Instagram Story Kaise Download kare

Instagram Story Kaise Download Kare? [ 5 मिनट में करें ]

आज के इस लेख में हम आपको instagram Story kaise Download kare के बारे में जानकारी देंगे और आपको बताएंगे की instagram Story को कैसे Download करें? तो यादि आपको यह लेख अच्छा लगे तो आप इसे शेयर जरूर कीजिएगा।

Instagram में सबसे ज्यादा instagram Story ही होता है जितना लोग instagram पर Photos और Videos नहीं Upload करते है उससे ज्यादा लोग instagram पर story लगाते है ।

यादि आप भी instagram use करते है और आप अपनी खुद की या फिर किसी और की story को Download करना चाहते है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हमने बताया है की Instagram Story kaise Download kare?

Instagram Story क्या होती है?

Instagram Story , Instagram का एक फीचर है जिसकी मदद से आप अपनी एक स्टोरी लगा सकते है जो की insata Story tab में आपके Followers को दिखाता है।

वह स्टोरी जी आप लगाते है वो सिर्फ और सिर्फ 24 घंटो के लिए रहता है जिस तरह आप सभी Whatsapp पर status लगाते है और वह 24 घंटे के बाद अपने आप है जाता है उसी तरह instagram Story भी है।

Instagram Story Kaise Download Kare?

यादि आप इंस्टाग्राम का प्रयोग करते है तो आपको मालूम होगा की यादि हम इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते है तो फिर हम उसे download नही कर सकते है यानी instagram हमें story download करने का कोई ऑप्शन नहीं देता है।

तो यादि आप इसकी वजह से परेशान है और आप अपनी या फिर किसी और की instagram Story को download करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करे हमने नीचे instagram Story Download करने के लिए 2 तरीको को बताया है।

Instagram Story को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको उस story के लिंक को कॉपी करना होगा जिसको आप download करना चाहते है पहले आप story के लिंक को कॉपी कर ले तब इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • Mobile
  • Computer

Mobile से Instagram Story कैसे Download करें?

यादि आपने पास फोन हा और आप इंस्टाग्राम को अपने फोन द्वारा ही चलाते है और आप फोन के माध्यम से ही इंस्टाग्राम स्टोरी को Download करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे?

यहां पर हमने आपको phone se instagram Story kaise Download kare पर दो तरीको को बताया है आप उन दोनो में से किसी भी तरीके का प्रयोग करके instagram Story को Download कर सकते है।

  • App से Instagram Story कैसे Download करें?
  • बिना App ( Website से ) Instagram Story कैसे Download करें?

App से Instagram Story कैसे Download करें?

यादि आपके पास फोन है और आप फोन के ही द्वारा अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को Download करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे तभी आप जान पाएंगे की Mobile se Instagram Story kaise Download kare?

  • सबसे पहले Play Store से Instagram Story Downloader App को डाउनलोड करे?
  • अब App को ओपन करें और सभी permissions को allow कर दे।
  • अब ऊपर बने बॉक्स में अपनी स्टोरी का लिंक पेस्ट करे जिसको आप download करना चाहते हैं।
  • अब नीचे बने download के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपकी story download हो जाएगी।

Website से Instagram Story कैसे Download करें?

यादि आप किसी भी App को Download नहीं करना चाहते है और आप चाहते है की बिना कोई App Download के ही Instagram Story kiase Download kare जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करे?

  • सबसे पहले आपको Chrome Browser को खोलना है
  • इसके बाद सर्च बार में igram.io website को सर्च करके ओपन करना है
  • अब ऊपर बने बॉक्स में उस लिंक को पेज करे जिसको आपने कॉपी किया था।
  • अब आपको बॉक्स के नीचे बने Download के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब नीचे आपकी स्टोरी आ जाएगी और नीचे Download के बटन पर क्लिक कराना है।
  • अब आपकी instagram Story Download हो जाएगी।

Computer से Instagram Story कैसे Download करें?

यादि आप अपने instagram Account को अपने कंप्यूटर पर चलाते है और आप अपनी Story को अपने Computer से ही Download करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको अपने computer पर किसी Browser को खोलना है
  • इसके बाद सर्च बार में igram.io website को सर्च करके ओपन करना है
  • अब ऊपर बने बॉक्स में उस लिंक को पेस्ट करे जिसको आपने कॉपी किया था।
  • अब आपको बॉक्स के सामने बने Download के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब नीचे आपकी स्टोरी आ जाएगी और नीचे Download के बटन पर क्लिक कराना है।
  • अब आपकी instagram Story Download हो जाएगी।

अंतिम शब्द : Instagarm Story Kaise Download Kare?

आज के इस लेख में मैने आपको बताया की Instagram Story kaise Download kare? एवम और भी जानकारी दी तो यादि आपको यह लेख पसंद आया तो आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

हमें उम्मीद है की आपको वह जानकारी मिल गई होगी जिसके लिए आप यहां आए थे यदि आपको वह जानकारी नहीं मिली है जिसको आप खोज रहे थे तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताए ताकि हम उस जानाकारी को इस लेख में Update कर सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top