PUBG Full Form in hindi | पी यू बी जी का फुल फॉर्म क्या होता है?

हैलो मित्रों कैसे है आप सभी उम्मीद है की आप सभी अच्छे होंगे तो मित्रों आज के इस लेख में हम आपको PUBG के बारे में जानेंगे की PUBG क्या है , PUBG Full Form in hindi , PUBG ka full form , PUBG meaning in hindi , PUBG का फुल फॉर्म क्या होता है एवम हम इस लेख में pubg के बारे में और भी जानेंगे।

आज के समय में इंटरनेट की सुविधा लगभग सभी के पास है और आज के समय में लोग अपने फोन से कुछ ज्यादा ही चिपके हुए रहते है और ज्यादातर लोग गेम खेलते है और ज्यादातर लोग PUBG गेम खेलते है। PUBG गेम बहुत ही famouse गेम है और यह भारत में बहुत ही ज्यादा लोगो द्वारा खेला जाता है।

परंतु कई लोगों को यह नही मालूम होता है की PUBG का फुल फॉर्म क्या होता है और यदि आप भी pubg खेलना पसंद करते है और आपको नही मालूम है की pubg का फुल फॉर्म क्या होता है तो चलिए हम आपको बताते है की PUBG का full form क्या होता है?

PUBG Full Form in hindi | PUBG का फुल फॉर्म क्या होता है?

PUBG का Full Form Player Unknown’s Battle Grounds होता है और हिंदी में PUBG का फुल फॉर्म खिलाड़ी अज्ञात लड़ाई का मैदान होता है। यह एक गेम है जो की PUBG Corporation के द्वारा बनाया और प्रकाशित किया गया है। अभी PUBG का नाम बदलकर BGMI कर दिया गया है।

PUBG Full Form in hindi : खिलाड़ी अज्ञात लड़ाई का मैदान

हिंदी में PUBG का फुल फॉर्म खिलाड़ी अज्ञात लड़ाई का मैदान होता है।


PUBG Full Form in English : Player Unknown’s Battle Grounds

English में PUBG का full form Player Unknown’s Battle Grounds होता है।

PUBG क्या है? | PUBG का मतलब क्या होता है?

PUBG एक ऑनलाइन multiplayer battle ground game है जो की Corean Company bluehole के द्वारा बनवाया गया है और इसी कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया है। इस गेम को आप ऑनलाइन खेल सकते है ।

इस गेम को आप Computer पर या फिर किसी भी स्मार्टफोन पर खेल सकते है यह गेम एक ऑनलाइन गेम है इसलिए इस गेम को खेलने के लिए आपको इंटरनेट सेजिदा हुआ होना आवश्यक है। यादि आप इंटरनेट से जुड़े हुए है तो आप इस गेम को डाउनलोड करके खेल सकते है।

PUBG एक बहुत ही पॉपुलर गेम है यह गेम बहुत ही जल्दी प्रसिद्ध हो गया है। इस गेम को सबसे ज्यादा भारत में ही खेला जाता है यदि आप भी इस गेम को खेलना चाहते है तो आप इसे Play Store या फिर आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड सकते है।

शुरुआत में PUBG को सिर्फ Computer के लिए ही लॉन्च किया गया था पर इसके popularity को देखते हुए इस गेम को Android और IOS user के लिए भी लॉन्च किया गया। तो यदि आपके पास android phone है तो आप इस गेम को खेल सकते है।

PUBG को कैसे Download करें?

PUBG गेम को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है यदि आप Android के लिए PUBG को डाउनलोड करना चाहते है तो आप play store पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।

Andoid PUBG Download : Click here

यादि आप ios के लिए pubg को डाउनलोड करना चाहते है तो आप app store पर जाकर pubg को डाउनलोड कर सकते है लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।

IOS PUBG Download : Click here

यादि आप PC के लिए pubg को डाउनलोड करना चाहते है तो आपकी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से pubg को डाउनलोड करना होगा लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।

PC PUBG Download : Click here

निष्कर्ष : PUBG Full Form in hindi

आज के इस लेख में हमने आपको बताया की PUBG क्या है , PUBG का Full Form क्या होता है , PUBG Full Form in hindi एवम हमने इस लेख में pubg के बारे में और भी जाना तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment