Bandhan bank में जीरो बैलेंस saving account कैसे खोले? – 5 मिनट में खोलें

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Bandhan bank me zero balance saving account kaise khole? और इसके साथ हम बंधन बैंक सेविंग अकाउंट के प्रकार, Bandhan Bank में जीरो बैलेंस saving account कैसे खोले? , बंधन बैंक सेविंग अकाउंट के लिए रिक्वायरमेंट डॉक्युमेंट्स, बंधन बैंक सेविंग अकाउंट के फायदे, बंधन बैंक सेविंग अकाउंट टर्म एंड कंडीशन के बारे में जानेंगे तो चलिए हम आगे बढ़ते हैं।

Bandhan Bank saving account opening

 

दोस्तों बंधन बैंक एक पब्लिक सेक्टर बैंक है जो कि अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करती है। यदि आप बैंक में अपना अकाउंट खुलवा ते हैं तो आपको इस बैंक से 6% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा। इस बैंक की स्थापना 13 अगस्त सन 2015 में हुई है और इस बैंक के फाउंडर का नाम चंद्रशेखर घोस है। इस बैंक का हेड क्वार्टर कोलकाता एवं पश्चिम बंगाल में है।

बंधन बैंक के बारे में कुछ अन्य जरूरी जानकारी

 Total Employes  41,563
 Revenue  ₹78.73 Billion
 Operating  ₹54.64 Billion
 Net Income  ₹30.24 Million
 Total Assest   ₹917.18 Billion

 

Website : www.bandhanbank.com

बंधन बैंक सेविंग अकाउंट के प्रकार

N Saving Accounts name URL
1 Elite saving account Click 
2 Premium saving account Click 
3 Advantage saving account Click 
4 Standerd saving account Click 
5 Sanchay saving account Click 
6 Special saving account Click 
7 GOS saving account Click 
8 TASC saving account Click 
9 BSBDA saving account Click 
10 BSBDA-small saving account Click 

Bandhan Bank में जीरो बैलेंस saving account कैसे खोले?

दोस्तों बंधन बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको बंधन बैंक वेबसाइट के सेविंग अकाउंट की पेज पर जाना होगा। आप Click Here पर क्लिक करके भी वहां जा सकते हैं। बंधन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के सेविंग अकाउंट के पेज पर पहुंचने के बाद आपको Others पर क्लिक करके BSBDA Small अकाउंट पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको इस अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी दी गई होंगी। उस पेज के सबसे नीचे आपको Apply Now का बटन दिखेगा। आपको उस बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा। 

आप को सबसे ऊपर अपना नाम लिखना है। इसके बाद अपनी ईमेल आईडी को लिखना है। अब मोबाइल नंबर को भरना है। इसके बाद सिटी को सेलेक्ट करना है। उसके नीचे वाले कॉलम में अपने पिन कोड को इंटर करना है और इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है।

  • अपना नाम इंटर करें। 
  • अपनी ईमेल आईडी को एंटर करें। 
  • अपने मोबाइल नंबर को इंटर करें। 
  • अपनी सिटी को सेलेक्ट करें। 
  • अपने पिन कोड को इंटर करें। 
  • सबमिट पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने एक मैसेज आ जाएगा कि बंधन बैंक के टीम ने आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया है। कुछ दिनों में बंधन बैंक का कर्मचारी आपको कॉल करेगा और आप से डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेगा। उस मैसेज में आपका रेफरेंस नंबर भी दिया गया होगा। आपको उस रेफरेंस नंबर को लिखकर रख लेना है। बैंक का कर्मचारी आपसे उस नंबर को भी पूछेगा और आप को वेरीफाई करेगा।

अंतिम शब्द :

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि बंधन बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट को कैसे खोलें?, Bandhan Bank में जीरो बैलेंस saving account कैसे खोले और इसके साथ ही हमने बंधन बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के फायदे, बंधन बैंक सेविंग अकाउंट के प्रकार, एवं आदि चीजों के बारे में भी जाना हैं तो दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपको इस पोस्ट में कहीं भी दिक्कत आई है तो आप नीचे कमेंट करके उससे पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment