OPD Full Form in hindi | ओ.पी.डी. का फुल फॉर्म क्या होता है?

हैलो मित्रों कैसे है आप लोग उम्मीद है की अच्छे होंगे तो मित्रों आज के इस लेख में हम जानेंगे की OPD क्या होता है? , OPD Full Form in hindi , OPD Full Form , ओपीडी का फुल फॉर्म क्या होता है? एवम हम इस लेख में ओपीडी से संबंधित और भी जानेंगे।

OPD क्या है? | OPD का मतलब क्या होता है?

OPD किसी भी अस्पताल का एक मुख्य हिस्सा होता है ओपीडी का मतलब बाह्य रोगी विभाग होता है यह एक ऐसा विभाग होता है जिसमे उन रोगियों को रखा जाता है जिन्हे छोटी मोटी बीमारी होती है या फिर जिन्हे अस्पताल में कुछ घंटों या कम समय के लिए रुकना हो है।

मुख्य रूप से कहे तो यदि कोई मरीज किसी हॉस्पिटल में पहली बार बार किसी बीमारी की जांच कराने या फिर उसका इलाज कराने जाता है तो उसे सबसे पहले opd विभाग में रखा जाता है। और उसकाई जांच की जाती है और उसको दवाइयां देकर भेज दिया जाता है।

इसे भी पढ़े : –

OPD में उन मरीजों का इलाज किया जाता है जिन्हे तुरंत इलाज कराके घर जाना होता है या फिर कुछ समय के लिए ही अस्पताल में रुकना पड़ता है। OPD में उन मरीज का इलाज किया जाता है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं होती है।

सीधी भाषा में कहें तो OPD हॉस्पिटल का एक सामान्य रोग विभाग होता है जिसमे उन मरीजों के लिए डॉक्टर होते है जिन्हे पहली बार हॉस्पिटल में लाया जाता है और तब डॉक्टर उनकी हालत को देखकर उनके रोग का पता लगाता है और जरूरत के अनुसार उन्हें दवाइयां और जांच लिखता है और जरूरत पड़ने पर उन्हें भारती करता है।

OPD Full Form in hindi | ओ.पी.डी. का फुल फॉर्म क्या होता है?

OPD का Full Form Out patient Department होता है और हिंदी में ओपीडी का फुल फॉर्म बाह्य रोगी विभाग होता है OPD अस्पताल का एक विभाग होता है जिसमे उन मरीजों का इलाज किया जाता है जिन्हे भर्ती कराने की जरूरत नहीं होती है बल्कि उन्हें देखकर उनके मर्ज का इलाज किया जाता है

आसान भाषा में कहें तो OPD विभाग में उन मरीजों का इलाज किया जाता है जिन्हे रोजाना होने वाली छोटी मोटी बीमारियां होती है जैसे की बुखार का होना , सर्दी का होना , सर में दर्द होना एवम ऐसी ही छोटी मोटी बीमारियां का इलाज किया जाता है और जरूरत के अनुसार उन्हें भारती भी कराया जाता है।

OPD Full Form in hindi :- बाह्य रोगी विभाग

हिंदी में ओपीडी का फुल फॉर्म बाह्य रोगी विभाग होता है।


OPD Full Form in English :- Out patient Department

English में OPD का Full Form Out patient Department होता है।

निष्कर्ष : OPD Full Form in hindi

यादि आपको आज का हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख OPD Full Form in hindi पड़ने में अच्छा लगा तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

यदि आपको हमारे द्वारा लिखी गई जानकारी पसंद आती है तो आप ऐसी और जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग को Bookmark करें और हमें टेलीग्राम , फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment