Groww App Se Paise Kaise Kamaye

Groww App Se Paise Kaise Kamaye ? [ ₹300 से ₹3000 रोज कमाएं ]

आज के इस लेख में हम आपको “Groww App se paise kaise kamaye?” इसके के बारे में जानकारी देंगे और हम आपको Groww एप से पैसे कमाने के पूरे तरीके को अच्छी तरह से बताएंगे।

तो यदि आप भी पैसे कमाने का सोच रहे है और आप यह जानना चाहते है कि groww App से पैसे कैसे कमाएं ? तो आप इस लेख को पूरी तरह से पढ़िए ताकि आपको यह अच्छी तरह से पता चल सके कि Groww App se paise kaise kamaye?

Groww App क्या है?

Groww app से पैसे कमाने से पहले आपको यह जानना होगा कि आखिर में यह groww ऐप क्या है ? तो यदि आपको इस ऐप के बारे में नहीं पता है तो मै आपको बता दूं कि Groww App एक Online Stock Trading App है ।

Groww App कि मदद से आप Stock Market में पैसे लगा सकते है यह App आपको स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने कि सुविधा प्रदान करता है इस ऐप की मदद से आप चाहे तो स्टॉक मार्केट में पैसे लगा सकते है।

यदि आप स्टॉक मार्केट में रुचि रखते है तो आप इस ऐप की मदद से अपने पैसे से स्टॉक खरीदकर अच्छे पैसे कमा सकते है ले यदि आप स्टॉक मार्केट में पैसे नहीं लगाना चाहते है तब भी आप इस ऐप से पैसे कमा सकते है वो भी बिना एक भी रुपया खर्च किए ।

Groww App को डाउनलोड कैसे करें?

Groww app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस आप को play Store या फिर App Store से डाउनलोड कर लेना है यदि आप नीचे दिए गए लिंक से groww app को डाउनलोड करते है तो आपको रजिस्ट्रेशन के बाद इंस्टैंट ₹100 मिलेंगे।

Groww App में Regestration कैसे करें ?

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस App में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। और उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जो कि नीचे दिए हुए है।

Groww app में रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट –

Groww App में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको दो प्रकार के Documents कि आवश्यकता होती है –

1) identity proof

  • आपके पास Pan Card होना जरूरी है।
  • आपके पास आधार कार्ड , वोटर कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक का होना जरूरी है।

2) Address proof

Address Proof के लिए आपके पास नीचे दी गई डॉक्यूमेंट में सी किसी एक का होना जरूरी है।

  • Passport
  • Ration Card
  • Aadhaar Card
  • Driving License
  • Voters Identity Card

यदि आपके पास ये सभी सामग्री है तो अब आपको groww app को open कराना है और जो भी जानकारी आपसे पुची जाए आपको अपनी सभी जानकारी को सही सही डालकर रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया को पूरा कर लेना है

Groww App Se Paise Kaise Kamaye ?

Groww app कि मदद से आप 3 प्रकार से पैसे कमा सकते है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

1) App Download करके कमाएं
2) Refer & Earn करके कमाएं
3) पैसे Invest करके कमाएं

Groww App को Download करके पैसे कैसे कमाएं?

आपको जानकर हैरानी होगी कि यदि आप किसी अप को डाउनलोड करके उसमे Successfull रजिस्ट्रेशन करते है तो वह आप आपको आपसे देता है लेकिन यह सच है।

Groww app आपको इस ऐप को पहली बार Download करके रजिस्ट्रेशन करने पर पैसे देता है यदि आप groww ऐप को पहली बार डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको इस ऐप के द्वारा आपको पूरे ₹100 दिए जाए है जो कि सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते है।

इसके लिए आपको एक स्टेप को फॉलो करना होगा जब आप ऐप को डाउनलोड कर रहे है तो आप ध्यान दे कि आपको ऊपर दिए गए लिंक से ही groww app को डाउनलोड करना होगा जिससे आपको ₹100 मिलेंगे।

Regestration पूरा होने पर आपके Groww App wallet में ₹100 Add हो जाएंगे जिसे आप एक क्लिक में अपने बैंक में withdraw कर सकते है। तो अब आप यह जान गए होंगे की Groww App को Download करके Groww App se paise kaise kamaye?

Groww App में Refer & Earn से पैसे कैसे कमाएं?

