Pnb mobile banking

PNB mobile banking को कैसे Activate करें? – और इसके फायदे

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग? उम्मीद करता हूं कि अच्छे ही होंगे तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप PNB mobile banking को कैसे Activate करें? दोस्तों यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

दोस्तों, PNB mobile banking को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको PNB One app को डाउनलोड करके ओपन कर लेना होगा आपको यह ऐप play store पर आसानी से मिल जाएगा या तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

PNB One for android : Click Here

PNB One for IOS : Click Here

PNB mobile banking में लगने वाले जरूरी documents

  • आपके पास आपका अकाउंट नंबर होना चाहिए।
  • आपके पास आपका रजिस्टर्ड नंबर होना चाहिए।
  • आपके पास आपका एटीएम कार्ड होना चाहिए।
  • आपको अपने एटीएम कार्ड का पिन मालूम होना चाहिए।

PNB mobile banking को कैसे activate करें?

1 :- PNB One app को डाउनलोड करने के बाद आपको उस app को ओपन कर लेना है। app को ओपन करने के बाद आपके सामने तीन बैंक के ऑप्शन आएंगे। आपको पंजाब नेशनल बैंक को सेलेक्ट कर लेना है।

2 :- इसके बाद आपके सामने Home page आ जाएगा। आपको sign in के नीचे New User पर क्लिक करना है। New User पर क्लिक करने के बाद आपके सामने टर्म एंड कंडीशन का पेज आ जाएगा। उसे पढ़कर आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

3 :- इसके बाद आपके सामने एक page आ जाएगा जिसमें आप को सबसे ऊपर अपना अकाउंट नंबर लिखना है और उसके नीचे आपको कुछ ऑप्शन मिल जाएंगे। आपको पहले वाले ऑप्शन में mobile banking service पर क्लिक करना है और दूसरे वाले ऑप्शन में view and transaction पर क्लिक करना है और continue पर क्लिक करना है।

4 :- Continue पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी को भरकर continue पर क्लिक करना है। continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके एटीएम कार्ड की डिटेल्स भरने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको ऊपर अपना एटीएम नंबर लिखना है और नीचे आपको अपना एटीएम पिन डालकर submit पर क्लिक कर देना है।

5 :- Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पासवर्ड create करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको यहां पर दो तरह के पासवर्ड को क्रिएट करना है। पहला sign in पासवर्ड होगा और दूसरा आप का transaction पासवर्ड होगा।

Sign in पासवर्ड क्या है? : दोस्तों यह पासवर्ड तब काम आएगा जब आप अपने pnb मोबाइल बैंकिंग या pnb इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करेंगे।

Transaction पासवर्ड क्या है? : दोस्तों यह ट्रांजैक्शन पासवर्ड वह पासवर्ड है जिसकी मदद से आप पैसों का लेनदेन करते हैं।

6 :- ध्यान रहे कि आपकी यह दोनों पासवर्ड same नहीं होने चाहिए। आपको पासवर्ड को क्रिएट करके कंटिन्यू पर क्लिक करना है। कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपके सामने success का मैसेज आ जाएगा। इसका मतलब है कि आपने PNB मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट कर लिया है।

इसे भी पढ़ें :-

PNB mobile banking में पहली बार login कैसे करें?

दोस्तों PNB मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपको PNB one app को ओपन कर लेना है और sign in पर क्लिक करना है और अब आपको अपनी user id को डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको उस OTP को भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें आपको एक 4 अंक का M PIN सेट करने के लिए कहेगा। आप अपने मन से 14 अंक का M PIN क्रिएट करके कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।

M PIN क्या होता है? : दोस्तों M PIN आपको तब काम आता है जब आप अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप को ओपन करेंगे और साइन इन करेंगे तब आपको यह M PIN इंटर करना होता है।

दोस्तों कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपके सामने success का मैसेज आ जाएगा कि आपने अपने M PIN को सेट कर लिया है। अब आपको साइन इन पर क्लिक करना है तब वहां पर आपको अपना M PIN डालना है और ok पर क्लिक करना है और अब आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो चुके हैं।

PNB One app को कैसे use करें?

