Change Facebook Mobile number | Facebook Mobile Number कैसे change करें?

हैलो मित्रों कैसे है आप सभी उम्मीद है की सभी अच्छे होंगे तो मित्रों आज के इस लेख में हम आपको फेसबुक से संबंधित जानकारी देंगे की Facebook Mobile Number Kaise Change kare? , Facebook पर अपना Mobile Number कैसे change करें? , Facebook पर अपना mobile number कैसे बदले एवम हम आपको इस लेख में फेसबुक से संबंधित अन्य जानकारी भी देंगे।

Facebook Mobile number kaise change kare

Facebook एक social media hub है जिसपर करोड़ों लोग है और रोजाना कई users नया अकाउंट बनाते है है और कई user कुछ परेसानियों की वजह से अपना अकाउंट डिलीट कर देते है तो जब आप फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाते है तब आपने dekha hoga ki uas समय आपसे आपका mobile number मांगा जाता है।

इसे भी पढ़े –

जब आप अपना मोबाइल नंबर डालते है तब आपका अकाउंट बनाता है और जब आपका अकाउंट बन जाता है तो जब भी आपको कभी भी अपने अकाउंट मे लोगों करना होता है तो आप अपना mobile number और पासवर्ड डालते है और आपके नंबर पर OTP आता है और तब आप OTP डालकर Login कर लेते है।

पर कई लोगो के साथ ऐसा होता है की उनका mobile number गुम हो जात है तो ऐसे में वो सोचते है की Facebook par Mobile Number Kaise Change kare? और यदि आपका भी mobile number गुम हो गया है और आप भी अपना मोबाइल नंबर change करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Facebook Mobile Number कैसे change करें?

Facebook Mobile Number को Change करना बहुत ही आसान है आप इसे कुछ स्टेप्स को फॉलो करके facebook mobile number को change कर सकते है यदि आप भी अपना mobile number change करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फ्लो करे।

सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक को ओपन करना है और फिर अपने अकाउंट में लोगों हो जाना है लोगों होने के बाद ऊपर दाई ओर तीन लाइन पर क्लिक करना है और अपने प्रोफाइल को ओपन कर लेना है और Edit के बटन पर क्लिक करना है।

Edit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपको कुछ जानकारियों को edit करने के लिए दिया होगा आपको पेज को सबसे नीचे करना है और सबसे नीचे Edit Your About Info पर क्लिक करना है।

Edit Your About Info पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आगे आएगा जिसमे आप अपनी सारी जानकारियों को edit कर पाएंगे आपको पेज को नीचे करना है और Contact Info के tab में Edit के बटन पर क्लिक करना है।

Edit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमे सबसे ऊपर आपक current mobile number नंबर दिख रहा होगा और उसके नीचे add another phone लिखा होगा आपको उसपर क्लिक करना है।

Add another phone पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपसे आपका नया नंबर enter करने को कहा जाएगा आपको उस बॉक्स में नए नंबर को इंटर करना है और save के button पर क्लिक कर देना है।

Save पर क्लिक करने के बाद आपके नए नंबर पर एक OTP जाएगा आपको उस OTP को verify करना है और verify के बटन पर क्लिक करना है और आपका otp verify हो जाएगा और आपका नंबर change हो जाएगा। और इस तरह से आपने यह जाना लिया है की फोन से अपने Facebook Mobile Number kaise Change kare?

निष्कर्ष : Facebook Mobile Number Kaise Change kare?

आज के इस लेख में हमने आपको फेसबुक से संबंधित जानकारी दी है की आप facebook mobile number kaise change kare? तो यदि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई है तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment