Instagram Account कैसे बनायें? | instagram Account kaise banaye

हेलो मित्रों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करता हूं कि अच्छे ही होंगे तो मित्रों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि instagram क्या है? , instagram Account कैसे बनायें ?, instagram Account kaise banaye एवं हम instagram से संबंधित और भी जानेंगे तो यदि आपको यह लेख पसंद आए तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

आज के समय में सोशल मीडिया का बहुत ही ज्यादा प्रचलन है। आज के समय में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं। जैसे facebook, Twitter, WhatsApp, Instagram एवं और भी सोशल मीडिया उपलब्ध हैं। परंतु आज के इस लेख में हम instagram की बात करने वाले हैं।

इसे भी पढ़े :- 

यदि आप भी इंस्टाग्राम का प्रयोग करते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है और यदि आप इंस्टाग्राम का प्रयोग नहीं करते हैं तो आपको इसे जरूर ही प्रयोग करना चाहिए और यदि आपको इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाना नहीं आता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं?

Instagram क्या है?

इंस्टाग्राम अन्य सोशल मीडिया जैसे facebook, whatsapp की तरह ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर मुख्य रूप से लोग अपनी फोटो एवं वीडियो को शेयर किया करते हैं। इंस्टाग्राम का प्रचलन आज के समय बहुत तेजी से ही बढ़ रहा है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं?

Instagram पर Account कैसे बनायें?

दोस्तों इंस्टाग्राम अकाउंट को बनाना बहुत ही आसान है। इंस्टाग्राम अकाउंट को बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ steps को फॉलो करना होगा और आप अपने instagram Account को बना लेंगे।

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड करना है या फिर आप नीचे दिए गए लिंक से भी इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद आपको इंस्टाग्राम को ओपन करना है।

Download Instagram app : Download

इंस्टाग्राम को ओपन करने के बाद आपके सामने एक login का पेज आ जाएगा, लेकिन अभी आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है तो उसके लिए आपको सबसे नीचे एक छोटा सा sign up लिखा हुआ दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

Sign up पर क्लिक करने के बाद आपके सामने साइन अप करने का पेज आ जाएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन दिए होंगे। पहला मोबाइल नंबर द्वारा दूसरा Email द्वारा आप दोनों में से किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं। मैं ईमेल द्वारा साइन अप करूंगा।

अब आपको ईमेल वाले tab पर क्लिक करना है और अपनी ईमेल आईडी को इंटर करके next पर क्लिक करना है। अब आपकी Email id पर एक OTP आया होगा। आपको OTP को इंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें आपसे आपका नाम एवं पासवर्ड पूछा जाएगा। आपको अपना नाम डालना है एवं 8 अंक का पासवर्ड बना करके Continue to synce contact पर क्लिक करना है।

अब इसके बाद आपसे आपका Date of birth पूछा जाएगा। आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है। इसके बाद आपसे आपका user name create करने को कहेगा। आप एक अपना user name create करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें आपसे आपके फेसबुक अकाउंट को कनेक्ट करने को कहेगा। आपको skip पर क्लिक करना है अब आपको अपना प्रोफाइल फोटो add करने को बोला जाएगा। आपको एक फोटो को select करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है

अब आप से कुछ लोगों को फॉलो करने को कहा जाएगा। आपको कुछ लोगों को फॉलो करना है और next arrowl पर क्लिक कर देना। अब आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट succesfully create कर लिया है ।

निष्कर्ष : आज हमने क्या सिखा

आज के इस लेख में हमने जाना कि instagram Account kaise banaye तो दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे में अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

दोस्तों यदि आपको आज के हमारे इस लेख “Instagram Account  कैसे बनायें ” को पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम उसका जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment