Introduction : हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं कि अच्छे ही होंगे। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Citibank credit card के लिए कैसे अप्लाई करें? और इसके साथ ही हम citibank क्रेडिट कार्ड के फायदे एवं Citibank credit card के अन्य featurse के बारे में भी जानेंगे तो दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Citibank credit card के लिए कैसे अप्लाई करें?
दोस्तों Citibank credit card के लिए अप्लाई करने से पहले मैं आपको यह बता दूँ कि सिटी बैंक में चार प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं।
Citibank credit card के प्रकार
- इंडियन ऑयल सिटीबैंक प्लेटिनम कार्ड
- सिटीबैंक रीवार्ड्स कार्ड
- सिटीबैंक कैशबैक कार्ड
- सिटी प्रीमियम माइल्स कार्ड।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सिटी बैंक के citibank rewards card के लिए अप्लाई करना सीखेंगे।
citibank rewards card के लिए कैसे अप्लाई करें?
दोस्तों सिटीबैंक रीवार्ड कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सिटी बैंक की वेबसाइट के क्रेडिट कार्ड वाले section में जाना होगा। आप click here पर क्लिक करके भी वहां जा सकते हैं। click here पर क्लिक करने के बाद आपके सामने क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का फॉर्म आ जाएगा।
दोस्तों फॉर्म के सबसे ऊपर मैं आपको अपने contact details को भरना है जिसमें आपको अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपना पूरा नाम भरना है।
इसके बाद नीचे आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास सिटी बैंक का अकाउंट है या नहीं तो यदि आपके पास सिटी बैंक का अकाउंट है तो आपको yes पर टिक करना है और नहीं है तो no पर टिक करना है।
No पर टिक करने के बाद आपके सामने आपके father की डिटेल्स भरने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपने father की सभी डिटेल्स को सही सही भरना है।
इसके बाद आपसे आपका date of birth पूछा जाएगा। आपको अपनी date of birth को भरकर नीचे अपने marital status और citizenship को सिलेक्ट कर लेना है और इसके बाद अपने Residence type को सेलेक्ट कर लें। इसके बाद आपको नीचे अपने पैन कार्ड का नंबर लिखना है।
इसके बाद आपको अपनी प्रोफेशनल डिटेल्स को भरना है और उसके नीचे आपको अपने एड्रेस को भरना है जिससे आपका क्रेडिट कार्ड आपके घर आ सके। इसके बाद नीचे आपसे आपका mailing address पूछा जाएगा। आप यदि अपने क्रेडिट कार्ड को घर पर मंगवाना चाहते हैं तो रेसिडेंस को सेलेक्ट करेंगे और यदि ऑफिस में मंगवाना चाहते हैं तो ऑफिस को सेलेक्ट करेंगे।
इसके बाद नीचे सिटी बैंक के टर्म एंड कंडीशन को टिक करके आपको सबसे नीचे submit का बटन मिलेगा। आपको सबमिट पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके पास सिटीबैंक की तरफ से कॉल आएगा और आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे। आपको उन डिटेल्स को बताना है। इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड approve हो जाएगा।
निष्कर्ष :Citibank credit card के लिए कैसे अप्लाई करें?
आज की इस पोस्ट में हमने सीखा कि आप Citibank credit card को कैसे अप्लाई करें? दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि Citibank credit card को कैसे अप्लाई करें? धन्यवाद।