HDFC Bank Saving Account Opening

HDFC Bank Saving Account कैसे खोलें? | 5 मिनट में खोलें

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग? उम्मीद करता हूं कि अच्छे ही होंगे। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि hdfc bank saving account कैसे खोलें ? तो दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

दोस्तों यदि आप HDFC बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। दोस्तों एचडीएफसी बैंक में अच्छी Services Provide कराई जाती है और एचडीएफसी बैंक में आपको ऑनलाइन डेबिट कार्ड की सुविधा भी provide कराई जाती है। एचडीएफसी बैंक में आज हम दो प्रकार से सेविंग अकाउंट बोलना सीखेंगे।

HDFC Bank saving account के लिए Requirment

  • आप भारत के निवासी होने चाहिए
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • आपके पास pan कार्ड होना चाहिए
  • आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
  • 18 वर्ष से कम होने पर डेबिट कार्ड minor जारी किया जायेगा

HDFC बैंक में Minimum Balance & Charges

Metro-cities : यदि आप अपना एकाउंट metro city मे open कर रहे हैं तो आपको 10,000 रुपये monthly mainten करके रखने होंगे

Semi-Urban : यदि आप अपना एकाउंट अर्ध-शहरी  मे open कर रहे हैं तो आपको 5,000 रुपये monthly mainten करके रखने होंगे

Villages : यदि आप अपना एकाउंट ग्रामीण ब्रांच मे open कर रहे हैं तो आपको 2,500 रुपये monthly mainten करके रखने होंगे

HDFC bank मे बैलेंस mentain ना करने पर लगने वाले charges

HDFC bank me online saving account kaise khole

HDFC Bank Saving account के प्रकार 

अगर हम कुछ महीने पहले की बात करे तो HDFC बैंक मे 11 प्रकार के सेविंग अकाउंट थे पर अब HDFC बैंक मे एक नया saving account आ गया हैं जिसका नाम insta saving account  तो अब HDFC बैंक मे कुल 12 प्रकार के सेविंग अकाउंट हैं

  • Insta saving account
  • Savings Max AccountAccount
  • Senior Citizen’s Account
  • Kids Advantage Account
  • Saving Farmers Account
  • Digi Save Youth Account
  • Regular Savings Account
  •  Women’s Savings Account
  • Institutional Savings Account
  • Basic Savings Bank Deposit A/C
  • Government Scheme Beneficiary Savings A/C
  • Basic Savings Bank Deposit Account Small A/C

Hdfc bank saving account कैसे खोलें? 

  • Offline
  • Online

HDFC bank मे Offline saving account कैसे खोलें?

एचडीएफसी बैंक में Offline saving अकाउंट खोलने के लिए आपको ऊपर बताई गई सभी सामग्री को लेकर अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक में जाना होगा और वहां से अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म लेना होगा। इसके बाद आपको उस काम को अच्छी तरह से भरना होगा।

फॉर्म भरने के बाद आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स की एक-एक कॉपी लगाकर फॉर्म को बैंक में सबमिट कर देना है और इसके साथ ही आपको रिक्वायरमेंट पेमेंट भी कर देनी है। अब आपका अकाउंट एक से दो सप्ताह के अंदर खुल जाएगा। आपको ब्रांच में जाकर अपना पासबुक एवं एटीएम कार्ड ले लेना है और अब बात करते हैं। ऑनलाइन सुविधा के बारे में तो चलिए हम जानते हैं कि HDFC बैंक में ऑनलाइन saving एकाउंट कैसे खोलें?

HDFC बैंक मे Online saving account कैसे खोलें?

