Bank of Baroda Mobile Banking

Bank of Baroda mobile banking को कैसे Activate करें? – और इसके फायदे

हेलो दोस्तों कैसे हैं? आप लोग उम्मीद करता हूं कि अच्छे ही होंगे। हमारे इस ब्लॉक में आपका स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Bank of Baroda mobile banking को कैसे Activate करें? तो दोस्तों पूरी जानकी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ।

दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा एक अंतर्राष्ट्रीय बैंक है। इसकी ब्रांच भारत के बाहर भी मौजूद हैं तो इसलिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐप बनाया, जिसका नाम BOB World रखा, जिससे बैंक के ग्राहकों को ज्यादा तकलीफ ना उठानी पड़े।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसमें अनेक सुविधाएं दी हैं। इसके द्वारा आप घर बैठे ही पैसों का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं। इस ऐप को प्रयोग करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तो चलिए हम बैंक ऑफ बड़ौदा BOB World मे एकाउंट बनाना सीखते हैं।

Bank of Baroda mobile banking के लिए Documents 

  • Smartphone होना चाहिए
  • Internate connection होना चाहिए
  • बैंक ऑफ बड़ौदा मे account होना चाहिए
  • बैंक ऑफ बड़ौदा का ATM card होना चाहिए
  • आपका मोबाइल नंबर account से link होना चाहिए

Bank of Baroda mobile banking को कैसे Activate करें? 

बैंक ऑफ बड़ौदा एम कनेक्ट को यूज करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक से BOB World App को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।

  1. Android : click here

इंस्टॉल करने के बाद आपको BOB World को Open करना है। Open करने के बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिस पर Conform लिखा होगा। आपको Conform पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सेलेक्ट करना है और Ok पर क्लिक करना है।

bank of baroda m-connect me regester kaise kare

अब आपको यह ऐप एक SMS send करने को कहेगा। आपको उस SMS को Send करना है और Back कर लेना है। इसके बाद अब आपको आपका मोबाइल नंबर दिख रहा होगा। यदि नहीं दिख रहा तो आप इनपुट बॉक्स में अपना नंबर टाइप करें और Conform पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक मैसेज दिख रहा होगा कि Your mobile number is not regestered for mobile banking अब आपको Regester पर क्लिक करना है। अब आपको मैसेज दिखेगा की रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एटीएम कार्ड की आवश्यकता होगी। अब आपको Proceed पर क्लिक करना है।

bank of baroda m-connect me regester kaise kare

अब आपके Regestered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आपको इनपुट बॉक्स में भरना है और Conform पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया page आ जायेगा जिसमें आपको आपके एटीएम कार्ड की कुछ डिटेल भरनी है तो आप सारी डिटेल को भर लीजिए और लास्ट में 14 अंक का अकाउंट नंबर fill करना है और submit पर क्लिक करना है।

bank of baroda m-connect me regester kaise kare

अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिस पर लिखा होगा mobile banking regestered succesfully तो इसका मतलब है कि अब आप m-connect का use कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले आपको कुछ और भी काम करना है। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक m-pin आया होगा। आपको उसे याद कर लेना है।

bank of baroda m-connect me regester kaise kare

उसी पेज में नीचे आपको बताया गया होगा कि आपको अपनी application password create करनी होगी और m-pin को change करना होगा। अब आपको proceed पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन पासवर्ड बनाना है और आप 4 अंक का कोई भी अपना पासवर्ड डालकर कंफर्म पर क्लिक करेंगे।

इसे भी पढ़ें :-

Note : BOB World एप्लीकेशन पासवर्ड क्या है? : यह पासवर्ड तब काम करता है जब आप अपने app को खोलते हैं तब आपको यह पासवर्ड डालना होगा जिससे आपका BOB World app खुलेगा।

अब आपके सामने एक नया पेज जाएगा जिस पर आपको एक नया m-pin बनाने को कहेगा तो सबसे पहले आपको अपना Old m-pin डालना है जो कि आपको OTP के द्वारा आया था। इसके बाद आपको अपना नया m-pin डालना होगा और नीचे नए  m-pin को re-enter करें और Conform पर क्लिक करें।

  • Old m-pin enter करें
  • New m-pin enter करे
  • New m-pin re-enter करे
  • Conform पर click करे
bank of baroda m-connect me regester kaise kare

इसके बाद आपको एक pop-up मैसेज दिखेगा जिसमें लिखा होगा कि आपका m-pin बन गया है और आपने succesfully BOB World मे रजिस्टर कर लिया है और अब आप BOB World को प्रयोग कर सकते हैं।

अंतिम शब्द : आज आपने क्या सीखा?

हेलो दोस्तों उम्मीद है कि आप को Bank of Baroda mobile banking को कैसे Activate करें? इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी । यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपको कुछ नही समझ में आया तो नीचे कमेंट करें। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top