हैलो दोस्तों कैसे है आप सभी उम्मीद है की सब अच्छे होंगे तो मित्रों आज के इस लेख में हम जानेंगे की HDFC क्या है? , HDFC full Form in hindi , HDFC का फुल फॉर्म क्या होता है? एवम हम इस लेख में एचडीएफसी के बारे में और भी जानेंगे ।
HDFC क्या है? | HDFC का मतलब क्या होता है?
HDFC का मतलब Housing Development Financial Corporation होता है एचडीएफसी एक बैंक है आप बैंक के बारे में तो जानते होंगे एचडीएफसी बैंक एक प्राइवेट बैंक है एचडीएफसी एक सरकारी बैंक नही है।
HDFC full Form in hindi | HDFC का फुल फॉर्म क्या होता है?
HDFC का Full Form Housing Development Financial Corporation होता है और हिंदी में एचडीएफसी का फुल फॉर्म हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन होता है यह एक प्राइवेट बैंक है और यह बैंक बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान करती है।
HDFC Full Form in hindi :- हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन
हिंदी में एचडीएफसी का फुल फॉर्म हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन होता है।
HDFC full Form :- Housing Development Financial Corporation
HDFC का full form Housing Development Financial Corporation होता है।
HDFC कौन से देश की कंपनी है?
यदि आपको नही पता है की एचडीएफसी किस देश की कंपनी है और आप यह सर्च कर रहे है तो मैं आपको बता दूं की HDFC भारत की कंपनी है और इसकी हेड ऑफिस महाराष्ट्र, मुंबई में है।
HDFC का मालिक कौन है?
HDFC Bank के मालिक आदित्य पुरी हैं, ये HDFC Bank के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) हैं। आदित्य पुरी जी ने HDFC Bank की शुरुआत August 1994 को की थी और आज यह बैंक इस मुकाम पर है।
HDFC का इतिहास क्या है?
एचडीएफसी बैंक को 1994 में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया गया था, जिसका पंजीकृत कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है। इसके पहले कॉर्पोरेट कार्यालय और सैंडोज़ हाउस, वर्ली में एक पूर्ण-सेवा शाखा का उद्घाटन केंद्रीय वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने किया था।
30 जून 2019 तक, बैंक का वितरण नेटवर्क 2,764 शहरों में 5,500 शाखाओं में था। बैंक ने 430,000 पीओएस टर्मिनल भी स्थापित किए और वित्त वर्ष 2017 में 23,570,000 डेबिट कार्ड और 12 मिलियन क्रेडिट कार्ड जारी किए।[15] 21 मार्च 2020 तक इसके पास 1,16,971 स्थायी कर्मचारियों का आधार
निष्कर्ष : – HDFC Full Form in hindi
यदि आपको आज का हमारे द्वार लिखा गया यह लेख HDFC Full Form in hindi पसंद आया तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर से शेयर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।
यदि आपको हमारे द्वारा लिखी गई जानकारी पसंद आती है तो आप ऐसी और जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग को Bookmark करें और हमें टेलीग्राम , फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें।