State Bank Saving Account Opening

State Bank Saving Account कैसे खोले? – 5 मिनट में खोलें

दोस्तों आपका हमारे ब्लॉक GYAN HOURS में स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि State Bank Saving Account कैसे Open करें? दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत की एक बहुत ही बड़ी बैंक है और यह बैंक अपने ग्राहकों को बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान करती है तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम स्टेट बैंक में अकाउंट खोलना सीखेंगे ।

State bank Saving Account के प्रकार 

  • Digital saving acciunt
  • Insta saving account
  • Saving account plush
  • Saving bank account
  • Saving account for minors
  • Basic saving bank deposit account
  • Basic saving bank deposit small account

state bank Saving Account खोलने के लिए जरूरी documents

  • Aapake पास एक photo होना चाहिए
  • Aapake पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • Aapake पास pan card होना चाहिए
  • Aapake पास मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • Aapake पास आधार कार्ड से link number होना चाहिए

State Bank Saving अकाउंट कैसे खोले?

दोस्तो state bank मे online account open करने के लिए दो तरीके हैं जो की नीचे बताए गए है ।

  • Offline
  • Online

State Bank of India में Offline saving account कैसे खोले?

दोस्तों State Bank Saving Account Open करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी स्टेट बैंक में जाना होगा। वहां पर जाने के बाद आपको वहां पर अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म लेना होगा फॉर्म को लेने के बाद आपको इस फार्म को अच्छी तरह से भरना है।
याद रखें कि आपकी कोई भी जानकारी गलत ना हो। फॉर्म को भरने के बाद आपको फॉर्म को उस बैंक में जमा कर देना है तो state bank आपका अकाउंट ओपन देगा।देगा। और कुछ दिनों में आपका account number और passbook आपको मिल जायेगा|

State Bank of India में Online saving account कैसे खोले?

स्टेट बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको state bank की yono SBI एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसको डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप Android phone चलाते हैं तो आप Android Application को download करेंगे और यदि आप IPhone चलाते हैं तो आप IOS Applicstion को डाउनलोड करेंगे।

Yono SBI for Android : click here

Yono SBI for IOS : click here

Yono SBI app को डाउनलोड करने के बाद आपको उस ऐप को ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद नीचे आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे। आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन new to sbi पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे।
  1. Digital Daving Account 
  2. Insta Saving Account

1 :- Digital Saving Account 

State bank of india (SBI) मे Digital Saving account कैसे open करें?

दोस्तों यदि आप डिजिटल सेविंग अकाउंट को खोलना चाहते हैं तो आप डिजिटल saving अकाउंट के नीचे Apply now के बटन पर क्लिक करें। अप्लाई now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे।

पहला apply now और दूसरा resume तो दोस्तों आपको apply now पर क्लिक कर देना है। apply now पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ डिटेल्स दिखेंगी। आपको उसे पढ़ लेना है और next पर क्लिक कर देना है।

next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको अपनी ईमेल व मोबाइल नंबर को इंटर करना है तो दोस्तों आप अपने ईमेल व फोन नंबर को इंटर करके submit पर क्लिक कर दीजिए submit पर क्लिक करने के बाद आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा। आपको OTP को इंटर करके submit पर क्लिक कर देना हैं।

submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमें आपको एक एप्लीकेशन पासवर्ड बनाना है जो कि 8 अंक से ज्यादा होना चाहिए। वह भी special caracters के साथ एप्लीकेशन पासवर्ड को बनाने के बाद नीचे आपको एक question और उसका answer सेलेक्ट कर लेना है जो की आपकी sequrity के लिए है। आपको इतना करने के बाद next पर क्लिक करना है।

next पर क्लिक करने के बाद आपको yes पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमें आपको अपनी पासवर्ड डिटेल्स भरने के लिए तीन प्रकार दिए जाएंगे। पहला Scan Aadhaar QR Code दूसरा enter Aadhaar number तीसरा enter Ckyc number .

आप पहले ऑप्शन को select करके अपने आधार कार्ड की QR code को स्कैन कर लीजिए। उसके बाद next पेज में आपकी सारी डिटेल दिखने लगेंगी। इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है। इस पोस्ट मे बताया गया है कि state bank में saving account kaise khole? इसलिए आप इस पोस्ट को पुरा पढ़े

next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक personal details का पेज आ जाएगा। आपको अपनी personal details को भरकर next पर क्लिक करना है। डिटेल को भरने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है। नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी कुछ personal details दिखने लगेंगी।

यदि आप के आधार में जो address है आप उसी से अपना SBI Account open कर रहे हैं तो आप next पर क्लिक करेंगे और यदि आप दूसरे address से account open कर रहे है तो आप नहीं दिख रहे box पर क्लिक करें और next पर क्लिक करके अपनी डिटेल को भर ले डिटेल को भरने के बाद next पर क्लिक करें।

next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज जाएगा जिसमें आपको अपना pan नंबर इंटर करना है और next पर क्लिक करना है। next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बैंक की policy का पेज आ जाएगा। आपको नीचे बॉक्स पर क्लिक करके next पर क्लिक करना है। next पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी फोटो को अपलोड करना होगा

फोटो को अपलोड करने के बाद आपको अपनी educational qualification को सेलेक्ट करना है और इसके बाद अपने मैरिटल स्टेटस को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज जाएगा जिसमें आप के माता-पिता का नाम भरना है।

आप डिटेल को भरकर next पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना सालाना इनकम सेलेक्ट करना है और इसके बाद आपको अपने oqupetion (पेशा) को select करना है। इसके बाद आपको अपने धर्म को सेलेक्ट करना है।

इसके बाद आपके सामने एक nominee का पेज आ जाएगा। आपके पास nominee के डिटेल को भरने के लिए दो ऑप्शन है। पहला scan aadhaar QR code दूसरा enter nominee details आप आधार कार्ड को स्कैन करके next पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने अपने ब्रांच को ढूंढने के लिए दो ऑप्शन आएंगे। पहला by GPS दूसरा by locality आपको दूसरे ऑप्शन को select करके next पर क्लिक कर देना है। इस पोस्ट मे बताया गया है कि state bank में saving account kaise khole? इसलिए आप इस पोस्ट को पुरा पढ़े

next पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी ब्रांच का नाम इंटर करके अपने ब्रांच को सेलेक्ट कर लेना है और next पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको sbi के terms and condition को पढ़कर चेक बॉक्स पर क्लिक करके next पर क्लिक कर देना है। इसके बाद फिर से नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

आपको OTP को enter करके next पर क्लिक कर देना है। next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा कि आपको अपना डेबिट कार्ड आपके अपने address पर चाहिए या फिर आप sbi in touch से लेना चाहते हैं। आप Address वाले ऑप्शन को select करके next पर क्लिक करेंगे।

next पर क्लिक करने के बाद आपको एक reference दिख रहा होगा। यह कोड सिर्फ 15 दिनों के लिए वैध्य है। आपको 15 दिनों के अंदर ही अपने ब्रांच में जाना है। जिस ब्रांच को आपने सेलेक्ट किया था और साथ में आधार कार्ड और अपने reference code को लेकर जाना है।

बैंक में reference code दिखाने के बाद आपका bio verification होगा और आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा। और कुछ दिनों के बाद आप का एटीएम कार्ड आपके पते पर पहुंच जाएगा।

इसे भी पढ़ें :-

State bank  ( SBI ) में Digital Saving Account के फायदे

  • यह account 0 बैलेंस account हैं
  • इसमे आपको ATM card मिलता है
  • यह account online खोला जाता हैं
  • इसमे आप cheque के लिए apply कर सकते हैं
  • इस account को आप अपने फोन से ही खोलते हैं
  • इस account मे बैलेंस menten नही करना होता है

2 :- Insta Saving Account

State bank of india (SBI) मे Insta Saving account कैसे open करें?

दोस्तों यदि आप इंस्टा Insta saving account खोलना चाहते हैं तो आप Insta saving account के नीचे apply now पर क्लिक करें। apply now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे।

पहला apply new और दूसरा resume का ऑप्शन है। दोस्तों आपको apply new के ऑप्शन पर क्लिक करना है। apply new पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ प्रोडक्ट इंफॉर्मेशन देखने को मिलेगा। आप चाहे तो उस इंफॉर्मेशन को पढ़ सकते हैं। नहीं तो आप नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके next पर क्लिक करें।

next पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा। next पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको OTP को भरकर submit पर क्लिक करना है।

Submit पर क्लिक करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन पासवर्ड बनाना है। आप एक एप्लीकेशन पासवर्ड को बनाकर इंटर कर लीजिए। याद रहे कि एप्लीकेशन पासवर्ड special characters के साथ होना चाहिए। इसके बाद नीचे security के लिए एक question को सेलेक्ट करके उसका answer लिखकर next पर क्लिक करें।

उसके बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें एक चेक बॉक्स होगा। आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके next पर क्लिक कर देना है। next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ personal details आ जाएगी। आप चाहे तो उसे पढ़ ले।

पढ़ने के बाद नीचे terms and condition के box पर टिक करके next पर क्लिक करें। next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी डिटेल्स को भरने के लिए तीन ऑप्शन दिखेंगे। पहला ऑप्शन scan aadhaar QR code और दूसरा ऑप्शन enter aadhaar number और तीसरा enter VID number होगा।

आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने आधार कार्ड के नंबर को इंटर करके next पर क्लिक करना है। इस पोस्ट मे बताया गया है कि state bank में saving account kaise khole? इसलिए आप इस पोस्ट को पुरा पढ़े

next पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जाएगा। आपको उसको इंटर करके submit पर क्लिक कर देना है। submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड की सारी डिटेल्स दिखने लगेंगी।

अब आपको next पर क्लिक करना है। next पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी कुछ perdonal details को भरना है। ex : city, country, citizenship आदि अब आपको सारी डिटेल्स को भरकर next पर क्लिक करना है।

next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आप के आधार कार्ड के सारे डिटेल्स दिखने लगेंगे। नीचे आपको अपने state, district और town को सेलेक्ट करके next पर क्लिक कर देना है।

next पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पैन नंबर type करना है और next पर क्लिक करना है। next पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको अपनी फोटो दिखने लगेगी। अब आपको next पर क्लिक करना है। next पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी educational qualificatiin को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको अपनी marital status को सेलेक्ट करना है।

Marital status को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने माता व पिता का नाम इंटर करना है और यदि आप शादीशुदा हैं तो नीचे आपको अपने पति या पत्नी का नाम लिखना होगा और सबसे ऊपर आपको आपनी शादी से पहले का नाम लिखना होगा। इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी Anual Income को सेलेक्ट करना

इसके बाद आपको अपनी Oqupetion को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अपने धर्म को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको nominee का फॉर्म को भरने के लिए scan Aadhaar QR code पर क्लिक करना है और nominee के आधार कार्ड के QR code को स्कैन कर लेना है। इसके बाद आपको अपने ब्रांच को सेलेक्ट कर लेना है।

ब्रांच को सेलेक्ट करने के बाद आपको terms and condition को accept करके next पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको OTP को भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड के ऊपर क्या नाम रहेगा, उसको इंटर कर लेना है

और नीचे लिखा होगा कि आपका डेबिट कार्ड 15 दिनों में आपके  address पर पहुंच जाएगा। इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको आपके अकाउंट की सारी डिटेल्स दिखने लगेंगी। इसके बाद आपको Done पर क्लिक कर देना है।

note : याद रहे कि आपको 1 साल के अंदर ही अपने अकाउंट की Full KYC करा लेनी है नहीं तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।

insta Saving Account के फायदे-

  • यह account 0 बैलेंस account हैं
  • इसमे आपको ATM card मिलता है
  • यह account online खोला जाता है
  • इस account को आप अपने फोन से ही खोलते हैं
  • इस account मे बैलेंस menten नही करना होता है
  • इस account को खोलने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नही होती हैं

 निष्कर्ष : State Bank Saving Account कैसे खोले?

आज के इस लेख में हमने आपको State Bank Saving Account कैसे खोले? के बारे में जानकारी दी है तो यदि आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग अकाउंट खोना चाहते थे तो हमे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़ने के आपको उसके बारे में जानकारी।मिल गई होगी ।

यदि आपको हरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इस जानकी के बारे में पता चल सके ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top