HDFC बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप Click Here पर क्लिक करके भी वहां जा सकते हैं।

Click Here पर क्लिक करने के बाद आप सीधे सेविंग अकाउंट के पेज पर पहुंच जाएंगे। अब आपको जिस प्रकार का अकाउंट खोलना है आप उस Section के Open Instantly के बटन पर क्लिक करें।

नोट : हम यहां आपको HDFC Regular सेविंग अकाउंट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Open Instantly पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर कुछ डिटेल्स दिखेंगी कि आपके पास क्या-क्या होना आवश्यक है। अब आपको नीचे अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है और नीचे कैप्चा कोड को इंटर करने के बाद privacy Policy के चेक बॉक्स पर क्लिक करके proceed पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने एक kyc Document का फॉर्म आ जाएगा। आपको आधार कार्ड को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको language को सेलेक्ट करके अपने आधार नंबर को इंटर करना है और प्रोसीड पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आप को वेरीफाई करने के लिए आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे।  आप नीचे Skip पर क्लिक करें और आप चाहे तो आप उन दोनों ऑप्शन में से किसी एक पर क्लिक करके अपने आप को वेरीफाई कर सकते हैं। हम Skip के बटन पर क्लिक करते हैं

इसके बाद आपसे अपने अकाउंट को सेलेक्ट करने को कहेगा। आप सेविंग अकाउंट को सेलेक्ट करें। इसके बाद नीचे आपको HDFC बैंक रेगुलर सेविंग अकाउंट पर क्लिक करना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने ब्रांच सेलेक्ट का फॉर्म आएगा। आपको अपने branch को सेलेक्ट कर लेना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

Follow this :

  • अपने state का नाम एंटर करें।
  • अपनी city का नाम इंटर करें।
  • अपने ब्रांच को सेलेक्ट करें।

इसके बाद आपके सामने पॉप अप मैसेज आ जाएगा कि आपको महीने में कितने रुपए मेंटेन करके रखने होंगे। अब आपको ओके पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने personal डिटेल्स का ऑप्शन आ जाएगा। सबसे पहले आपको अपने फोटो को अपलोड करना होगा और इसके बाद आपको अपनी सभी डिटेल्स को इंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करना है।

Follow this :

  • Prefix select करे
  • Name enter करे
  • Email id enter करे
  • Date of birth enter करे
  • Marital status select करे
  • Father’s name enter करे
  • Mother’s name enter करे
  • Pan number enter करे
  • Peoceed पर क्लिक करे

इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा। आपको अपने रेसिडेंस टाइप में फैमिली को सेलेक्ट कर लेना है क्योंकि मैं अपनी फैमिली के साथ रहता हूं। अगर आप अपनी फैमिली के साथ नहीं रहते हैं तो आप चाहे तो कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको रेसिडेंसी स्टेटस को आपको सिलेक्ट करना है। आप रेसिडेंट को सेलेक्ट कर ले।

इसे भी पढ़ें :-

इसके बाद आपका एड्रेस आपके आधार कार्ड से ले लिया जाएगा। जिस आधार नंबर को आपने इंटर किया हुआ था, इसके बाद आपको नीचे दो ऑप्शंस मिलेंगे। पहला mailling दूसरा Permanent यदि आपका  mailling और permament एड्रेस दोनों same है तो आप इन दोनों बॉक्स पर क्लिक करें और इसके बाद continue पर click करे

इसके बाद आपके सामने ocupetion का फॉर्म आ जाएगा। इसमें आपको अपने Ocupetion की डिटेल्स को इंटर करना है। आपको अपने ऑक्यूपेशन को भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे। पहला only ID proof दूसरा ID and address Proof आपको दूसरे वाले को सिलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने नॉमिनी की डिटेल्स भरने का फॉर्म आ जाएगा। यदि आपका एड्रेस और नॉमिनी का एड्रेस सेम है तो आप चेक बॉक्स पर क्लिक करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने extended kyc का ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपने state और city को इंटर करके नीचे पहले व दूसरे चेक बॉक्स पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करना है। अब आपका अकाउंट open हो गया है। आपके सामने आपका अकाउंट नंबर और आपके अकाउंट से रिलेटेड सारी डिटेल्स आ जाएंगी। कुछ दिनों में आपका पासबुक और एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा।

निष्कर्ष : Hdfc bank saving account कैसे खोलें ?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि HDFC Bank Saving Account को कैसे खोलें? तो दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इस पोस्ट से रिलेटेड आपको कोई भी दिक्कत आई है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछ ले।
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top