Groww App में refer & Earn से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप में एक refer & earn का ऑप्शन मिलता है आपको उसपर क्लिक करना है।

यहां पर आपको इस ऐप को शेयर करने पर पैसे मिलते है यदि आप अपने किसी भी मित्र को यह ऐप शेयर करते है और यदि वह इस ऐप को आपके भेजे गए लिंक से डाऊनलोड करके रजिस्ट्रेशन कराया है तब आपको ₹100 मिलते है

और आप इस तरीके से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है आप अपने जीतने भी दोस्तों से यह आप डाउनलोड करावाएंगे आप उन हर दोस्त पर ₹100 मिलेंगे।

यदि आप अपने 10 दोस्तों को इस ऐप को शेयर करते है और वो आपके भेजे गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करते है तब आपको उन 10 दोस्तों पर ₹100 रुपए यानी की कुल ₹100 × 10 = ₹1000 मिलेंगे। तो अब आपको यह भी पता लग गया होगा की Groww App में Refer & Earn के द्वारा Groww App se paise kaise kamaye?

Share Market में invest करके पैसे कैसे कमाएं?

आज के समय में Share Market का जवाना आ गया है और आज के समय में लगभग सभी लोग Share Market में इन्वेस्ट कराना चाहते है तो यदि आपको Share Market के बारे में जानकारी है तो आप इस App के द्वारा Share Market में पैसे लगाकर पैसे कमा सकते है।

इसमें आप किसी एक शेयर पर अपने पैसे लगा देते है और फिर कुछ सालो में जब उस शेयर का Price बढ़ जाता है तब आप उस शेयर को बेच कर Profit कमा लेते है।

हम आपको बता दे की Share Market में आप तभी पैसे लगाए जब आपको शेयर मार्केट कि अच्छी तरह से जानकारी हो यदि आपको Share Market की जानकारी नहीं है तो आप पहले जानकारी को इकट्ठा कर फिर शेयर मार्केट में पैसे लगाए।

उम्मीद है की इस जानकारी को पढ़कर आपको यह पता लग गया होगा की Groww App के माध्यम से Share Market में Invest करके Groww App se paise kaise kamaye?

Groww App पर stock कैसे खरीदते या बेचते है?

तो चलिए अब हम आपको बताते है कि किसी भी स्टॉक में पैसे कैसे लगाते है और किस तरह से किसी स्टॉक को खरीदते या बेचते है।

सबसे पहले आपको स्टॉक वाले सेक्शन में आ जाना है यहां पर स्टॉक का मतलब कंपनियां है। जिनके शेयर को आपको खरीदना है स्टॉक वाले सेक्शन में आपको बहुत सी company दिखाई देंगी।

अब आपको जिस कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी की उम्मीद लगती है आपको उस कंपनी के शेयर को खरीद लेना है खरीदने के लिए आपको उस कंपनी पर क्लिक करके By Share पर क्लिक करके खरीद लेना है। और  जीतने पैसों का आपने शेयर खरीदा है उतने पैसे आपके Groww App के wallet में से काट जाएंगे। और उस शेयर में लग जाएंगे

और जब आपका शेयर आपको प्रॉफिट में लगे तब आपको उस शेर को बेच देना है जिससे आपकी उस शेयर से कमाई हो जाएगी। इस प्रोसेस को कई महीनों एवम् सालो के लिए किया जाता है।

Groww App में पैसे कैसे Add करे ?

यदि आप groww app पर ट्रेडिंग कराना चाहते है और अभी आपके groww app wallet में पैसे नहीं है और आपको नहीं पता है को groww app में पैसे कैसे add करे? तो चलिए हम आपको बताते है कि groww app में पैसे कैसे add करते है?

Groww App में पैसे एड करने के लिए आपको Add Money के बटन पर क्लिक करना है और आपको जीतने भी पैसे add करने है उतना amount डालकर नीचे से किसी भी method को सेलेक्ट करके पैसे को add कर लेना है।

Groww App के फायदे और नुकसान क्या है?

यदि आप groww app पर ट्रेडिंग कराना चाहते है तो आपको groww app के फायदे व इस app के नुकसान के बारे में जरूर से जानना चाहिए।

इसे भी पढ़े :

निष्कर्ष : Groww App Se Paise Kaise Kamaye?

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि आप Groww App से पैसे कैसे कमा सकते है? एवम् हमने आपको groww app से पैस कमाने के कई तरीके के बारे में भी बताया।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है और आप जिस जानकारी को खोज रहे थे वह आपको मिल गई है तो आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि लोगो को भी इसके बारे पता चल सके।

और यदि आप Groww App se paise kaise kamaye? के बारे में जो जानकारी खोज रहे थे वह आपको नहीं मिली है तो आप हमें नीचे कॉमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम उस जानकारी को जल्द से जल्द अपडेट कर सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top