हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग? आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ICU क्या होता है?, ICU full form in hindi, ICU के उपकरण एवं आदि जानकारियों के बारे में जानेंगे तो दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप ईसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।
दोस्तों आपने कभी ना कभी ICU के बारे में जरूर सुना होगा या फिर आपने किसी न किसी के मुंह से यह जरूर सुना होगा कि किसी का एक्सीडेंट हो गया है और वह ICU में भर्ती है। दोस्तों जब किसी को ज्यादा गंभीर समस्या हो जाती है तब उसे ICU में ले जाया जाता है। परंतु क्या आपने कभी यह सोचा है कि ICU क्या है?, ICU का फुल फॉर्म क्या होता है? तो चलिए हम आपको बताते हैं।
ICU full form in medical
जब किसी व्यक्ति का accident हो जाता है या फिर कोई व्यक्ति गंभीर रूप से अस्वस्थ हो जाता है तो उसे ICU में ले जाया जाता है और उस व्यक्ति का जल्द से जल्द इलाज किया जाता है ताकि वह स्वस्थ हो सके इस पोस्ट में हम ICU के बारे में जानने वाले हैं।
ICU full form : Insentive Care Unit
ICU का full form “Insentive Care Unit” होता है।
ICU full form in hindi
दोस्तों हमारी इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के बाद आपको यह पता चल गया होगा कि अंग्रेजी में ICU का फुल फॉर्म क्या होता है। परंतु क्या आपको पता है कि हिंदी में ICU का फुल फॉर्म क्या होता है तो चलिए हम आपको बताते हैं।
ICU full form in hindi : गहन चिकित्सा इकाई
हिंदी में ICU का फुल फॉर्म “गहन चिकित्सा इकाई” होता है।
I – Intensive (गहन)
C – Care (चिकित्सा)
U – Unit (इकाई)
ICU क्या है?
ICU का फुल फॉर्म intensive care Unit होता है। यह अस्पताल में उपस्थित विशेष प्रकार का कमरा होता है जहां पर गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रखा जाता है और यहां पर मरीज की 24 घंटे देखभाल की जाती है। यह एक आपातकालीन सेवा होती है जो व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में गंभीर रूप से बीमार होते हैं। उन्हें ICU में भर्ती किया जाता है। ICU में मरीज से मिलने के लिए बहुत कम व्यक्तियों को इजाजत दी जाती है। सीधी भाषा में कहें तो ICU गंभीर रूप से बीमार मरीजों को भर्ती करने का एक कमरा होता है।
इसको भी पढ़े :
ICU में उपस्थित उपकरण
नीचे दिए गए उपकरणों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें।
1) वेंटिलेटर
2) हॉट मॉनिटर
3) फीडिंग और कैथेटर
यह मुख्य रूप से कुछ मशीनों के नाम है। ICU में इनके अलावा भी कुछ छोटी-मोटी अन्य मशीनें स्थित होती हैं।
मरीज को ICU में क्यों रखा जाता है
जब कोई मरीज गंभीर रूप से बीमार होता है या फिर उसे गंभीर रूप से चोट लगी होती है तो उसे आईसीयू में रखा जाता है। मरीज की ICU में ले जाने के अनेक कारण हैं जो निम्न है।
- यदि किसी व्यक्ति को गंभीर रूप से infection (संक्रमण) हो जाता है तो उसे ICU में ले जाया जाता है।
- यदि किसी मरीज का Operation (सर्जरी) की गई होती है तो उसे ICU में ले जाया जाता है।
- यदि किसी व्यक्ति का बुरी तरह से accident (दुर्घटना) हो जाता है तो उसे ICU में ले जाया जाता है।
- यदि कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा बीमार होता है तो उसे ICU में ले जाया जाता है।
- किसी औरत की डिलीवरी में यदि बच्चा समय से पहले हो जाता है और बच्चा अस्वस्थ होता है तो उसे ICU में ले जाया जाता है।
- यदि किसी व्यक्ति को Heart attack (हृदयाघात) आ जाता है तो उसे ICU में ले जाया जाता है।
ICU में सावधानियां
- ICU में उपस्थित रोगी से कम से कम मिलना चाहिए।
- ICU में आपको गंदगी नहीं करनी चाहिए।
- ICU में मरीजों से ज्यादा बातचीत नहीं करनी चाहिए।
- ICU में प्रवेश करते समय अपने जूते और चप्पल को उतार देना चाहिए।
ICU के फायदे
- ICU में आपको 24 घंटे की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
- ICU में सिर्फ एक या दो मरीज को ही रखा जाता है।
- ICU में साफ-सफाई बहुत ही अच्छी तरीके से की जाती है। कभी-कभी आपको
- ICU में भोजन की व्यवस्था भी मिल जाती है।
ICU full form in hindi : conclution
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है कि ICU क्या होता है?, ICU full form in hindi उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
यदि आपको इस पोस्ट “ICU full form in hindi” को पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके हमें वह जरूर बताएं। हम आपकी समस्या का हल जरूर बतायेंगे