Dream11 Se Paise Kaise Kamaye? [ रोज कमाएं ₹500 से ₹5000 ]

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye? तो यदि आप भी Dream 11 से पैसे जिताना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े। ताकि आपको Dream 11 से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी हो सके।

आज के समय में Cricket के इतना प्रसिद्ध होने की वजह से Fantacy Apps भी बहुत प्रसिद्ध हो गई है और लोग इन Apps पर Fantacy Game खेलकर पैसे भी कमा रहे है। इन Fantacy Apps में No.1 पर Dream 11 है। और बहुत लोगो ने Dream 11 से बहुत सारे पैसे भी जीते है ।

Dream11 App से पैसे कमाने के लिए आपको Dream11 App पर अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर dream 11 ऐप पर अपनी टीम को बनाना होगा। यदि आपकी टीम अन्य लोगों की टीम से अच्छी खेलती है तो आप ढेर सारे पैसे जी सकते हैं।

Dream11 App क्या है? और कैसे Use करें?

Dream11app की शुरुआत सन 2008 में हुई थी और तब से अब तक यह काफी प्रचलित हो गया है। इस कंपनी के मालिक का नाम हर्ष जैन और भावित सेठ है। यह ऐप आपको Android और IOS दोनों के लिए मिल जाएगा और आप चाहे तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही गेम खेल सकते हैं।

आपने कही न कही किसी को यह कहते जरूर सुना होगा की किसी ने dream 11 se कई लाखो रुपए जीत लिए है तो आपने भी कभी न कभी यह सोचा जरूर होगा की Dream11 se paise kaise kamaye? तो चलिए आज हम आपको Dream 11 App के बारे में पूरी जानकी देंगे हम आपको बता दे की dream11 एक Fantasy Sports app है जिसमें आप अपनी टीम बनाकर dream11 पर चल रहे Contest को ज्वाइन कर सकते हैं और यदि आपकी टीम उस Contest में जुड़े लोगों की टीम से जितनी अच्छी रैंक लाएगी। तब आप उतने ही अच्छे पैसे जीत पाएंगे।

Dream1 App को Download कैसे करें?

dream11 App को Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी आप Dream 11 App को Download कर पाएंगे।

आप नीचे दिए गए link पर क्लिक करके Dream 11 App को Download कर सकते है। या फिर आप Play Store या फिर App Store पर जाकर वहां से इस app को Download कर सकते है। नीचे हमने Android और IOS दोनो प्रकार के user’s के लिए link दिया हुआ है आप उस लिंक पर क्लिक करे आप Play Store या App Store पर चले जायेंगे ।

अब आपको एक Install का Button दिखेगा आपको उस button पर क्लिक करना है जिससे Dream 11 App आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही समय में Download हो जाएगा।

Download Dream11 ( Android ) – Click Here

Download Dream11 ( IOS ) – Click Here

Invite code – DHIRAJ1207AB

Dream11 App पर अपना Account कैसे बनाएं?

ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद आपको Dream 11 App को open करना है। अब आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जिसमे सबसे नीचे बायीं ओर Enter Code लिखा हुआ होगा । अब आपको नीचे बायीं ओर enter code पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा।

जिसमे आपको Invite Code को डालने का बॉक्स होगा और अपना मोबाइल नंबर डालने का बॉक्स होगा आपको Invite Box में  ऊपर दिए गए invite code को डालना है इसके बाद आपको मोबाइल नंबर  को भरकर नीचे Regester के बटन पर क्लिक करना है।

Dream11 App par account kaise banaye

अब आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपको एक OTP को Enter करने के लिए एक बॉक्स बना होगा अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसको आपको उस बॉक्स में भरकर Submit पर क्लिक कर देना है।

Follow this –

  • Invite Code enter करें।
  • Mobile no enter करें।
  • Email ID enter करें।
  • Password enter करें।
  • Regester पर क्लिक करें।

Note : यदि आप Invite code पर क्लिक ना करके सीधे रजिस्टर पर क्लिक करके रजिस्टर करते हैं और Invite code से रजिस्टर नहीं करते हैं तो आपको ₹ 200 बोनस के नहीं मिलेंगे।

Dream11 App पर अपनी Team कैसे बनाएं?

Dream 11 App पर team बनाने के लिए सबसे पहले आपको नीचे बने create team के button पर क्लिक करना होगा तो आप सबसे पहले create team के button पर क्लिक कीजिए। अब आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे कई सारे खिलाड़ी के नाम लिखे होंगे जो की उस match में खेल रहे होंगे।

ऊपर की तरफ आपको चार menu दिखेंगे जिसमे पहला menu Wicket Keeper का होता है और दूसरा menu Batsman का होता है और तीसरा menu Allrounder का होता है और चौथा menu Bowlers का होता है ( यहां पर मैं cricket की बात कर रहा हूं। ) इन चारो menu में से आपको सभी menu में से खिलाड़ियों को सेलेक्ट करना होता है।

आपको अपनी team में कुल 11 खिलाड़ियों को रखना है जिसके लिए आपको 11 खिलाड़ी को सेलेक्ट करना पड़ेगा खिलाड़ी को सेलेक्ट करने के लिए आपको खिलाड़ी के पॉइंट्स के ऊपर tap करना है और वह खिलाड़ी आपकी टीम में सेलेक्ट हो जाएगा इसी तरह आपको 11 खिलाड़ी को सेलेक्ट करना है और next के button पर क्लिक कर देना है।

Dream11 par team kaise banaye

अब आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपके सभी 11 खिलाड़ी दिख रहे होंगे आपको इन 11 खिलाड़ी में से एक को Caption और एक खिलाड़ी को Voice Caption करना होगा जिसके लिए उन खिलाड़ियों के सामने एक C और एक VC का button दिया गया होता है आपको जिस खिलाड़ी को Caption करना है उस खिलाड़ी के सामने बने C के button पर क्लिक कीजिए और Voice Caption के लिए VC के Button पर क्लिक कीजिए।

अब आपने सब कुछ कर लिया है अब आपको नीचे एक Create Team का button दिख रहा होगा आपको उस button पर क्लिक करना है और अब आपकी team बनकर तैयार हो चुकी है team को देखने के लिए Team वाले tab पर क्लिक करे आपको अपनी team दिख जायेगी। अब आप इस team के द्वारा कोई भी contest join कर सकते है।

हम आपको बता दे की किसी भी contest को join करने के लिए आपके Dream 11 Wallet में उतने रुपयों का होना आवश्यक होता है जितने रुपयों का वह contest है तो चलिए हम आपको बताते है की Dream 11 Wallet में पैसे कैसे Add करें?

Dream11 App Wallet में पैसे कैसे Add करें?

Dream 11 Wallet में पैसे Add करने के लिए आपको कई तरह के ऑप्शन मिल जाते है जैसे Debit Card , Credit Card , Net Banking , UPI आदि। पैसे Add करने के लिए सबसे पहले Home screen पर आ जाना है और अब आपको ऊपर बने wallet के icon पर क्लिक करना है। आपके सामने एक pop-up window आएगा आपको उसमे एक Add Cash का button दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको एक input box मिलेगा जिसमे आपको कितने रुपए add करने है आपको यह लिखना होगा आपको जितने रुपए add करने है उतना आपको उस box में लिख लेना है और नीचे Add Cash के button पर क्लिक कर देना होगा।

अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको कई payment option दिए गए होंगे आपको जिस भी payment option के द्वारा payment करना है आपको उसे select करके payment कर देना है payment successful होने के बाद आपके wallet में उतने रूपये add हो जाएंगे।

Follow This :

  • Wallet icon पर क्लिक करें ।
  • Add Cash पर क्लिक करें ।
  • Amount Enter करें ।
  • Add Cash पर क्लिक करें ।
  • Payment Method को चुने ।
  • Payment Complete करे ।

Dream11  se Paise Kaise Kamaye?

यदि आप भी जानना चाहते है की Dream 11 se paise kaise kamaye? तो मैं आपको बता दूं कि Dream 11 App से पैसे कमाने के कई तरीके है जो की इस पोस्ट में बताए गए है यदि आप सच में Dream 11 App से पैसे कमाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आप यह जान सके की आप कौन कौन तरीको से dream 11 App से पैसे कमा सकते है। तो चलिए हम आपको बताते है की Dream 11 App से पैसे कैसे कमाएं?

Dream11 App में Refer & Earn के द्वारा पैसे कैसे कमाएं?

Refer & Earn के द्वारा Dream 11 App से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ steps को अच्छी तरह से फॉलो करना होगा तभी आप यह जान पाएंगे की Refer & Earn के द्वारा Dream11 se paise kaise kamaye ?

Dream11 refer & earn se paise kaise kamaye

1 – Refer & Earn के द्वारा dream 11 App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपने Dream 11 App को खोले।

2 – App open होने के बाद सबसे ऊपर बाईं ओर बनी हुई आपनी फोटो पर क्लिक करे।

3 – फोटो पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा अब पेज को थोड़ा नीचे scroll करे और Refer & Earn पर क्लिक करे।

4 – Refer & Earn पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे नीचे एक शेयर का button होगा आपको उसपर क्लिक करना है।

5 – अब आपका whatsapp open हो जाएगा आपको WhatsApp में अपने कई दोस्तों में इस App को शेयर करना है।

6 – आपके दोस्त के द्वारा इस App को Download करके regester करने पर आपको पैसे मिलेंगे।

Fantacy Game में Contest Join करके पैसे कैसे कमाएं?

Fantacy Game में Contest Join करके Dream 11 App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Team बनानी होगी और फिर आपको किसी भी contest में join होना होगा और आप उस contest को जीतकर पैसे कमा सकते है। नीचे कुछ steps बताए गए है जिसको फॉलो करके आप Dream 11 में Contest Join करके पैसे कमा सकते है आप उन steps को फॉलो करें ।

Dream11 me contest join karake paise kaise kamaye

1 – सबसे पहले Dream 11 App को खोले और उपर के tab में से किसी एक Game को select करें।

2 – अब आपके सामने उस खेल से संबंधित जितने भी match खेले जाने है वो सभी आ जाएंगे।

3 – आपको जिस match में Contest Join करके पैसे कमाना है आप उस mach पर क्लिक करें ।

4 – अब आप create Team के button पर क्लिक करके अपनी एक team बना लीजिए ।

5 – अब आपको जितने रुपए वाले contest को join करना है आप उस contest को join कर लीजिए ।

अब उस मैच के समाप्त होने के बाद आपकी के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अनुसार आपके team के कुछ points होंगे अब आपके द्वारा join किए गए contest में जितने भी अन्य लोग होंगे उनके भी team के कुछ points मिले होंगे तो यदि आपकी team के points अगले बंदे की team के points से ज्यादा होंगे तो आप उस contest के Price Pool को जीत जाएंगे और वह पैसे आपके wallet में आ जायेंगे।

Dream11 App में KYC को कैसे Complete करें ?

Dream 11 App में से पैसे transfer करने के लिए आपको Dream 11 में अपने अकाउंट की KYC को पूरा करना होगा तभी आप Dream 11 App में से अपने पैसे को Transfer कर सकते है। Dream 11 में KYC को पूरा करने के लिए आपके पास कुछ Documents का होना आवश्यक है जो की नीचे दिए गए है।

KYC Documents :

  • ‌E-mail I’D
  • ‌Pan Card
  • ‌Mobile number
  • ‌Bank Passbook

Dream 11 App में KYC को पूरा करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करना होगा तभी आप यह जान पाएंगे की Dream 11 App में KYC कैसे करें?

1 – Dream 11 App में KYC को Complete करने के लिए आपको सबसे पहले Dream 11 App को ओपन कर लेना है

2 – अब आपको ऊपर की तरफ बाईं ओर अपने फोटो के ऊपर क्लिक करना है। Verify to Withdraw के ऊपर क्लिक करना है।

3 – आपको सबसे पहले mobile number को verify करना होगा । इसके लिए आपको mobile number enter करके OTP को भरकर saubmit कर देना है।

4 – अब नीचे आपको Email का ऑप्शन होगा आपको Email enter करके Email पर भेजी गई OTP को डालकर submit कर देना है।

5 – अब नीचे आपको PAN का ऑप्शन दिखेगा आपको उसे ओपन करना है सबसे ऊपर आपको अपना नाम डालना है फिर अपना PAN number डालना है और फिर आपको अपना DOB डालना है और फिर अपने PAN का फोटो upload करके Submit कर देना है।

  • ‌अपना Name Enter करें।
  • ‌PAN Number Enter करें।
  • ‌अपना Date of Birth Enter करें।
  • ‌PAN Card का फोटो Upload करें।
  • ‌Submit के Button पर क्लिक करें।

6 – अब नीचे आपको अपने बैंक को Verify करना होगा सबसे ऊपर अपना Account Number डाले उसके नीचे IFSC Code डाले अब उसके नीचे Bank का नाम डाले अब उसके नीचे Branch Name डाले और सबसे नीचे अपना State डाले और passbook का फोटो Upload करें और नीचे Submit के Button पर क्लिक करें।

