हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग? उम्मीद करता हूं कि अच्छे ही होंगे। दोस्तों हमारे इस ब्लॉग gyanhours में आपका स्वागत है। आज का हमारा पोस्ट “Axis Bank Saving Account कैसे खोलें?” इस टॉपिक पर है दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Axis bank में ASAP saving अकाउंट कैसे खोलें? दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि Axis बैंक एक बहुत ही बड़ी बैंक है और यह बैंक अपने ग्राहकों को बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान करती है तो दोस्तों चलिए हम लोग जानते हैं कि Axis बैंक में ASAP saving अकाउंट कैसे खोलते हैं?
Axis bank ASAP saving अकाउंट क्या है?
Axis bank ka ASAP अकाउंट एक डिजिटल अकाउंट है। इस अकाउंट को आप कहीं भर भी कभी भी खोल सकते हैं। इस एकाउंट को खोलने के लिए आपको 1000 रुपये की जरूरत होती है और अकाउंट खोलने के बाद आपको इसमें ₹1000 monthly मेंटेन करने की आवश्यकता होती है।
Axis bank saving Account के लिए Requairment documents
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास फोन नंबर होना चाहिए।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके आधार के साथ आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
Axis Bank saving Account के फायदे
- आपको यहां से एक फ्री में डेबिट कार्ड मिलता है।
- आप इस अकाउंट से फ्री में Bills pay कर सकते हैं।
- आप इस अकाउंट से फ्री में fund ट्रांसफर कर सकते हैं।
- इस अकाउंट में आप maximum 1 lakh रुपए रख सकते हैं।
- आप इस अकाउंट से फ्री में अकाउंट की statement पा सकते हैं।
- इस अकाउंट में ₹10,000 से अधिक रखने पर आपको Rate of interest ज्यादा मिलता है।
Axis bank Saving Account कैसे Open करें ?
Axis bank मे ASAP saving अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको Axis bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप click here पर क्लिक करके वहां जा सकते हैं, लेकिन उससे पहले आप यह पोस्ट पूरी तरह से पढ़ ले | वेबसाइट पर जाने के बाद आपको तीन लाइन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको Explore product पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Retail account पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Saving account पर क्लिक करना होगा।
Saving account पर क्लिक करने के बाद आपको पेज को नीचे करना है और तब आपको एक ASAP Instant Saving Account का ऑप्शन दिखेगा। आपको Open ASAP Account पर क्लिक करना है।
Open ASAP Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। जिस पर आप से पूछेगा कि आपको आपका अकाउंट आधार से खुलवाना है या without आधार से खुलवाना है।
अब आप को open with Aadhaar को सेलेक्ट करके continue पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा | जिसमें आपसे आपकी कुछ डिटेल्स पूछी जाएगी |
आपको सारी डिटेल भरकर नीचे yes और no button मे से yes पर क्लिक करके terms and condition पर क्लिक करके Next पर क्लिक करना है। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो कि आधार से लिंक है। आप को OTP को fill करके Validate OTP पर क्लिक करना है।
Validate पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिस पर आपकी सारी डिटेल आ जायेंगी। पेज को नीचे करने के बाद आपको कुछ और डिटेल को भरना होगा।
आप अपनी सारी डिटेल को भरकर Next पर क्लिक करेंगे। Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Nominee का फॉर्म आ जाएगा। आपको फार्म को भरकर Next पर क्लिक करना है।
Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपकी सारी डिटेल होंगी। अब आपको Next पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपके अपने नए Debit card / ATM card की PIN को सेट करना है।
इसे भी पढ़ें:-
आपको PIN को भरकर set PIN पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको आपकी डेबिट कार्ड की तस्वीर दिख जाएगी। अब आपको Proceed पर क्लिक कर देना है।
अब आप को फिर से एक आधार की तरफ से OTP आएगा। आपको OTP को fill करके Validate OTP पर क्लिक करना है। Validate OTP पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपने अकाउंट में up to ₹1000 add करने को कहेगा।
आपको ₹1000 add कर लेना है और अब आपका अकाउंट खुल गया है। आपको आपका अकाउंट नंबर और IFSC कोड SMS के द्वारा आप तक पहुंच जाएगा और कुछ दिनों में आप का डेबिट कार्ड भी आपके घर पर पहुंच जाएगा।
अंतिम शब्द : Axis Bank Saving Account कैसे खोलें?
हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Axis bank saving Account कैसे खोलते हैं? दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और यदि आपको इस पोस्ट में कहीं पर भी दिक्कत होती है तो आप नीचे comment करके जरूर पूछ लें। धन्यवाद!