Telegram kya hai

Telegram Kya Hai? और Telegram का Use कैसे करें?

हेलो मित्र कैसे हैं आप सभी उम्मीद करता हूं कि सब अच्छे होंगे। आज की इस लेख में हम टेलीग्राम के बारे में जानेंगे कि telegram kya hai? और Telegram का Use कैसे करें? एवं हम टेलीग्राम से संबंधित और भी जानेंगे?

Telegram Kya Hai?| Telegram क्या है?

टेलीग्राम व्हाट्सएप की तरह ही एक मैसेजिंग ऐप है एवं इनमें आप यूट्यूब की तरह ही अपना टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं, जिसमे आप वीडियो, ऑडियो, file एवं बहुत कुछ upload कर सकते है टेलीग्राम में अन्य बहुत से फीचर हैं जो कि टेलीग्राम को व्हाट्सएप से अलग बनाते हैं।

टेलीग्राम पर आप किसी भी फिल्म को स्टोर करके रख सकते हैं या फिर आप अपने टेलीग्राम चैनल पर फिल्म को अपलोड कर सकते हैं। जिसे लोग आपके चैनल से डाउनलोड कर पाएंगे।

टेलीग्राम पर आप वीडियो को किसी को भी शेयर कर सकते हैं। टेलीग्राम के माध्यम से आप किसी को फोटो और मैसेज भी भेज सकते हैं जो व्यक्ति टेलीग्राम से जुड़े होते हैं।

टेलीग्राम पर आप टेलीग्राम Bot बना सकते हैं जिससे उस Bot का प्रयोग करके आप अपने टेलीग्राम चैनल पर कई प्रकार के बटन लगा सकते हैं एवं कई तरह के डिजाइंस दिखा सकते हैं।

टेलीग्राम एक cloud based instant massanging ऐप है जिसके द्वारा आपकी डाटा को टेलीग्राम की क्लाउड स्टोरेज में रखा जाता है।  ना की आपके फोन में।आप टेलीग्राम को मोबाइल और PC दोनों में प्रयोग कर सकते हैं।

Mobile के लिए टेलीग्राम App को कैसे डाउनलोड करें?

टेलीग्राम एप्प डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। आप टेलीग्राम को Android, ios एवं windowa तीनों प्लेटफार्म पर यूज कर सकते हैं। आप इसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Download for Android   –  click here
Download for ios            –  click here
Download for windows –  click here

Desktop के लिए टेलीग्राम App को कैसे डाउनलोड करें?

डेस्कटॉप के लिए आप एलीग्राम को विंडोस नायक और लाइनस के लिए टेलीग्राम से ऐप को आसानी से नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Download for Desktop   –    click here

Telegram channel क्या है? 

Telegram channel YouTube की तरह ही एक चैनल होता है लेकिन telegram YouTube की तरह video platform न होकर massaging platform है telegram channel पर आपके अलावा आपके चैनल पर उपस्थित लोगो में से कोई भी कुछ पोस्ट नही कर सकता है telegram channel पर आप unlimited users को जोड़ सकते है।

इसे भी पढ़ें :-

Telegram Group क्या है? 

Telegram Group WhatsApp Group की तरह होता है। Telegram Group में आप 200 से ज्यादा लोग को नही जोड़ सकते है इसलिए लोग group से ज्यादा channel बनाते है। Telegram Group पर आपके group में उपस्थित members में से कोई भी massage कर सकता है।

Telegram पर Account कैसे बनाएं?

  • अपने फ़ोन में App store या Play store को खोलें।
  • अब telegram को search करें।
  • अब telegram को install करें।
  • Installation पुरा होने के बाद एप को open करें.
  • Telegram open होने के बाद Start पर click करें.
  • अब country India select करें और अपना Mobile Number डालें.
  • इसके बाद Right Tick पर क्लिक करें.
  • अब आपके द्वारा डाले गए Mobile Number पर एक message आएगा जिसमें एक code लिखा होगा.
  • अब इस code को enter करें और Done tick पर click करें.
  • इसके बाद अपना Name डालें और done tick पर click करें.
  • आपका Telegram Account तैयार है

Telegram का इतिहास | Telegram History 

टेलीग्राम एप को सबसे पहले सन 2013 में अगस्त के महीने में लॉन्च किया गया था जो कि सिर्फ ios के लिए था, लेकिन फिर बाद में अक्टूबर ( सन 2013 ) में इससे Android के लिए भी लॉन्च कर दिया गया।

Telegram का आविष्कार किसने किया?

टेलीग्राम कौन सन 2013 में दो भाई pavel और Nikolai ने मिलकर बनाया था जिसमें Nikolai ने इस ऐप को बनाया और Pavel ने इस ऐप में पैसों से मदद की थी।

इन दोनों का इस कंपनी को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह था कि किसी भी नेटवर्क को स्पीड , सिक्योरिटी एवं रिलायबिलिटी प्रदान करना। और इनकी कंपनी किसी भी डाटा सेंटर के साथ काम करने के लिए ओपन और सिक्योर थे।

Telegram किस देश का App है?

टेलीग्राम एक जर्मन कंपनी है जिसने टेलीग्राम को बनाया था और इस कंपनी की शुरुआत रूप से हुई लेकिन फिलहाल के लिए इस कंपनी की office अभी Dubai में है।

निष्कर्ष : Telegram Kya Hai?

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है कि Telegram Kya Hai? और Telegram कैसे use करें? उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

यदि आपको इस पोस्ट “Telegram Kya Hai? को पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके हमें वह जरूर बताएं। हम आपकी समस्या का हल जरूर बतायेंगे

1 thought on “Telegram Kya Hai? और Telegram का Use कैसे करें?”

  1. Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it.
    Look advanced to more added agreeable from you! However, how could we communicate?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top