ITI Full Form in hindi | आई टी आई का फुल फॉर्म क्या होता है?

हैलो मित्रों कैसे है आप सभी उम्मीद है की अच्छे ही होंगे तो आज के इस लेख में हैं जानेंगे की ITI क्या है? , ITI क्या होता है, ITI Full Form in hindi, ITI का फुल फॉर्म क्या होता है? , ITI में कितने कोर्स होते है? एवं हैं ITI के बारे में और भी जानेंगे।

ITI क्या है? | ITI का मतलब क्या होता है?

ITI एक प्रकार का कोर्स है जो की भारत में बहुत ही प्रशिद्ध है इस कोर्स में कई प्रकार की श्रेणियाँ होती है जिनमे से आप कीसी भी श्रेणि को चुनकर ITI का कोर्स कर सकते है इस कोर्स को आप 10th या फिर 12th पास करने के बाद कर सकते है इस कोर्स को करने के बाद आप किसी private कंपनी में जॉब पा सकते है।

ITI एक औद्योगिक कोर्स है ITI को अधौगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से भी जाना जाता है जैसा की इसके नाम से ही लग रहा है की यह कोर्स औद्योगिक के बारे मे शिक्षा प्रदान करता है यह कोर्स आपको औद्योगिक के बारे मे सिखाता है। ईस कोर्स को करने के बाद आप किसी फैक्ट्री मे जाकर का कर सकते है।

इसे भी पढ़े : 

इस कोर्स मे कई प्रकार ट्रेड होते है आपको जो ट्रेड पसंद आये आप उस ट्रेड को चुन सकते है और उसके बारे मे जानकारी ले सकते है जैसे मान लीजिये की आपको इलेक्ट्रॉनिक चीजो मे ज्यादा intrest है तो आप इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड को चुना सकते है।

आप जिस भी कोर्स को करेंगे वहाँ पर आपको थ्योरी के साथ साथ practical भी कराया जाता है जिससे आप जल्दी से जल्दी सिख सके यदि आप इस कोर्स को करने के बाद की नौकरी नही करना चाहते है तो आप अपनी खुद की दुकाँ खोल सकते है और अपना जीवन यापन कर सकते है।

ITI Full Form in hindi | ITI का फुल फॉर्म क्या होता है?

ITI का Full Form Industrial Training Institute होता है और हिंदी में ITI का फुल फॉर्म अधौगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है यह एक प्रकार के collage होते है जो की कोर्स कराते है यह private और सरकारी दोनो होते है सरकारी कॉलेज में आपको फ्री में शिक्षा मिलती है या तो बहुल का पैसे लगते है जबकि private कॉलेज में ज्यादा पैसे लगते है।

ITI Full Form in hindi :- अधौगिक प्रशिक्षण संस्थान

हिंदी में ITI का फुल फॉर्म अधौगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है।


ITI Full Form in English :- Industrial Training Institute

English में ITI का Full Form Industrial Training Institute होता है।

निष्कर्ष :- ITI Full Form in Hindi

आज के इस लेख में हमने जान की ITI का फुल फॉर्म क्या होता है? , ITI Full Form in Hindi , ITI full form एवं हमने iti से संबंधित और भी जान तो यदि आपको आज का हमारा यह लेख पसंद आया तो आप से अपने मित्रों के साथ जरूर share करें।

यदि आपको हमारे द्वारा लिखी गई जानकारी पसंद आती है तो आप ऐसी और जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग को Bookmark करें और हमें टेलीग्राम , फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment