EDC full Form in hindi | ई डी सी का फुल फॉर्म क्या होता है?

हेलो मित्रों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करता हूं कि सब अच्छे होंगे तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि edc का फुल फॉर्म क्या होता है?, edc क्या है? , edc Full Form in hindi एवं हम edc से संबंधित और भी जानेंगे।

EDC Full Form in hindi | EDC का फुल फॉर्म क्या होता है? 

EDC का फुल फॉर्म electronic Data Capture होता है और हिंदी में EDC का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर होता है। EDC computer में काम करने की एक मशीन होती है जिसका मतलब electronic Data को एकट्ठा करना होता है

EDC का प्रयोग ज्यादतर मेडिकल के field में किया जाता है । इसका उपयोग क्लिनिक में दवाइयों की Data को एकट्ठा करने में किया जाता है ।

EDC full Form in hindi : इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर

हिंदी में EDC का full Form इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर होता है

EDC Full Form in english | Full Form of EDC

हमारी इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के बाद आपको यह जरूर पता लग गया होगा कि हिंदी में EDC का फुल फॉर्म क्या होता है? परंतु क्या आपको पता है कि english में EDC का फुल फॉर्म क्या होता है? यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।

EDC full Form in English : Electronic Data capture

English में EDC का full Form Electronic Data capture होता है

निष्कर्ष : आज हमने क्या सिखा

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है कि EDC क्या होता है?, EDC का फुल फॉर्म क्या होता है? उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

यदि आपको इस पोस्ट “EDC full form in hindi” को पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके हमें वह जरूर बताएं। हम आपकी समस्या का हल जरूर बतायेंगे

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment