Facebook Comment को Off कैसे करें? [ सिर्फ 2 मिनट में Comments बंद करें ]

जब आपके पास Facebook पर ज्यादा फैंस होते है तो उनमें से कुछ आपके हेटर्स भी होते है जो की आपको पसंद नही करते है तो ऐसे में जब भी आप कुछ पोस्ट करते है

तब जो आपको पसंद नही करते है वो आपके पोस्ट के कमेंट में बहुत ही गंदी गंदी गालियां लिखते है और बहुत गलत लिखते है।

तो ऐसे में आपके पास उनसे बचाने का एक ही रास्ता होता है की आप फेसबुक कमेंट को बंद कर दे ताकि कोई भी कॉमेंट ना कर पाए।

और यदि आप भी इसी समस्या से परेशान है और आप जानना चाहते है की फेसबुक कमेंट को कैसे बंद करें? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े तभी आपको पूरी जानकारी हो पाएगी।

फेसबुक कमेंट्स को बंद करने का तरीका –

दोस्तों यदि आप अपने फेसबुक पोस्ट के कमेंट्स को बंद करना चाहते है तो मैं आपको बता दी की यह बहुत ही आसान है।

बस आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और आप अपने फेसबुक पोस्ट के कमेंट्स को off कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते है।

Facebook Comment को बंद कैसे करें?

Step : 1 : पहले आपको अपने फोन में facebook app को ओपन कर लेना है और अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन हो जाना है।

Step : 2 : अब आपको ऊपर दाई ओर तीन लाइन पर क्लिक करना है और Setting and Privacy पर क्लिक करके Setting पर क्लिक करना है।

Step : 3 : अब आपको पेज को नीचे करना है और Audiance and Visibility के टैब में  Followers and Public Content पर क्लिक करना है।

नोट : अब आपके सामने एक नया ऐप आयेगा जिसमे आप अपने Facebook post के comment को कौन देखेगा या कौन नहीं देखेगा आप यह set कर सकते है और आप चाहे तो comment को सबके लिए ही बंद कर सकते है।

Step : 4 : अब आपको कमेंट्स public पर सेलेक्ट होगा आपको उसे Public से हटाकर Friends पर select कर देना है ।

इसे भी पढ़ें :-

यह करने से आपके जितने friends होंगे वहीं आपके पोस्ट पर comments कर पाएंगे और कोई दूसरा कॉमेंट नही कर पायेगा ।

सेटिंग को change करने के बाद वह अपने आप ही save हो जाएगा और इस तरह से आपने फेसबुक कमेंट्स को बंद कर लिया है।

निष्कर्ष : आज अपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको facebook comment को बंद कराना सिखाया और बताया की फेसबुक कमेंट को कैसे बंद करें?

तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

Leave a Comment