दोस्तों अब तक हमने pnb मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर किया। फिर लॉगिन हुए अब हम जानेंगे कि PNB One app को कैसे use करें। दोस्तों PNB मोबाइल बैंकिंग को use करना बहुत ही आसान है तो चलिए हम आगे बढ़ते हैं।

PNB One app से mobile recharge कैसे करें?

 दोस्तों पीएनबी मोबाइल ऐप से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको PNB One एप को ओपन कर लेना है और अपना M PIN डालकर अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाना है। अकाउंट में लॉगिन होने के बाद आपको रिचार्ज पर क्लिक करना है। रिचार्ज में ऊपर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। 1) मोबाइल 2) DTH आपको मोबाइल पर क्लिक करना है।

अब नीचे आपको वह मोबाइल नंबर डालना है जिस पर आपको रिचार्ज करना है। उसके बाद आपको अपने circle को सेलेक्ट करना है और फिर अमाउंट को डालना है और सबमिट पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको कंफर्म करने के लिए सारी डिटेल्स दिखाया जाएंगी। आपको सभी डिटेल्स को अच्छे से देख लेना है और सबमिट पर क्लिक करना है इसके बाद! आपसे आपका ट्रांजैक्शन पासवर्ड पूछा जाएगा। आपको पासवर्ड को डालकर कंफर्म पर क्लिक करना है। अब आप का रिचार्ज सफलतापूर्वक हो गया है।

PNB One app से पैसे कैसे transfer करें।

दोस्तों PNB One app से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाना है और ट्रांसफर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप से ट्रांसफर के प्रकार पूछे जाएंगे। आपको रेगुलर ट्रांसफर पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको इसके बारे में कुछ जानकारी दिखेंगी। आपको उसे पढ़कर कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको ट्रांसफर का डैशबोर्ड मिल जाएगा जिसमें ऊपर आपको तीन ऑप्शन मिल जाएंगे। 1) Self 2) within 3) other आपको other को सेलेक्ट करना है।

PNB Self ट्रांजैक्शन क्या है? : दोस्तों सेल्फ ट्रांजैक्शन का प्रयोग कब किया जाता है जब आपका एक और अकाउंट पीएनबी बैंक में ही है और आपको उसमें पैसे ट्रांसफर करने हैं।

PNB within ट्रांसफर क्या है? : दोस्तों पीएनबी within ट्रांसफर का प्रयोग कब किया जाता है? जब आप जिस अकाउंट में पैसे भेज रहे हैं, वह अकाउंट पीएनबी बैंक में ही हो।

PNB other ट्रांसफर क्या है? : दोस्तों पीएनबी अदर ट्रांसफर का प्रयोग कब किया जाता है? जब आप जिस अकाउंट में पैसे भेज रहे हैं, वह अकाउंट किसी और बैंक का अकाउंट है।

दोस्तों other पर सिलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर select payee का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको उस पर क्लिक करके payee को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद नीचे आपको तीन ऑप्शन मिल जाएंगे। 1) NEFT 2) RTGS 3) IMPS using IFSC आपको तीसरे वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करके नीचे अमाउंट को डालना है और टर्म एंड कंडीशन पर टिक करके कंटिन्यू पर क्लिक करना है। आपको अपना ट्रांजेक्शन पासवर्ड डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है और अब आप का ट्रांसफर सफलता पूर्वक हो गया है

निष्कर्ष : PNB mobile banking को कैसे activate करें?

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि हम PNB mobile banking को कैसे activate करें? दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको एकदम आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है कि pnb मोबाइल बैंकिंग को कैसे एक्टिवेट करें? दोस्तों यदि आपको इस पोस्ट में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आई है तो आप नीचे कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top