PNB Net Banking

PNB Net Banking को कैसे Activate करें? – और इसके फायदे

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग? उम्मीद करता हूं कि अच्छे ही होंगे तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप PNB net banking ko kaise activate kare ? दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

दोस्तों यदि आपका भी अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो आप अभी पंजाब नेशनल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करना चाहते होंगे और आप सोच रहे होंगे कि हम PNB नेट बैंकिंग को कैसे एक्टिवेट करें? तो दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक की नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए आपको उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप click Here पर क्लिक करके भी वहां जा सकते हैं, लेकिन उससे पहले आप नीचे दी गई जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ ले।

PNB net banking के लिए जरूरी Documents

  • आपके पास आपका एटीएम कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास एटीएम कार्ड का पिन होना चाहिए।
  • आपके पास आपका account number होना चाहिए।

PNB net banking को कैसे activate करें? 

1 :- दोस्तों PNB नेट बैंकिंग की वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको दाएं तरफ ऊपर की ओर दो ऑप्शन मिलेंगे। आपको retail Internet banking पर क्लिक करना है

2 :- Retail Internet banking पर क्लिक करने के बाद आपके सामने user Id को भरने का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको user-id के बॉक्स के नीचे new user का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको new user पर क्लिक करना है।

3 :- New user पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमें आपको अपना अकाउंट नंबर भरना है। दोस्तों उसके नीचे आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे। 1) regester for internet banking , 2) regester for mobile banking, 3) regester for both internet & mobile banking तो दोस्तों आपको तीसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इससे आपके इंटरनेट बैंकिंग के साथ-साथ आपका मोबाइल बैंकिंग भी एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद आप को verify पर क्लिक कर देना है।

4 :- इसके बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें सबसे ऊपर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला view only व दूसरा view & transaction आपको दूसरे वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है। इसका मतलब है कि आप अपने अकाउंट के इंफॉर्मेशन देखने के साथ-साथ आप पैसों का लेनदेन भी कर सकते हैं।

5 :- उसके नीचे आपको OTP बॉक्स मिल जाएगा। दोस्तों आपके बैंक में रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आया गया होगा। आपको उस ओटीपी को भरकर continue पर क्लिक करना है।

6 :- Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर और उसके नीचे अपना एटीएम पिन भरना है। आपको उसे भरकर continue पर क्लिक करना है।

7 :- दोस्तों continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन आ जाएगा। जिसमे आपको दो तरह के पासवर्ड को क्रिएट करना है। पहला लॉगिन पासवर्ड और दूसरा ट्रांजैक्शन पासवर्ड।

8 :- दोस्तों आपको इन दोनों पासवर्ड को अलग-अलग बनाना है। आप पासवर्ड को क्रिएट करके नीचे टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके compleat regestration पर क्लिक करेंगे।

लॉगइन पासवर्ड क्या है? : दोस्तों लॉगइन पासवर्ड वह पासवर्ड है जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो सकते हैं, लेकिन आप इस पासवर्ड से पैसों का लेनदेन नहीं कर सकते हैं।

ट्रांजैक्शन पासवर्ड क्या है? : दोस्तों ट्रांजैक्शन पासवर्ड वह पासवर्ड होता है जिसकी मदद से आप पैसों का लेनदेन कर सकते हैं, लेकिन यह पासवर्ड आप लॉगइन के समय यूज नहीं कर सकते हैं।

9 :- Compleat regestration पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक मैसेज आ जाएगा जिसमें लिखा होगा कि आपने PNB net banking को activate कर लिया है और उसके आगे आपको आपका user id भी लिखा मिल जाएगा। उसी मैसेज में आपको लॉगिन का बटन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

इसे भी पढ़ें :-

PNB net banking में पहली बार login कैसे करें?

login के बटन पर क्लिक करने के बाद आप लॉगइन पेज पर redirect हो जाएंगे जहां पर आपको अपनी user-id को भरना है और नीचे continue के बटन पर क्लिक करना है। आपकी यूजर आईडी आपको कंप्लीट रजिस्ट्रेशन के ईमेल में भी मिल जाएगी।

Continue पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका पासवर्ड पूछा जाएगा जो आपने अभी बनाया था, याद रहे दोस्तों इसमें आपको अपने लॉगिन पासवर्ड को भरना है। आप पासवर्ड को भरकर लॉगइन पर क्लिक करें।

लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आप टर्म एंड कंडीशन को पढ़कर agree पर क्लिक करें। agree पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको उस ओटीपी को भरकर कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।

Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ प्रश्न की लिस्ट आ जाएगी जिसमें से आपको 7 प्रश्न का उत्तर अपने मन से लिखना है। दोस्तों यह प्रश्न के उत्तर आपसे इसलिए पूछे जाते हैं ताकि अगर कभी भी आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो पासवर्ड की रिकवरी करते समय आपसे यही प्रश्न पूछे जाएंगे और आपको वहां पर यही उत्तर को भरना होगा। इतना करने के बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमें आपके एक name को लिखना है और नीचे एक इमेज को सेलेक्ट करना है। दोस्तों यह आपकी सिक्योरिटी के लिए की जाती है। इसे करने के बाद आपको update पर क्लिक कर देना है और अब आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो चुके हैं।

दोस्तों यह लॉगिन का प्रोसेस आपको थोड़ा सा लंबा लगा होगा, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। यह पहली बार लॉगिन के लिए होता है। अब आप यदि दोबारा लॉगइन करेंगे तो आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद सीधा आप अपने डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाएंगे।

PNB net banking से mobile recharge कैसे करें

दोस्तों pnb net banking से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको PNB M-banking ऐप को डाउनलोड करना होगा और ऐप को इंस्टॉल करके ओपन कर लेना होगा। अब आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉगिन हो जाना है।

मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको मोबाइल रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। जिस पर आपको रिचार्ज करना है। इसके बाद operater name, select circle और फिर re harge amount डाल कर proceed पर क्लिक कर दें। अब आप का रिचार्ज सफलतापूर्वक हो गया है।

PNB coin क्या है?

दोस्तों PNB coin पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी किया गया एक डिजिटल क्वाइन है। यह क्वाइन आपको तब मिलता है जब आप पीएनबी मोबाइल एप्स की मदद से किसी का रिचार्ज या फिर बिल पेमेंट करते हैं। दोस्तों यह कॉइन आपको ₹100 के रिचार्ज पर 1 कॉइन मिलता है और इसके 4 कॉइन की कीमत ₹1 होती है।

अन्तिम शब्द : PNB Net Banking कैसे Activate करें?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि PNB net banking को कैसे activate करें? दोस्तों इस पोस्ट में सभी चीजों को हमने आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है। उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी।

दोस्तों, pnb net banking ko kaise activate kare के बारे में अगर आपको कहीं पर कोई परेशानी आई है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछ लें और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top