PDF Full Form in hindi | पी डी एफ का फुल फॉर्म क्या होता है?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग? आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि PDF क्या है? , PDF Full Form in hindi , PDF का इतिहास एवं और भी तो दोस्तों यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आए तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

PDF full form in hindi | PDF का फुल फॉर्म क्या है?

PDF का full form Portable Document Formate होता है और हिंदी में PDF का फुल फॉर्म वहनीय दस्तावेज स्वरूप होता है। आपने कभी न कभी PDF के बारे में जरूर सुना होगा। जब भी आप इंटरनेट से किसी फाइल को डाउनलोड करते हैं तो ज्यादातर files pdf के रूप में ही होती है। परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि PDF का फुल फॉर्म क्या होता है? और क्या आपको इसके बारे में पता है यदि आपको नहीं मालूम तो चलिए हम आपको बताते हैं।

PDF full form in hindi : वहनीय दस्तावेज स्वरूप

 हिंदी में PDF का फुल फॉर्म वहनीय दस्तावेज स्वरूप होता है। 

PDF full form in English | full form of pdf

दोस्तों हमारी इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के बाद आपको यह जरूर पता चल गया होगा कि हिंदी में PDF का फुल फॉर्म क्या होता है। परंतु क्या आपको पता है कि अंग्रेजी में PDF का फुल फॉर्म क्या होता है। यदि आपको नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताते हैं।

PDF full form : Portable Document Formate

अंग्रेजी में PDF का फुल फॉर्म portable Document Formate होता है। 

PDF क्या है? और कैसे काम करता है? 

PDF एक फॉर्मेट है जिसमें डॉक्यूमेंट को एकत्रित करके उसे डिजिटल रूप में एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा जाता है। आसान भाषा में कहें तो PDF एक ऐसा साधन है जो डिजिटल डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, text एवं आदि को एकत्रित करके एक PDF फाइल बना लेता है और आप उसे जहां पर भेजना चाहते हैं, उसे वहां पर भेज सकते हैं। PDF को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजना आसान होता है।

इसे भी पढ़े –

PDF कैसे बनाते हैं?

PDF फाइल बनाना बहुत ही आसान होता है। यहां पर हम जानेंगे कि मोबाइल में PDF फाइल को कैसे बनाते हैं?

मोबाइल में PDF फाइल कैसे बनाते हैं?

मोबाइल में पीडीएफ फाइल बनाने के लिए या फिर किसी फोटो या फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए आपको नीचे दिए गए apl को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना होगा और अब आपको नीचे दिए steps को फॉलो करना होगा।

PDF Creator Download : Click Here

Step-1- app को इंस्टॉल करने के बाद आप उस ऐप को ओपन कर लीजिए और नीचे दिए गये प्लस(+) के आइकन पर क्लिक कर दीजिए।

Step-2- यदि आपको text को लिखकर उससे पीडीएफ में कन्वर्ट करना है तो आप स्टैंडर्ड पीडीएफ को सेलेक्ट करें और यदि आप इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो image to pdf को सेलेक्ट करके नीचे पीडीएफ का नाम लिखकर ओके पर क्लिक करें।

Step-3- यदि आपने स्टैंडर्ड को सेलेक्ट किया हुआ था तो आपके सामने एक टेक्स्ट एडिटर ओपन हो जाएगा। आप वहां पर अपने टेक्स्ट को लिख सकते हैं।

Step-4- यदि आप उस टेक्स्ट के बीच में इमेज को भी डालना चाहते हैं तो आप आपको उपर एक इमेज का आइकन दिख जाएगा। आप उस पर क्लिक करके इमेज को डाल सकते हैं।

Step-5- काम पूरा हो जाने के बाद आपको अपने पीडीएफ को सेव करना होगा। इसके लिए आपको ऊपर दिख रहे सेव के बटन पर क्लिक करना है और आपकी पीडीएफ फाइल सेव हो जाएगी।

PDF का इतिहास हिंदी में

पीडीएफ एक बहुत ही प्रचलित फाइल फॉर्मेट है। पीडीएफ को सन 1990 ईo में Adobe नामक कंपनी ने अपने उपयोग के लिए बनाया था। Adobe कंपनी में एक टीम थी जिसका नाम Camelot था उसी के द्वारा यह पीडीएफ बनाया गया था।

एडोब कंपनी के Co – Founder John Warnock उस टीम के लीडर थे। 1990 में पीडीएफ को बनाने के बाद एडोब कंपनी ने इसका उपयोग किया और सन 2008 में एडोब कंपनी ने पीडीएफ को पब्लिक कर दिया ताकि इसे कोई भी यूज कर सके।

PDF full form in hindi : Conclution

आज की इस पोस्ट में हमने आपको एकदम आसान भाषा में यह समझाने की कोशिश की है कि PDF क्या होता है?, PDF का फुल फॉर्म क्या होता है?,PDF full form in hindi एवं और भी तो दोस्तों यदि आपको हमारा आज का यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

यदि आपको हमारी आज के इस पोस्ट “PDF full form in hindi” को पढ़ने में कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे जरूर कमेंट करें और हमें बताएँ। धन्यवाद!

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment