Facebook Profile Lock कैसे करें? | How to lock Facebook profile

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी मैं धीरज स्वागत करता हूं आपका हमारे आज के इस पोस्ट में, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Facebook profile locking क्या है?, Facebook profile lock कैसे करें?, Facebook profile अनलॉक कैसे करें? एवं और भी जानेंगे तो दोस्तों यदि आप फेसबुक प्रोफाइल लॉकिंग के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Facebook profile lock kaise kare

Facebook profile lock करना क्या है?

दोस्तों आप भी जानते हैं कि आज के समय में सोशल मीडिया का रोल बहुत ही ज्यादा हो गया है और आज के समय में सभी के पास एक फेसबुक अकाउंट तो जरूर होगा और आप अपनी हर एक्टिविटी को फेसबुक पर हमेशा पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन फेसबुक पर यह सब सुरक्षित नहीं है।

इसका मतलब है कि आप की फोटो , वीडियो को कोई भी कभी भी देख सकता है और उसका दुरुपयोग कर सकता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने एक नया फीचर लॉन्च किया, जिसका नाम profile locking है जिसकी मदद से आप अपनी प्रोफाइल को lock कर सकते हैं।

इसका मतलब है कि आप अपनी प्रोफाइल को दूसरों की नजरों से छुपा कर रख सकते हैं और यदि आप भी अपनी प्रोफाइल को लॉक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें तो चलिए हम जानते हैं कि Facebook profile lock कैसे करें? 

Facebook Profile Lock करने के फायदे –

  • प्रोफाइल लॉक करने के बाद आपकी प्रोफाइल को कोई भी देख नहीं पायेगा।
  • प्रोफाइल लॉक करने के बाद आपकी पोस्ट को कोई भी देख नहीं पायेगा।
  • प्रोफाइल लॉक करने के बाद कोई भी आपकी फोटो को डाउनलोड नहीं कर पाएगा।
  • प्रोफाइल लॉक करने के बाद आपकी कितने मित्र है, यह भी कोई नहीं देख पाएगा।
  • प्रोफाइल लॉक करने के बाद कोई भी आपके अबाउट की जानकारी को नहीं पढ़ पाएगा।

Facebook profile को lock कैसे करें?

दोस्तों फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने के लिए आपके फोन में फेसबुक ऐप का इंस्टॉल होना जरूरी है। यदि आपके फोन में फेसबुक ऐप इंस्टॉल नहीं है तो आप उसे इंस्टॉल कर लीजिए और नीचे दिए गए steps को फॉलो करें।

Step-1- फेसबुक ऐप को ओपन करें और दाएं और ऊपर की तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें।

Step-2- अब पेज को थोड़ा नीचे करें और setting and privacy पर क्लिक करके setting पर क्लिक करें।

Step-3- setting पर क्लिक करने के बाद पेज को थोड़ा नीचे करें और privacy section के अंदर profile locking पर क्लिक करें।

Step-4- अब आपके सामने प्रोफाइल लॉकिंग का पेज आ जाएगा। अब नीचे दिख रहे lock your profile के बटन पर क्लिक करें।

Step-5- अब आपके सामने मैसेज आ जाएगा कि आपका प्रोफाइल लॉक हो गया है और अब आप ok पर क्लिक करें।

Facebook profile को unlock कैसे करें?

दोस्तों यदि आपने अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर रखा था और अब आप अपनी प्रोफाइल को अनलॉक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि फेसबुक प्रोफाइल अनलॉक कैसे करें? 

Step-1- फेसबुक ऐप को ओपन करें और दाएं और ऊपर की तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें।

Step-2- अब पेज को थोड़ा नीचे करें और setting and privacy पर क्लिक करके setting पर क्लिक करें।

Step-3- setting पर क्लिक करने के बाद पेज को थोड़ा नीचे करें और privacy section के अंदर profile locking पर क्लिक करें।

Step-4- अब आपके सामने Profile unlocking का पेज आ जाएगा। अब आप को दिख रहा होगा कि आपकी प्रोफाइल इस समय लॉक है

Step-5- अब आपको नीचे एक खुला हुआ ताला दिख रहा होगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

Step-6- अब आपके सामने मैसेज आ जाएगा कि अब आपकी फेसबुक प्रोफाइल अनलॉक हो गई है।

Facebook profile lock कैसे करे? : Conclution

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि Facebook profile locking क्या है? , Facebook Profile lock कैसे करें? एवं और भी जाना तो दोस्तों यदि आपको आज का हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

यदि आपको आज के हमारे यह पोस्ट “Facebook profile lock कैसे करें?” को पढ़ने में कोई भी समस्याएं हैं या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम उसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद!

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment