Bank of baroda में Online saving account कैसे खोलें? – 5 मिनट में खोलें

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग हमारे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बैंक आफ बडौदा में अकाउंट कैसे खोलते हैं? दोस्तों यदि आपको अच्छी तरह से सीखना है कि baroda में saving account कैसे खोलें? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Bank of baroda saving account opening
दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा एक बहुत ही प्रसिद्ध बैंक है और यह अपने ग्राहकों को बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान करता है। आज की इस पोस्ट में मैं आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस का अकाउंट खोलना सिखाऊंगा। दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Bank of baroda में saving account  के लिए आवश्यक documents

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर 
  4. पासपोर्ट साइज फोटो।

baroda में Online saving account कैसे खोलें? 

दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप click here पर क्लिक करके वहां जा सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपके सामने नीचे की तरफ कुछ Options दिखेंगे जिसमें से एक saving account का Option होगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।
bank of baroda me account kaise khole
Saving account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। आपको उस पेज को नीचे की तरफ खिसकाना है तब आपको नीचे baroda advantage saving account दिखेगा। आपको apply now हो पर क्लिक करना है।
bank of baroda me account kaise khole
Apply now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जो कि एक फॉर्म वाला पेज होगा। उस फार्म में आपसे आपकी कुछ डिटेल पूछी गई होंगी। आपको सारी डिटेल को भरकर वेरिफिकेशन कोड को भरना है और उसके बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करना होगा।

Bank of Baroda me online saving account kaise khole? –

  1. अपना नाम enter करें।
  2. अपना E-mail enter करें।
  3. मोबाइल नंबर enter करे
  4. अपनी state select करें
  5. अपनी city select करें
  6. अपनी ब्रांच को select करे
  7. वेरिफिकेशन कोड को इंटर करें
  8. चेक बॉक्स को cheque करें
  9. Submit पर click करे

bank of baroda me account kaise khole
दोस्तों अब आपने अपने ऑनलाइन कार्य को पूरा कर लिया है। आपके पास  2-3  दिन के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा से एक फोन आएगा जिसमें आपकी सारी डिटेल को कंफर्म किया जाएगा। और आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में बुलाया जायेगा तब आपको अपनी सभी documents( आधार कार्ड,पैन कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो आदि|) को लेकर के बड़ौदा के brach पर चले जाना है और अपनी सारी डिटेल को वहां पर सबमिट कर देना है। तब आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
इसे भी पढ़े – 

अंतिम शब्द :

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट कैसे खोलें। उम्मीद है कि आप यह जान गए होंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट कैसे खोलते हैं। यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके कि बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट कैसे खोलते हैं धन्यवाद?

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment