दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत की एक बहुत ही बड़ी बैंक है। यह बैंक अपने ग्राहकों को बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान करती है और इस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी है जिससे कि ग्राहकों को ज्यादा आसानी हो सके। दोस्तों, स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए आपको स्टेट बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस app को डाउनलोड कर सकते हैं।
State bank mobile banking activate करने के फायदे
- आप पैसों का लेनदेन घर से ही कर सकते हैं।
- आप बिजली बिल व रिचार्ज भी कर सकते हैं।
- आप अपने अकाउंट की स्टेटमेंट घर से ही देख सकते हैं।
- आप इसके द्वारा नया चेक बुक भी अप्लाई कर सकते हैं।
- आप इसके द्वारा नेट बैंकिंग को भी एक्टिवेट कर सकते हैं।
- आप उसके द्वारा नया एटीएम कार्ड भी अप्लाई कर सकते हैं।
- आपको किसी छोटे-मोटे काम के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
State bank mobile banking को कैसे Activate करें ?
- Regestered with ATM card
- Regestered with Account details
- Regestered with Internet banking
ATM Card के द्वारा state bank mobile banking को कैसे activate करें?
yono sbi app को open करने के बाद आपको नीचे तीन ऑप्शन दिखेंगे। आपको Existing customer पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको फिर से तीन options दिखेंगे आपको regester with my ATM card पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जिसमें आपको अपना अकाउंट नंबर और CIF नंबर इंटर करना है औरSubmit पर क्लिक कर देना है।
Submit पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको OTP को इंटर करके Next पर क्लिक करना है। next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमें आपको अपने एटीएम कार्ड का नंबर और एटीएम कार्ड pin को इंटर करना है। इतना करने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है। submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके अकाउंट की कुछ डिटेल्स आ जायेंगी। आपको उन डिटेल को चेक कर लेना है और next पर क्लिक करना है।
Next पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पेज आ जाएगा। इसमें आपको एक temparory password create करना है। आप एक strong temperory password को बनाकर नीचे भी उसी पासवर्ड को इंटर करके submit पर क्लिक कर दे। submit पर क्लिक करने के बाद आप को एक pop-up मैसेज दिखेगा, जिसमें लिखा होगा कि आपने अपना temprory password succesfully create कर लिया है और हम आपको मैसेज के द्वारा आपका user Id सेंड कर रहे हैं। अब आपको ok पर क्लिक कर देना है।
Ok पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको अपना user Id डालना है जो कि SMS के द्वारा आया है और पासवर्ड को enter करना है जो कि अभी आप ने बनाया है। इतना करने के बाद आपको submit पर क्लिक कर देना है। aubmit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक form आएगा जिसमें आपको अपना नया user Id और password सेट करना है। आप एक नए user Id और password को सेट करके conform पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक pop-up मैसेज आ जाएगा कि आपने अपने स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग को succesfully रजिस्टर कर लिया है।
इसे भी पढ़ें :-
account details के द्वारा state bank mobile banking को कैसे activate करें?
yono app. को open करने के बाद नीचे आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे। आपको Existing customer पर क्लिक करना है। उसके बाद फिर से नीचे आपको तीनों options दिखेंगे। अब आप को regestered with account details पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा, जिसमें बताया गया है कि यह रजिस्ट्रेशन 3-step में compleat होगा। अब आपको continue पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना अकाउंट नंबर और date of birth enter करना है। इतना करने के बाद आपको next पर क्लिक करना।
Next पर क्लिक करने के बाद आपके regestered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको OTP को इंटर करके submit पर क्लिक करना होगा। submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके अकाउंट की डिटेल दिखेंगी और नीचे आपको तीन options दिखेंगे। आपको “full” पर क्लिक करके continue पर क्लिक करना है। continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपने Internet banking की user Id और password को create करने को कहेगा। आप user Id और password को create करके conform पर क्लिक करें
Conform पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक reference नंबर दिखेगा। आपको उस reference नंबर को note कर लेना है। 7 दिनों के अंदर आपको अपने बैंक के brach में जाना है और उस reference नंबर को दिखाकर आपको अपनी user Id को एक्टिवेट कराना है। user Id को एक्टिवेट कराने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक code आएगा। अब आपको yono SBI app को फिर से open करना है और नीचे तीन options में से I have activation code पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक form आएगा जिसमें आपको अपना user id और password enter करना है जो कि आपने स्वयं create किया था और नीचे activation code डालना है जो कि आपको बैंक के द्वारा मैसेज में आया था। इतना करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने succesfully का मैसेज आ जाएगा। अब आपको नीचे go to yono home पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना user name डालना है और एक नया password बनाना है। इसके बाद आपको change password पर क्लिक करना है याद रहे की अब आपको यही password use करना हैं।
Change password पर क्लिक करने के बाद आपके सामने succesfully का मैसेज आ जाएगा। उसके बाद नीचे आपको set M Pin का ऑप्शन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको SBI के terms and condition को accept करके एक m pin को create कर लेना है। यह m pin आपको app मे login के समय enter करना है। इसके बाद आपके सामने succesfully का मैसेज आ जाएगा। अब आपने state bank mobile banking को account details के द्वारा regester कर लिया है।
net banking के द्वारा state bank mobile banking को कैसे activate करें?
yono app. को ओपन करने के बाद नीचे आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे। आपको Existing customer पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको फिर से नीचे तीन ऑप्शंस दिखेंगे। अब आपको login using internet banking पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको yes पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग का user name और password डालकर submit पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको SBI के terms and condition को accept कर लेना है। अब आपके सामने एक ऑप्शन आएगा जिसमें आपको m pin create करने को कहेगा। आपको 6 अंक के m pin को बनाकर उसके नीचे submit पर क्लिक कर देना है। अब आपके regestered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको उस OTP को इंटर करके submit पर क्लिक कर देना है। अब आपने अपने स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग को इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से एक्टिवेट कर लिया है।