Rupay Card क्या है? | Rupay Card के फायदे -पुरी जानकारी

दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज की इस पोस्ट में हम Rupay Card के बारे में जानेंगे कि Rupay Card क्या है? और Rupay Card के क्या फायदे हैं? और आज की इस पोस्ट में हम Rupay Card  के बारे में पूरी जानकारी लेंगे तो दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तो दोस्तों चलिए हम जानते हैं कि Rupay Card क्या है?

Rupay Card क्या है?

Rupay Card भारत के द्वारा जारी किया गया। एक payment getway sestem है जिसके द्वारा आप भारत के अंदर किसी भी प्रकार की पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं। Rupay Card को भारत के NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने शुरू किया था। Rupay Card को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 8 मई सन 2014 को राष्ट्र को सौंप दिया था।

Rupay Card की शुरुआत NPCI ने सन 2013 में अप्रैल के महीने में ही शुरू कर दी थी। परंतु इस पेमेंट गेटवे नेटवर्क को पूरी तरह से विकसित होने में करीब 5 से 6 वर्ष लग गए। Rupay Card को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भूटान में शनिवार को लांच किया था। NPCI में पहली बार Rupay card को महाराष्ट्र (मुंबई ) की एक शहरी क्षेत्र के गोपीनाथ पाटिल पर्तिक जनता सहकारी बैंक के द्वारा जनता में लांच किया था।

इसे भी पढ़े : 

Rupay card के प्रकार

आज की दौर में एनपीसीआई ने रुपए कार्ड को सामान्य तक पांच प्रकार से लांच किया है। 
  • Rupay क्लासिक कार्ड
  • Rupay क्लासिक क्रेडिट कार्ड
  • Rupay प्लेटिनम कार्ड
  • Rupay प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड
  • Rupay सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड
रूपए कार्ड को इन्ही पाँच varients में जारी किया गया है।
Rupay card kya hai

Rupay card के फायदे 
  • यह कार्ड अन्य कारणों की अपेक्षा बहुत तेजी से कार्य करता है।
  • यह एक भारतीय कार्ड है जिससे भारत का पैसा भारत में ही रह जाता है।
  • इस कार्ड का उपयोग करने से आपको ट्रांजैक्शन फीस अन्य कार्ड के मुकाबले 40% कम देना होता है।
  • रूपए कार्ड के स्वदेशी होने के कारण आप इसका उपयोग ज्यादा सुरक्षित रूप से कर सकते हैं।

Rupay card का उपयोग 

  • आप इसके द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
  • आप इसका उपयोग एटीएम से पैसे निकालने में कर सकते हैं।
  • आप इसके द्वारा बिजली गैस व अन्य भुगतान कर सकते हैं।
  • आप इसके द्वारा मोबाइल रिचार्ज डिश रिचार्ज एवं अन्य रिचार्ज भी कर सकते हैं

Rupay card की सीमाएं

Rupay card भारत के द्वारा बनाया गया है इसलिए आप इसका उपयोग सिर्फ भारत में ही कर सकते हैं, लेकिन भूटान एवं सिंगापुर जैसे देशों में यह कार्ड accept किया जाता है। इस कार्ड की प्रगति पर NPCI कार्य कर रही है। इस कार्ड को धीरे-धीरे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा रहा है। इस कार्ड के जरिए आप इंटरनेशनल पेमेंट नहीं कर सकते हैं और कई वेबसाइट भी इस कार्ड को Accept नहीं करती हैं।

Rupay card के बारे में अन्य जानकारी 

Rupay card physical रूप से अन्य card की तरह ही एक प्लास्टिक कार्ड है। इसका प्रयोग भारत में होता है। इस कार्ड ने भारतीय मार्केट में 51% का share फैला रखा है। इसका मतलब है कि भारत में इसका उपयोग अभी तक 51% लोग कर रहे हैं जो कि काफी सही है। यदि आप भारत में रहते हैं तो यह कार्ड आपके लिए बहुत ही लाभदायक है क्योंकी इस कार्ड की ट्रांजैक्शन फीस अन्य card की अपेक्षा 40% कम है और यह कार्ड अन्य card की अपेक्षा बहुत तेजी से कार्य करता है।

अन्तिम शब्द

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि Rupay card क्या है? और rupay card के क्या-क्या फायदे है? इसके साथ में हमने यह भी जाना कि Rupay card के प्रकार, Rupay card के उपयोग, Rupay card से फायदे आदि दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा। तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आपको इस पोस्ट में किसी भी प्रकार की परेसानी आयी हो तो नीचे कमेंट जरूर करें। धन्यवाद।

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment