form in hindi | ए पी के का फुल फॉर्म क्या होता है?

APK का Full Form Android Packege Kit होता है और हिंदी में आ पी के का फुल फॉर्म एंड्राइड पैकेज किट होता है APK का इस्तेमाल मूलतः एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में किया जाता है क्योंकि APK फाइल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ही बनी होती है।

APK Full Form – Android Packege Kit

APK का Full Form Android Packege Kit होता है।

APK Full Form in hindi – एंड्रॉयड पैकेज किट

हिंदी में ए पी के का फुल फॉर्म एंड्रॉयड पैकेज किट होता है

अपने Android mobile Phone में APK File कैसें Install करें

आप अपने Android smartphone या tablet के ब्राउज़र से भी APK फाइलों को इनस्टॉल कर सकते हैं। बस अपना ब्राउज़र खोलें और वहाँ पर एपीके फ़ाइल को search करें। जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, और उसे टैप करें और डाउनलोड करें। एक बार जब यह डाउनलोड हो जाए। तब आप इस पर click करके install कर ले।

Base.APK फाइल क्या हैं – Base APK Kya Hai

यह वह APK फाइल होती हैं जो आपको प्रत्येक गूगल प्ले से डाउनलोड की गयी एंड्राइड एप्लीकेशन के फोल्डर में देखने को मिल जाएगी। Base.apk फाइल हम तभी दिखाई से सकती जब हम अपने मोबाइल का root access करते हैं क्योंकि यह फाइल सिस्टम के सुरक्षित फोल्डर में स्थित होती हैं। उम्मीद हैं आपको यह बात स्पष्ठ हो गयी होगी कि Base APK Kya Hai

क्या Base APK सुरक्षित है? (Is Base APK Safe?)

अगर आपने एपीके फाइल किसी ऐसी वेबसाइट से डाउनलोड की है जो विश्वसनीय हिया तो फिर Base APK से आपको कोई हानि नहीं होगी वैसे तो Base एपीके हमारे मोबाइल में हमेशा मौजूद होती हैं क्योंकि यह प्रत्येक एप्लीकेशन में होती हैं और इस से हमे कोई सुरक्षा समस्या नही आती।

यदि आप एपीके फाइल किसी ऐसी वेबसाइट से डाउनलोड करते है जो ना तो विश्वास करने योग्य है एवं ना किसी जिम्मेदार इन्सान द्वारा चलाई जाती है। इस प्रकार की स्तिथि में Base APK क्या, पूरी एप्लीकेशन ही आपके मोबाइल में मौजूद डेटा के लिए खतरा साबित हो सकती हैं। इसलिए आवश्यक है आप एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करे। यदि बहुत जरूरी है तभी किसी भरोसेमंद साईट से एपीके फाइल डाउनलोड करे।

APK का क्या उपयोग होता है (Uses of APK in Hindi)

हमे apk kya hai जानने के साथ-साथ यह भी पता होना चाहिए कि एपीके फाइल का इस्तेमाल क्या हैं। आइये जानते हैं इसके उपयोग के बारे में –

APK का उपयोग विभिन्न तरीकों से अपने फायदे के लिए किया जाता है। APK फाइल का उपयोग अधिकतर उन फाइलों या ऐप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए किया जाता है जो एंड्राइड के गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं होते हैं।

कभी-कभी APK का उपयोग हम उन एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए करते हैं जो सरकार द्वारा बैन होते हैं जैसे कि पब्जी बैटलग्राउंड, पब्जी को भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया था लेकिन फिर भी लोग APK एक दूसरे के साथ शेयर करके आसानी से डाउनलोड करके खेल रहे थे।

APK फाइल का उपयोग हम किसी एप्लीकेशन के पुराने वर्जन को इस्तेमाल करने के लिए भी करते हैं जैसे कि हम यदि व्हाट्सएप का पुराना वर्जन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह हमें APK के माध्यम से डाउनलोड करके कर सकते हैं जबकि एक गूगल प्ले स्टोर पर लेटेस्ट वर्जन मौजूद होगा।

APK का उपयोग हम ऐसे एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में रन करने के लिए भी करते हैं जो हमारे मोबाइल में सपोर्ट नहीं करती हैं क्योंकि समय-समय पर गूगल उन एप्लीकेशंस में अपडेट देता रहता है। यदि नया वर्जन आपके मोबाइल फोन में सपोर्ट नहीं कर रहा है तो उसके लिए आप उस एप्लीकेशन के पुराने वर्जन की APK फाइल को किसी ट्रस्टेड वेबसाइट से डाउनलोड करके आसानी से अपने मोबाइल में चला सकते हैं।

APK फाइल डाउनलोड करते समय हमेशा ध्यान रखें कि वह फाइल किसी ट्रस्टेड वेबसाइट से डाउनलोड की गई हो क्योंकि कभी-कभी इन्हीं APK फाइल्स में हैकर, वायरस या मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं जो आपके मोबाइल फोन को हार्म पहुंचाते हैं और आपका डेटा चोरी करते हैं।

APK File कैसे बनाई जाती हैं – How to Create An APK in Hindi

किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन का निर्माण एंड्राइड स्टूडियो के द्वारा किया किया जाता हैं। कोई भी एंड्राइड सॉफ्टवेर डेवलपर आसानी से एंड्राइड स्टूडियो कि सहायता से एप्लीकेशन बना सकता हैं। एंड्राइड स्टूडियो विंडोज, मैक तथा लिनक्स इन सभी पर काम करती हैं।

उपयोगकर्ता को एप्लीकेशन विकसित करने से लेकर उसे गूगल प्ले जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड करने का अधिकार देता हैं। जब एक एप्लीकेशन पूरी तरह तैयार हो जाती हैं तब उसकी APK Files बनाई जा सकती हैं तथा आम लोगो के प्रयोग के लिए उसे सार्वजानिक भी किया जा सकता हैं।

निष्कर्ष : APK Full Form in hindi

आज के इस लेख में हमने आपको APK Full Form in hindi ( ए पी के का फुल फॉर्म क्या होता है? ) के बारे में जानकारी दी और बताया कि APK क्या होता है? , APK Meaning in hindi एवम् हमने आपको apk के बारे में बहुत कुछ बताया।

तो उम्मीद करता हूं कि आप जिस जानकारी को खोज रहे थे वह आपको मिल गई होगी यदि आपको वह जानकारी मिल गई जिसे आप खोज रहे थे तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

और यदि आप जो जानकारी APK Full Form in hindi से संबंधित खोज रहे थे वह आपको नहीं मिली है तो आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम उस जानकारी को जल्द से जल्द अपडेट कर सके।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment