Bank of baroda net banking को कैसे Activate करे? – और इसके फायदे

हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि  Bank of baroda net banking को कैसे Activate करे? , Bank of Baroda net banking ko kaise activate kare ? दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि बैंक आफ बडौदा के नेट बैंकिंग को कैसे एक्टिव किया जाता है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से स्टेप बाय स्टेप पढ़िए और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Bank of baroda net banking


Bank of Baroda Net Banking कौन उपयोग कर सकता है ?

  1. जिसके पास बैंक ऑफ बड़ौदा मे एकाउंट हैं
  2. जिसके पास बैंक ऑफ बड़ौदा का ATM हैं
  3. जिसके पास regestered मोबाइल नंबर हैं
  4. जिसकी age 18+ है |

Bank of baroda net banking को कैसे Activate करे?

दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा के नेट बैंकिंग को दो तरीकों से Activate किया जा सकता है। और वो दोनो तरीको को नीचे बताया गया है आज जिस तरीके से चाहे उस तरीके से bank of baroda net banking को activate कर सकते है।

1) Offline
2 ) Online

Bank of baroda net banking को offline कैसे Activate करे?

1) ऑफलाइन : दोस्तों यदि आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की नेट बैंकिंग को ऑफलाइन एक्टिव करना है तो आपको अपने बैंक में जाकर नेट बैंकिंग का फॉर्म लेना होगा या फिर आप उस फॉर्म को किसी भी ऑनलाइन शॉप की दुकान पर जाकर ले सकते हैं। फॉर्म लेने के बाद आपको उस फार्म को भरकर अपने बैंक में जमा करना होगा। फॉर्म जमा करने के बाद।बैंक आपका नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर देगा और बैंक द्वारा कुछ दिन बाद आपको एक लेटर आएगा जिसमें आपका यूजर आईडी और पासवर्ड रहेगा। यदि आपका पासवर्ड उस लेटर में नहीं रहता है तो आप अपना पासवर्ड बैंक में जाकर ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –

Bank of baroda net banking को online कैसे Activate करे?

2) ऑनलाइन : जैसा कि हमने आपको पहले ही ऊपर बता दिया है कि आपको नेट बैंकिंग एक्टिव करने के लिए किन-किन सामग्री की आवश्यकता होगी तो यदि आपके पास ऊपर बताई गई। सभी वस्तुएं Available है तो आप बैंक आफ बडौदा मे ऑनलाइन नेट बैंकिंग अप्लाई कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के नेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप यहां पर Click करके जा सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा के होम पेज पर जाने के बाद आपको नीचे Retail user पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको Not regestered click here पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने एक कैप्चा भरने का पेज आएगा। आपको कैप्चा को भरकर validet पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आप से आपके डेबिट कार्ड/ATM CARD की सारी डिटेल्स पूछी जाएगी तो आपको सारी डिटेल्स भर देनी है और फिर कैप्चा को भरकर Next पर क्लिक करना होगा।

अब जो मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर है, उसमें एक ओटीपी आएगा जिसे आपको खाली बॉक्स में भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा |

अगले पेज में आपको आपकी सारी डिटेल देखने को मिल जाएगी। अब आपको Type of facility के ऊपर क्लिक कर कर Both view & Tnx Rights को सेलेक्ट करना है। अब आपको नीचे दी गई कुछ डिटेल को भरना होगा।

  1. अपनी USER ID डाले
  2. अपना signon password डाले
  3. signon पासवर्ड re-enter करे
  4. Transaction password डाले.
  5. transaction password re-enter करे.
  6. अब Next पर क्लिक करे
Bank of baroda net banking

नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपको कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा और अब आप नेट बैंकिंग यूज़ कर सकते हैं। मैसेज में दिए गए Click here पर क्लिक करें और लॉगइन होने के लिए अपनी user id और password enter करे और login हो जाएं
 
Note : बैंक ऑफ बड़ौदा की policy के अनुसार आप 24 hours के बाद ही login कर सकते हैं

अंतिम शब्द : Bank of Baroda net banking 

हेलो दोस्तों उम्मीद है कि आप को इस आर्टिकल को पढ़कर पूरी जानकारी हो गई होगी। की Bank of baroda net banking को कैसे Activate करे? , Bank of Baroda net banking ko kaise activate kare ?  आपसे निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी शेयर करें, जिससे लोगों को इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी हो सके।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment