DPT Full Form in hindi | डी पी टी का फुल फॉर्म क्या होता है?

हैलो मित्रों कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूं की सभी अच्छे होंगे तो मित्रों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की DPT क्या होता है? , डीपीटी का फुल फॉर्म क्या होता है? , DPT Full Form in hindi , DPT meaning in hindi , DPT का मतलब क्या होता है? एवम हम डीपीटी के बारे में और भी जानेंगे।

DPT Full Form in hindi | DPT का फुल फॉर्म क्या होता है

DPT का Full Form Diphtheria Pertussis  Tetanus होता है और हिंदी में डीपीटी का फुल फार्म डिप्थीरिया पर्टुसिस टेटनस होता है यह एक टीका होता है जिसको भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया है इस टीके को लगाने से Diphtheria और Pertussis एवम Tetanus जैसे होने वाले रोग से बचा जा सकता है।

DPT Full Form in hindi :- डिप्थीरिया पर्टुसिस टेटनस

हिंदी में डीपीटी का फुल फॉर्म डिप्थीरिया पर्टुसिस टेटनस होता है।


DPT Full Form in English :- Diphtheria  Pertussis Tetanus

English में DPT का Full Form Diphtheria  Pertussis Tetanus होता है।

DPT क्या होता है? | DPT का मतलब क्या होता है?

DPT एक वैक्सीन का नाम है जिसको भारत सरकार के द्वारा लोगो को लगाने के लिए जारी किया गया है इस वैक्सीन को एक टीके के रूप में लगाया जाता है इस टीके को लगवाने से आपके शरीर में डिप्थीरिया , पर्टुसिस , टेटनस जैसे होने वाले रोगो से बचा जा सकता है यह vacine डिप्थीरिया , पर्टुसिस , टेटनस जैसे रोग को आपके शरीर में नही होने देता है और इन रोगों से आपके शरीर की रक्षा करता है।

इसे भी पढ़े :- 

Diphtheria

डिप्थीरिया एक ऐसी बीमारी है जिसके होने पर आपको सांस लेने में तकलीफ होने लगेगी और इस बीमारी की वजह से दिल की विफलता भी हो जाती है ।

Pertussis

Pertussis एक ऐसी बीमारी है जिसमे आपको बहुत ही गहरी खासी होने लगती है जिसे काली खासी कहते है। यह बीमारी खासी को इतना बढ़ा देती है की सांस लेने में तकलीफ होने लगती है , सही से खाना नही खा पाएंगे , दौरे पड़ने लगते है , और मृत्यु भी हो जाती है।

Tetanus

टेटनस एक गंभीर बीमारी है जो मांसपेशियों के दर्दनाक कसने का कारण बनती है, आमतौर पर पूरे शरीर में यह जबड़े के “लॉकिंग” को जन्म दे सकता है, इसलिए व्यक्ति अपना मुंह नहीं खोल सकता है या निगल नहीं सकता है. टेटनस लगभग 1 से 10 मामलों में मौत की ओर जाता है।

निष्कर्ष : DPT Full Form in hindi

आज के इस लेख में हमने आपको बताया की DPT क्या होता है , DPT का फुल फॉर्म क्या होता है , DPT Full Form in hindi एवम हमने डीपीटी के बारे में और भी जाना तो यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment