Facebook 2 Step Verification को Enable कैसे करें? [ 5 मिनट में Enable करें ]

दोस्तों मैं आपका हमारे ब्लॉक GYAN HOURS में स्वागत करता हूं। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि facebook 2 step verification क्या है और इसे Enable कैसे करें? और अपने फेसबुक अकाउंट की सिक्योरिटी को कैसे बढ़ाएं या फिर facebook 2 step verification को Enable कैसे करें? और अपने फेसबुक अकाउंट को कैसे सुरक्षित रखें?

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और लगभग सभी लोगों के पास फेसबुक का अकाउंट होता है तो ऐसे में सभी को अपने फेसबुक अकाउंट की सिक्योरिटी चाहिए होती है आज हम आपको बतायेंगे की आप अपने facebook account को secure  कैसे रखें।

दोस्तो यह सिक्योरिटी फेसबुक खुद ही अपने ग्राहकों को देता है जिसका नाम facebook 2 step verification या facebook 2 step authentication है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको facebook 2 step verification को Enable कैसे करें? यही बताएंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं।

facebook 2 step verification क्या है? 

दोस्तों facebook 2 step verification एक सिक्योरिटी method है जिसके द्वारा आप अपने फेसबुक अकाउंट को secure  रख सकते हैं। जब आप facebook 2 step verification को enable कर लेंगे तो आप जब भी अपने Facebook Account में लॉगिन होंगे तब आप User name और पासवर्ड को इंटर करेंगे।

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। आप उस OTP को इंटर करके सबमिट करेंगे। तभी आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो पाएंगे। यह ओटीपी वेरीफाई करने की प्रक्रिया ही facebook-2-step verification कहलाती है।

facebook 2 step Verification को Enable कैसे  करें?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन होना पड़ेगा और नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • अकाउंट में Login होने के बाद दाएं ओर ऊपर की तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें। 
  • अब setting & privacy पर क्लिक करके setting पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद security & Login पर क्लिक करें। अब 2 factor authentication के नीचे use 2 factor authentication पर क्लिक करें। 
  • अब Text Massage (s.m.s.) को सेलेक्ट करके Continue पर करें। 
  • अपने मोबाइल नंबर को Select करके continue पर क्लिक करें। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा आप उसे enter करें। 
  • इसके बाद आपसे आपका पासवर्ड पूछा जाएगा पासवर्ड इंटर करके continue करें।

इसके बाद आपके सामने मैसेज आ जाएगा कि 2-step verification is on इसका मतलब है कि आपने अपने अकाउंट के टू स्टेप वेरीफिकेशन को ऑन कर लिया है। अब Done पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें :-

facebook 2 step Verification को Desable कैसे करें?

दोस्तों यदि आप किसी ऐसी जगह पर अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन हो रहे हैं जहाँ आपके पास वह नंबर नहीं है। जिस नंबर को अपने टू स्टेप वेरिफिकेशन के समय इंटर किया था तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि फेसबुक टू स्टेप वेरीफिकेशन को ऑफ कैसे करें तो चलिए हम आपको facebook-2-step verification को off करना बताते हैं।

दोस्तों facebook 2 step verification को ऑफ करना बहुत ही सरल कार्य है। अब इससे आसानी से आप कर सकते हैं। फेसबुक टू स्टेप वेरीफिकेशन को ऑफ करने के लिए आपको नीचे दी गई कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में Login हो जाना है। 
  • इसके बाद दाएं और ऊपर की तरफ तीन लाइन पर क्लिक करना है। 
  • अब setting & privacy पर क्लिक करके setting पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको security & Login पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद 2 factor authentication के नीचे use 2 factor authentication पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आप को  Turn Off पर क्लिक करना है।
  • अब आपके फेसबुक अकाउंट से facebook-2-step verification ऑफ हो गया है।

निष्कर्ष : Facebook 2 Step Verification Enable कैसे करें?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि आप अपने facebook 2 step verification को कैसे on करें और आप facebook 2 step verification को ऑन करके अपने अकाउंट को कैसे सुरक्षित रखें। दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि आप अपने facebook अकाउंट को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। दोस्तों यदि आपको पोस्ट में कोई भी समस्या आई है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछ लें। धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top