Bandhan Bank Net Banking के फायदे
- आप अपने अकाउंट की स्टेटमेंट घर से ही जान पाएंगे।
- आप इसके द्वारा नया एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
- आप इसके द्वारा बिजली बिल, गैस, बिल आदि बिलों का भुगतान कर पाएंगे।
- आप इसके द्वारा मोबाइल रिचार्ज डिश रिचार्ज एवं आधे रिचार्ज भी कर पाएंगे।
- आप इसके द्वारा बिना एटीएम जाए ही एटीएम पिन बना सकते हैं।
Bandhan Bank Net Banking के लिए जरूरी ducuments
- आपके पास बंधन बैंक का एटीएम कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास बंधन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
Bandhan bank net banking को कैसे activate करें?
1 :- दोस्तों Bandhan bank net banking को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको बंधन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप click here पर क्लिक करके वहां तक जा सकते हैं।
2 :- होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको ऑनलाइन बैंकिंग का ऑप्शन मिलेगा। उसके अंदर आपको personal का ऑप्शन मिलेगा। यदि आप मोबाइल में ओपन किए हुए हैं तो आपको नीचे personal का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
3 :- इसके बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें login का बटन दिख रहा होगा। आपको उस पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने Sign in का फॉर्म आ जाएगा। उसको उसके नीचे New User Sign UP पर क्लिक करना है।
4 :- इसके बाद आपके सामने तीन बटन देखेंगे। आपको उन तीनों button को ऑन कर देना है। आप चाहे तो उन तीनों बटन के तीनों स्टेप्स को पढ़ सकते हैं। इसके बाद नीचे आपको सबमिट का बटन दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करना है।
5 :- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें दो ऑप्शन दिए गए होंगे। पहला with debit card and pin दूसरा with reference number आपको पहले वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना।
6 :- इसके बाद आपके सामने डेबिट कार्ड डिटेल्स का एक पेज आ जाएगा। आप को सबसे ऊपर अपना CIF नंबर लिखना है। यदि आपको नहीं पता कि CIF नंबर क्या होता है तो आप Click Here पर क्लिक करके जान सकते हैं। इसके बाद आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ को सेलेक्ट करना है। इसके बाद एटीएम कार्ड कि सभी डिटेल्स को भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
7 :- इसके बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपने एटीएम कार्ड के पिन को enter करना है। आप अपने एटीएम कार्ड के पिन को इंटर करके सबमिट पर क्लिक कर दीजिए। उसके बाद आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको उसको OTP को इंटर करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
8 :- इसके बाद आपके सामने User name create करने का पेज आ जाएगा। आपको अपने मनपसंद User name को इंटर करके cheque avalibility पर क्लिक कर देना है। यदि आपका User name Avaleble होगा तो नीचे एक फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको अपना password और transaction पासवर्ड set करना होगा।
Login password/password क्या है? : दोस्तों यह पासवर्ड तब काम आएगा जब आप अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करने लगेंगे तब यह पासवर्ड इंटर करना है।
Transaction password क्या है? : दोस्तों ट्रांजेक्शन पासवर्ड तब काम आएगा जब आप अपने इंटरनेट में बैंकिंग के द्वारा पैसों का लेनदेन करेंगे।
9 :- अब आपको ऊपर के दो इनपुट बॉक्स में अपना लॉगिन पासवर्ड सेट करना है जो कि लॉगइन के समय काम आएगा और नीचे के दो इनपुट बॉक्स में ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करना है जो कि पैसों के लेन देन के समय काम आएगा। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है। यदि आपको एक strong password create करना है तो आप click here पर क्लिक करके एक स्ट्रांग पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं।
10 :- इसके के बाद आपके सामने एक मैसेज दिखेगा कि आपने अपने नेट बैंकिंग को रजिस्टर कर लिया है। अब आपको उसके नीचे एक लॉगिन का बटन दिख रहा होगा। आप उस पर क्लिक करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :-
- Bandhan Bank Mobile Banking कैसे Activate करें?
- Bandhan Bank में Zero Balance Saving Account कैसे खोलें?
Bandhan bank net Banking पहली बार Login कैसे करे?
दोस्तों यदि आपने हमारे ऊपर की पोस्ट को पढ़कर अभी-अभी बंधन बैंक नेट बैंकिंग को एक्टिवेट किया है और आपको लास्ट में login का button दिख रहा है तो आप उस पर क्लिक करें या फिर आपको बंधन बैंक के नेट बैंकिंग के लॉगिन वाले पेज पर जाना होगा। आप click here पर क्लिक करके वहां जा सकते हैं।
क्लिक हियर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगइन का फॉर्म आ गया होगा। आपको अपने यूजर आईडी को इंटर करके login पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना पासवर्ड इंटर करना है और login पर क्लिक करना।
इसके बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा। जिसमे नीचे proceed लिखा होगा। आपको उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक image सेलेक्ट करने का फॉर्म आए जाएगा। आपको किसी एक इमेज को सेलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें आपको एक सिक्योरिटी text को इंटर करना है। आप कोई भी एक नाम या करैक्टर को लिखकर सबमिट पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज आ जाएगा, जिसमें continue to dashboard लिखा होगा। आपको उस पर क्लिक करना है और अब आप अपने अकाउंट में login हो चुके हैं।
निष्कर्ष : Bandhan bank net banking को कैसे Activate करे?
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना है। Bandhan bank net banking को कैसे activate करें ? तो दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि इस पोस्ट में आपको कहीं भी कोई भी दिक्कत आई हो तो आप नीचे कमेंट करके जरूर इस सकते हैं धन्यवाद