  • ‌Account Number Enter करें।
  • ‌IFSC Code Enter करें।
  • ‌Bank का Name Enter करें।
  • ‌Branch Name Enter करें।
  • ‌State का Name Enter करें।
  • ‌Passbook Photo upload करें।

अब आपने Dream 11 KYC को पूरा कर लिया है आपकी सभी details को Check करने के बाद Dream 11 की Team आपके KYC को अगले 24 घंटे के अंदर Approve कर देगी इसके बाद आप अपने Dream 11 App में से पैसे को अपने Account में Transfer कर पाएंगे।

Dream11 App में से पैसे Withdraw कैसे करें ?

यदि आपने Dream 11 App से पैसे जीत लिए है और अब आप उन पैसे को अपने बैंक में Transfer करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करे तभी आप यह जान पाएंगे की Dream 11 App से पैसे Bank में Transfer कैसे करें?

1 – Dream 11 App से पैसे Transfer करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Dream 11 App को open करना होगा।

2 – अब आपको ऊपर बाईं ओर बने हुए अपनी फोटो के ऊपर क्लिक करना होगा और My Balance के ऊपर क्लिक करना होगा।

3 – अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा उस पेज में आपको एक Withdraw Instantly का Button दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना होगा।

4 – Withdraw Instantly के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने पैसे को withdraw करने का पेज आ जायेगा ।

5 – आपको जितने भी रुपए transfer करने है उतना input box में enter करें और withdraw के button पर क्लिक करे।

आपने जितने पैसे transfer किए है यदि उतने पैसे आपके winnigs में है तो आपके पैसे कुछ ही मिनटों में आपके उस बैंक अकाउंट में पहुंच जाएंगे जिस बैंक अकाउंट को आपने Dream 11 App से लिंक किया हुआ था। यदि आपने कोई भी अकाउंट अभी तक नही लिंक किया हुआ है ।

Dream 11 Fantacy Point System

दोस्तों यदि आप dream11 में पैसे लगाकर खेलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि dream11 में पॉइंट कैसे मिलते हैं तभी आप अच्छे से खेल पाएंगे।

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि dream11 में आपको 4 तरह से पॉइंट मिलते हैं।

  • बैटिंग पॉइंट
  • बोलिंग प्वाइंट्स
  • फील्डिंग प्वाइंट्स
  • Other प्वाइंट्स

Batting points

Run
+1
Boundary Bonus
+1
Six Bonus
+2
30 run Bonus
+4
Half-century Bonus
+8
Century Bonus
16
Dismissal for a duckBatsman, Wicket-Keeper & All-Rounder
-2

Bowling points

WicketExcluding Run Out
+25
Bonus (LBW / Bowled)
+8
3 wicket haul
+4
4 wicket haul
+8
5 wicket haul
+16
Maiden Over
+12

Fielding points

Catch
+8
3 Catch Bonus
+4
Stumping
+12
Run out (Direct hit)
+12
Run out (Not a direct hit)
+6

Other points

Captain
2x
Vice-Captain
1.5x
In announced lineups
+4

Economy rate points

Below 5 runs per over
+6
Between 5-5.99 runs per over
+4
Between 6-7 runs per over
+2
Between 10-11 runs per over
-2
Between 11.01-12 runs per over
-4

Strike rate points

Above 12 runs per over
-6
Above 170 runs per 100 balls
+6
Between 150.01-170 runs per 100 balls
+4
Between 130-150 runs per 100 balls
+2
Between 60-70 runs per 100 balls
-2
Between 50-59.99 runs per 100 balls
-4
Below 50 runs per 100 balls
-6

निष्कर्ष : Dream11 se paise kaise kamaye?

यदि आपको हमारे द्वारा Dream 11 के बारे में दी गई जानकारी “Dream11 se paise kaise kamaye?” अच्छी लगी है तो आप इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके ।

यदि आप Dream 11 से संबंधित जिस जानकारी के बारे में खोज रहे थे यदि वह आपको मिल गई है तो आप हमे नीचे कमेंट करके उसके बारे में जरूर बताएं और यदि आप जिस जानकारी को खोज रहे थे वह अभी तक आपको नही मिली है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम उस जानकारी को जल्द से जल्द इस लेख में अपडेट कर सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top