दोस्तों यदि आपका भी बैंक अकाउंट State Bank में है और आप भी state bank net banking को activate करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। इस पोस्ट में हमने बताया है की आप State Bank की Netbanking को कैसे चालू कर सकते है।
State Bank of India भारत की सबसे प्रसिद्ध बैंक में से एक है और इस बैंक में भारत के कई करोड़ लोगो का Bank Account हैं और State Bank of India ₹56,558 करोड़ रुपए के नेट प्रॉफिट के साथ भारत की सबसे बड़ी बैंक है। तो चलिए अब आपको इसकी net banking को Activate करने के बारे में बताते है।
State bank net banking के फायदे
- आप पैसों का लेनदेन घर से ही कर सकते हैं।
- आप बैंक से लोन को के द्वारा चुका सकते हैं।
- आप अपने खाते की स्टेटमेंट घर पर ही पा सकते हैं।
- आप नेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
- आप net banking के द्वारा मोबाइल recharge भी कर सकते है
state bank net banking को कैसे activate करें
स्टेट बैंक के नेट बैंकिंग को आप दो प्रकार से Activate कर सकते हैं जो की नीचे दिए गए है ।
- by debit card
- by net banking kit
Net banking को atm card से activate करने के लिए जरूरी documentd
- आपके पास regestered सिम होना चाहिए
- आपके पास ATM card होना चाहिए
- आपका regestered sim active होना चाहिए
State Bank Net Nanking को Debit Card से कैसे Activate करें?
दोस्तों
स्टेट बैंक नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप
click here पर क्लिक करके भी वहां जा सकते हैं। स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको personal banking का ऑप्शन दिखेगा। आपको login पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको continue to login पर क्लिक करना है।
Continue to login पर क्लिक करने के बाद आपको new user regester here/activate पर क्लिक करना है। अब आपको pop-up massage को पढ़कर ok पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको new user regester को सेलेक्ट करके next पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने new user regestration का फॉर्म आ जाएगा। आपको उस फार्म को पूरी तरह से भरकर submit पर क्लिक करना हैं
follow this :
- अकाउंट नंबर इंटर करें।
- CIF नंबर इंटर करे ब्रांच कोड enter करें।
- country को सेलेक्ट करें।
- regesterd मोबाइल नंबर इंटर करें।
- facility में full transaction right को सेलेक्ट करें।
- Capcha कोड इंटर करें।
- submit पर क्लिक करे
submit पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको OTO को इंटर करके conform पर क्लिक करना है। conform पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे। पहला I have ATM card और दूसरा I dont have ATM card यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आपको अपने बैंक में जाकर user id को एक्टिवेट कराना होगा और यदि आपके पास एटीएम कार्ड है तो आपको पहले वाले ऑप्शन को select करके submit पर click करना होगा।
submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ATM card का फॉर्म आ जाएगा। आप अपने ATM card की सारी डिटेल्स को सही-सही भर कर नीचे capcha को enter करके proceed पर क्लिक करें।
follow this :
- Expiry date इंटर करें।
- card holder name इंटर करें।
- ATM पिन को इंटर करें।
- Text capcha को इंटर करें।
- proceed पर क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें :-
अब आपको अपना user id create करना है और ध्यान रहे की user id avalable होना चाहिए अब आपको terms and condition को accept करना है। अब आपको अपना login password create करना है और याद रहे कि आपका login password special characters के साथ होना चाहिए। अब आपको submit बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने मैसेज आ जाएगा कि आपका इंटरनेट बैंकिंग succesfully activate हो गया है। अब आप को done पर क्लिक करना है।
Net Banking को Net Banking Kit से Activate करने के लिए जरूरी Documents
- आपके पास regestered सिम होना चाहिए
- आपके पास net banking kit होना चाहिए
- आपका regestered sim active होना चाहिए
State Bank Net Banking को Net Banking Kit से कैसे Activate करें?
दोस्तों स्टेट बैंक नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप click here पर क्लिक करके भी वहां जा सकते हैं। स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको personal banking का ऑप्शन दिखेगा। आपको login पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको continue to login पर क्लिक करना है। continue to login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फार्म आ जाएगा जिसमें आपको अपना user name और password इंटर करना है जो कि आपको आपके नेट बैंकिंग के kit पर मिला होगा। user name और password इंटर करने के बाद आपको login पर क्लिक करना होगा
login पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया user name create करना है। आप एक नया user name create कर ले और ध्यान रहे कि वह user name avalable होना चाहिए। अब आपको नीचे KIT नंबर इंटर करना है। यह KIT नंबर आपको आपके नेट बैंकिंग के KIT पर मिल जाएगा। अब आपको terms and condition को accept करके submit पर क्लिक करना है।
submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना नया login password create करना है। याद रहे कि login password special characters के साथ होना चाहिए। पासवर्ड को create करने के बाद आपको conform पर क्लिक करना है।
conform पर क्लिक करने के बाद आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड create करना होगा। आप अपने प्रोफाइल पासवर्ड को create कर ले और नीचे एक question को सेलेक्ट कर ले और नीचे उसका answer लिख ले। सबसे नीचे आपको अपने city और country को इंटर करना है और submit पर क्लिक कर देना है। अब आपने अपने इंटरनेट बैंकिंग को नेट बैंकिंग kit द्वारा एक्टिवेट कर लिया है?
निष्कर्ष : State Bank Net Banking को कैसे Activate करें
यह पोस्ट State Bank की Net Banking सुविधा से संबंधित है और इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप State Bank Net Banking को किस तरह से एक्टिवेट कर सकते है। हमने इस लेख को एकदम आसान भाषा में लिखा है ताकि आपको अच्छे से समझ में आ जाए ।
तो यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा और आपको इससे useful जानकारी मिली है तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस लेख के बारे में जानकर जो सके।