हैलो मित्रों कैसे है आप सभी उम्मीद है की सभी अच्छे होंगे तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की IPL क्या होता है , IPL का फुल फॉर्म क्या होता है? , IPL Full Form in hindi , IPL ka Full Form , IPL Meaning in hindi एवम हम इस लेख में आईपीएल के बारे में और भी जानेंगे।
दोस्तों अपने कभी न कभी आईपीएल का नाम तो जरूर ही सुना होगा क्योंकि आईपीएल हमारे देश में एक त्योहार की तरह मनाया जाता है । और यदि आप match देखते है तो आप भी मेरी ही तरह आईपीएल के दीवाने होंगे । यादि आप भी आईपीएल के दीवाने है तो यह बहुत ही अच्छी बात है।
हमारे देश में आईपीएल का बहुत ही ज्यादा वाला क्रेज है इसलिए यहां पर लोग आईपीएल के लिए अपना सब कुछ छोड़कर आईपीएल मैच देखने बैठ जाते है परंतु इनमे से कई लोगो को यह नही मालूम होता है की IPL का फुल फॉर्म क्या होता है और यादि आप भी उन्ही में से है और आप भी आईपीएल का फुल फॉर्म जानना चाहते है तो चलिए हम आपको बताते है की आईपीएल क्या होता है , IPL का फुल फॉर्म क्या होता है?
इसे भी पढ़े
IPL Full Form in hindi | IPL का फुल फॉर्म क्या होता है?
IPL का Full Form Indian Premier League होता है और हिंदी में आईपीएल का फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग होता है। IPL क्रिकेट गेम का एक प्रकार होता है IPL भारत में खेला जाता है। और भारत में IPL को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते है ।
IPL Full Form in hindi : इंडियन प्रीमियर लीग
हिंदी में आईपीएल का फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग होता है।
IPL Full Form in English : Indian Premier League
English में IPL का Full Form Indian Premier League होता है।
I – Indian
P – Premier
L – League
IPL क्या है | IPL कैसे खेला जाता है?
IPL हमारे देश भारत में खेला जाने वाला एक खेल है यह क्रिकेट की ही एक श्रेणी है और यदि आप क्रिकेट देखना पसंद करते है तो आपको आईपीएल के बारे में जरूर मालूम होगा। IPL में कुल आठ टीमें होती है। और हर टीम में 11 खिलाड़ी होते है । और यह टीमें एक दूसरे से मैच खेलती है और जो जीतता है है उसे प्वाइंट मिलते है।
और ऐसे ही हर टीम एक दूसरे टीम से 4 बार खेलती है और ऐसे करते करते अन्त में चार टीमें बचाती है तब इनमे सेमी फाइनल का मैच खेला जाता है और फिर उन चारो टीमों में से दो टीमें बचाती है तब उन दोनो टीमों का मैच कराया जाता है जिसे फाइनल मैच कहा जाता है और फाइनल मैच में जो टीम जीतता है उसे आईपीएल का अवार्ड दिया जाता है।
IPL को खेलने के लिए जो जो देश क्रिकेट खेलते है उन देशों के खिलाड़ी को बुलाया जाता है और भारत के खिलाड़ियों की भी बुलाया जाता है और इनमे भारत के भी खिलाड़ी होते है जो की नए है और भारत में यदि कोई खिलाड़ी अच्छा मैच खेलता है तो सबसे पहले उसे आईपीएल मैच खिलाया जाता है और उसके प्रदर्शन के मुताबिक उसे भारतीय टीम में शामिल किया जात है।
अब सभी खिलाड़ी को बुलाने के बाद उन खिलाड़ियों की नीलामी की जाती है और जो भी टीम के मालिक होते है वो बोली लगाते है और अपने टीम के लिए अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को चुनते है ताकि उनकी टीम मैच जीत सके। और फिर आईपीएल मैच खेला जाता है।
IPL की टीम के खिलाड़ी के मालिक होते है जो की उस टीम के खिलाड़ियों को पैसे देके खरीदे हुए होते है और तब वह खिलाड़ी उनके लिए उस टीम में खेलता है जैसे मुंबई इंडियंस एक टीम है जिसको हमारे देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने खरीद हुआ है और इस टीम के सभी प्लेयर अंबानी के लिए खेलते है क्योंकि अंबानी ने उन्हें खेलने के लिए पैसे दिए हुए होते है।
IPL का इतिहास
Wikipedia.org के अनुसार , इंडियन क्रिकेट लीग की स्थापना 2007 में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज द्वारा प्रदान धन के साथ हुई थी। आईसीएल इंडिया (बीसीसीआई) क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा और कहा कि बीसीसीआई ने आईसीएल के कार्यकारी बोर्ड में शामिल होने समिति के सदस्यों के साथ खुश नहीं थे व मान्यता प्राप्त नहीं था। आईसीएल में शामिल होने से खिलाड़ियों को रोकने के लिए, बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट में पुरस्कार राशि में वृद्धि कर दी और आईसीएल, जो बोर्ड द्वारा एक बागी लीग माना जाता था शामिल होने के खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद 2008 में ललित मोदी ने बीसीसीआई को टी20 के जैसा ही एक लीग बनाने को कहा। इसके बाद बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू करने की घोषणा की।
IPL के टीमों के नाम
यादि आप जानना चाहते है की आईपीएल के पूरे सीजन में कुल कितनी टीम खेलती है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईपीएल में कुल आठ टीमें खेलती है जिनके नाम निम्न है।
MI- मुंबई इंडियंस
RR- राजस्थान रॉयल्स
DC- दिल्ली डेयरडेविल्स
CSK- चेन्नई सुपर किंग्स
KXIP- किंग्स इलेवन पंजाब
SRH- सनराइजर्स हैदराबाद
RCB- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
IPL में विजेता रह चुकी टीमों के नाम
अब यहां पर हम आपको बताएंगे की अब तक आईपीएल में कौन कौन सी टीमें विजेता रह चुकी है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की अभी तक (2020) कुल 12 आईपीएल मैच खेले जा चुके है और जो जो टीम फाइनल मैच जीत है उनके नाम निम्न है।
वर्ष 2008 में राजस्थान रॉयल्स
वर्ष 2009 में डेक्कन चार्जर्स
वर्ष 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स
वर्ष 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स
वर्ष 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स
वर्ष 2013 में मुंबई इंडियंस
वर्ष 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स
वर्ष 2015 में मुंबई इंडियंस
वर्ष 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद
वर्ष 2017 में मुंबई इंडियंस
वर्ष 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स
वर्ष 2019 में मुंबई इंडियंस
IPL के अन्य फुल फॉर्म
- India Pale Lager
- Iran Pro League
- IBM Public License
- Indian Premier League
- Israeli Premier League
- Inferior Parietal Lobule
- Infiniti Performance Line
निष्कर्ष : IPL Full Form in hindi
आज के इस लेख में हमने आपको बताया की IPL क्या होता है , आईपीएल का फुल फॉर्म क्या होता है? , IPL Full Form in hindi , IPL ka full form , full form of ipl एवम हमने आईपीएल के बारे में बहुत कुछ जाना तो यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी I जानकारी के बारे में पता चल सके।