Instagram user name kaise change kare

Instagram User Name Kaise Change kare? [ 2 मिनट में करें ]

आज के इस लेख में हम आपको instagram user name kaise change kare? के बारे में जानकारी देंगे तो यादि आपको यह लेख अच्छा लगे तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे।

आज के समय में Social Media का प्रचलन बहुत ही तेजी से हो रहा है और इस समय लोग इंस्टाग्राम का उपयोग बहुत ही तेजी से कर रहे है क्योंकि इस समय instagram Reels बहुत ही तेजी से वायरल हो रहे है इसलिए लोग इंस्टाग्राम पर अपना account बना रहे है।

जब लोग instagram account बनाते है तो उस समय एक username create करने का ऑप्शन आता है लेकिन जल्दी के चक्कर में लोग अच्छा UserName नही रख पाते है।

और बाद में अच्छा UserName सोचने पर वह अपना instagram user name change करना चाहते है और जिनको अपना user name change करना नही आता है वह सर्च करते है की Instagram User Name kaise Change kare?

और यदि आप भी उन्ही में से है और आप भी अपना user name change करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर से बढ़ेगा ताकि आपको पूरी जानकारी हो सके।

Instagram User_Name क्या है?

जब आप किसी भी social media platform पर अपना अकाउंट बनाते है तब आपसे एक user name मांगा जाता है जो की unic होना चाहिए जिसको उस Social Media platform पर अभी तक किसी ने भी न प्रयोग किया हो।

वही user name instagram पर भी होता है यह user name इसलिए होता है की लोग आपको इंस्टाग्राम पर इसी नाम से पहचाने और यदि आप अपने अकाउंट में login करते है तो आपसे उस समय भी यही user name मांगा जाता है।

जिस तरह से आपका नाम आपकी एक identity होता है उसी तरह से instagram पर हर किसी का अपना एक अलग username होता है जिससे लोग उस व्यक्ति को पहचान सकते है।

Instagram User Name Kaise Change kare ?

वैसे इंस्टाग्राम पर user name को change करना बहुत ही सरल होता है और हमने आपके लिए नीचे 2 तरीके बताए है जिसके द्वारा आप अपने instagram User Name को change कर सकते है।

  • Mobile
  • Computer

Mobile से Instagram User Name कैसे Change करे? –

यादि आप अपने instagram Account को अपने फोन के द्वारा access करते है आप आप सब कुछ अपने फोन से ही करते है और आप अपने फोन के द्वारा ही अपने instagram User Name को बदलना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

सबसे पहले Play Store से आपको instagram App को install करके ओपन करके अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाना है।

अब आपको अपनी profile को खोलना है और अब आपको नीचे बने Edit Profile के button पर क्लिक कराना है।

अब आपके सामने एक फॉर्म का पेज आ जाएगा आपको नीचे एक username का बॉक्स दिखेगा जिसमे आपका पुराना User Name होगा।

आपको उस User Name को delete करके एक अपना नया User Name डालना है जो की instagram पर उपलब्ध होना चाहिए।

User Name डालने के बाद आपको उसी के नीचे देखना है जब नीचे User Name Available लिखा आ जाए तब आपको ऊपर Save पर क्लिक करना है।

और अब आपका user name change हो गया है और आप इस लेख से यह जान गए की Mobile se Instagram User Name kaise Change kare?

इसे भी पढ़ें :-

Desktop से Instagram User Name कैसे Change करें? 

यादि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने कंप्यूटर के द्वारा access करते है और आप अपने Computer के द्वारा ही अपने instagram User Name को change करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser को ओपन करना है और instagram को खोलकर अपने Instagram Account में लॉगिन हो जाना है।

अब आपको ऊपर अपनी Profile के आइकन पर क्लिक कराना है और उसके बाद Edit Profile के बटन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपकी सारी डिटेल्स Edit करने के लिए एक फॉर्म के रूप में आपके सामने आ जाएंगी।

आपको नीचे एक User Name का बॉक्स दिख रहा होगा जिसमे आपका पुराना User Name लिखा हुआ होगा।

आपको उस user name को डिलीट करना है और अपने नए User Name को लिखना है जो की Available होना चाहिए।

जब बॉक्स के नीचे User Name Available लिखा हुआ आ जाए तब आपको Submit के Button पर क्लिक कर देना है।

और अब आपका User Name Change हो जाएगा और अब आपने यह जान लिया की Instagram User Name kaise Change kare?

अंतिम शब्द : Instagram User Name kaise Change Kare?

आज के इस लेख में हमने आपको बताया की Instagram User Name kaise Change kare तो यादि आपको यह लेख पसंद आया तो आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। ताकीनौर लोगो को इस जानकारी के बारे में पता चल सके ।

हमें उम्मीद है की आप जिस भी जानकारी के इस पोस्ट पर आए थे वह जानकारी आपको मिल गई होगी और यदि आपको इंस्टाग्राम User Name कैसे Change करें से संबंधित वह जानकारी नहीं मिली है तो आप हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top