आज के इस लेख में हम आपको Top 10 YouTube channel in India के बारे में जानकारी देने वाले है तो भारत के 10 सबसे बड़े YouTube Channel के बारे में जानने के लिए इस इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
आज के समय में Social Media का बहुत ही ज्यादा तेजी से विकास हो रहा है और इनमे से YouTube पर लोग बहुत ही तेजी से आ रहे है आज के समय में यदि किसी को कुछ भी जानना होता है तो वह YouTube पर सर्च करते है।
तो इसी से ज्यादा से ज्यादा लोग Youtuber भी बनना चाहते है और वो YouTube पर अपना करियर बनाना चाहते है और कुछ ऐसे channels भी है जो की अपना चैनल बहुत बड़ा चुके है और वो Indias top 10 YouTube channel की लिस्ट में सामिल है
तो आज के इस लेख में हम आपको इन्ही 10 YouTube channel के नाम बताएंगे जो की भारत के 10 सबसे बड़े YouTube channel हैं तो चलिए आगे बढ़ते है।
भारत का सबसे बड़ा YouTube channel कौन सा है ?
भारत का सबसे ज्यादा Sibscribers वाला youtube channel का नाम T Series है और T Series भारत का सबसे बड़ा YouTube channel है और यह पूरे YouTube का सबसे बड़ी Channel है यानी की T Series विश्व का सबसे बड़ा YouTube channel है।
इसे भी पढ़ें :-
भारत के 10 सबसे बड़े YouTube Channel के नाम –
अभी मैने आपको भारत के सबसे बड़े YouTube channel का नाम बताया जो की इस समय दुनिया का सबसे बड़ा YouTube channel है और अब मैं आपको भारत के 10 ऐसे YouTube channel के नाम बताऊंगा जो की भारत के top 10 Youtube channel है।
T Series
T Series YouTube channel भारत का ही एक YouTube channel है जो की भारत का सबसे बड़ा YouTube channel है और साथ में ही यह विश्व का सबसे बड़ा YouTube channel भी है इससे ज्यादा subscribers अभी किसी भी YouTube channel पर नही हुए है।
T Series एक कम्पनी है जो की Music और Songs बनाने का काम करती है भारत में जितनी भी फिल्में बनती है उनमें से ज्यादातर गाने T Series के द्वारा ही बनाए गए होते है।
T Series YouTube channel को 13 मार्च सन 2006 में बनाया गया था और तब से लेकर अभी तक इस चैनल पर Videos Upload किए जाते है और अभी के समय T Series Channel पर 201 M Subscribers है।
अभी तक T Series ने अपने YouTube channel पर 16k से भी अधिक Videos Upload कर चुके है और उन Videos से T Series को अभी तक कुल 1,73,33,79,67,102 views हो चुके है।
Set India
नंबर 2 पर आता है Set India Channel जो की इंडिया एक Comedy एवम Serial से संबंधित चैनल है ये अपने चैनल पर भारतीय नाटकों की videos upload करते है।
Set India Channel को 6 सितंबर सन 2006 को शुरू किया गया था और तब से अब तक इस पर वीडियो upload किए जा रहे है और अभी Set India Channel पर 121 M Subscribers है।
Set India ने अपने चैनल पर अभी तक 71k Videos Upload कर चुके है जिनसे Set India के चैनल पर अभी तक 1,05,66,45,23,370 views हो चुके है जो की बहुत ही ज्यादा होते है।
Zee Music Company
नंबर 3 पर आता है Zee Music Co. जैसा की इस चैनल के नाम में ही music है तो इससे पता चलता है की ये Music का काम करते है।
तो Zee Music Co. अपने चैनल पर Songs Upload करते है इनका काम फिल्म में गाना बनाने का है T Series के बाद यही चैनल है जो की फिल्मों के गाने को बनाते है और फिल्मों में अपना Music देते है।
Zee Music Co. Channel की शुरुआत 12 मार्च सन 2014 को हुई थी और तब से ये फिल्मों के गाने बनाते है और अपने चैनल पर प्रसारित करते है और अभी इनके चैनल पर 79.7 M Subscribers है
अभी तक Zee Music Company ने अपने चैनल पर 5.9k Videos Upload किया हुआ है और उन videos से इनके चैनल पर अभी तक कुल 43,01,38,59,588 Views हुए है।
Goldmines
Goldmines Channel भारत के 10 सबसे बड़े YouTube channel की लिस्ट में 4th स्थान पर आता है जिसको आप सभी Goldmines Telefilm के नाम से जानते होंगे इस चैनल पर Movies को upload किया जाता है इस चैनल पर ज्यादातर South Indian Movie को upload किया जाता है।
यह एक कंपनी है जो की Movies के Rights को खरीद लेता है और फिर उसे अपने चैनल पर upload करता है और इस चैनल पर Shouth movie को ही upload किया जाता हैं
Goldmines Channel को 21 जनवरी सन 2012 को बनाया गया था और तभी से यह कंपनी movies को अपने चैनल पर upload करती आ रही है और अभी के समय में इस चैनल पर 62.5M Subscribers है।
Goldmines ने अपने चैनल पर अभी तक 2.1k + Video Upload कर चुके है और उन videos से इनके channel पर अभी तक 14,91,70,85,415 views हुए है।
Sony SAB
नंबर 5 पर आता है Sony SAB Channel जो की एक TV Channel भी है और जो भी कार्यक्रम इनके TV Channel पर दिखाया जाता है वही ये अपने channel पर Upload करते है।
इनके Channel का सबसे पॉपुलर शो Tarak Mehta ka ooltah chashma है जो की भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है यह शो एक कॉमेडी शो है मुझे लगता है की आपको इस शो के बारे में जरूर ही पता होगा।
Sony SAB Channel को 4 अगस्त सन 2007 को open किया गया था और तब से अब तक इस चैनल ने काफी तरक्की की है और अभी इनके channel पर 60.7M Subscribers है।
Sony SAB की Team ने इस चैनल पर अभी तक 44k + Video Upload किया हुआ है और उन videos से इस चैनल पर अभी तक 67,79,12,01,783 Views आ चुके है।
Zee TV
Zee TV Channel , Zee Group के द्वारा चलाया जाता है Zee एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसके youtube पर कई channels है Zee Company के बहुत से TV पर चैनल्स है जैसे : Zee Anmol , Zee News और कई सारे चैनल्स है।
Zee TV उन्ही में से एक है Zee TV का TV पर भी एक चैनल है और उसके बाद ही YouTube पर इस channel को ओपन किया गया इनके Tv Channel पर जो भी show चलता है उस शो को Backup के तौर पर इस चैनल पर upload किया जाता है।
जिससे यदि किसी ने कोई Show को मिस कर दिया तो वो इनके YouTube channel पर आकर उस शो को देख सकता है।
Zee TV Channel को 11 दिसंबर सन 2005 में बनाया गया था और तब से इनके TV के शो को इस channel पर अपलोड किया जाता है और अभी तक इनके चैनल पर कुल 60.3M Subscribers हुए है।
अभी तक Zee TV Group ने इस चैनल पर 58k + Videos Upload किया हुआ है और उन videos से इनके चैनल पर अभी तक 14,38,20,54,583 Views आए हुए है।
Shemaroo Filmi Gaane
Shemaroo Filmi Gaane Channel भारत के 10 सबसे बड़े YouTube channel के लिस्ट में नंबर 7 पर आता है इस channel पर पुराने फिल्मी गानों को Upload किया जाता है यह चैनल मुख्य रूप से पुराने फिल्मी गानों के लिए ही जाना जाता है।
यादि आपको पुराने गानों को सुनना है यानी की 90s के गानों को सुनना है तो आपको इस चैनल पर जाना चाहिए क्योंकि ये पुराने गानों को खरीद कर अपने चैनल पर अपलोड करते है और जितने भी पुराने गाने है वो इस चैनल पर आपको मिल जाएंगे।
Shemaroo Filmi Gaane Channel को 11 जनवरी सन 2010 में शुरू किया गया था और यह चैनल Shemaroo Entertainment LMT के अंदर आता है और इस Company को Budhichand Maroo ने बनाया था
Shemaroo Filmi Gaane Channel पर अभी के समय में 7.4k Videos Upload किए गए है और इन Videos से इनके चैनल पर अभी तक 57.1M Subscribers हुए है और इन Videos से इनके चैनल पर अभी तक 25,91,48,06,021 views आ चुके है।
Chu Chu Tv
ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids Songs and storytime Channel भारत के 10 सबसे बड़े YouTube channel की लिस्ट में नंबर 8 पर आता है यह चैनल Kids Comedy channel है इस चैनल पर Cartoon की videos को upload किया जाता है।
Chu Chu Tv Channel को 9 फरवरी सन 2013 को शुरू किया गया था और तब से ये बच्चो के लिए cartoon की videos डालते आ रहे है और अभी तक इनके चैनल पर कुल 53M Subscribers हो चूक है।
इन्होंने अपने इस चैनल पर 445 Videos Upload की हुई है और इन videos से इनके channel पर अभी तक कुल 35,15,66,77,214 views आए है।
Wave Music
Number 9 पर आता है Wave Music यह एक music Company का channel है और यह एक bhojpuri Channel है इस चैनल पर भोजपुरी गानों को अपलोड किया जाता है।
आप लोग जानते ही होंगे की इस समय में भोजपुरी गानों और फिल्मों को काफी ज्यादा ही पसंद किया जाने लगा है और इसी वजह से इस चैनल पर इतने subscribers है जिससे पता चलता है की भोजपुरी गानों को काफी पसंद किया जाता है।
Wave Music Channel को 29 अक्टूबर सन 2014 को शुरू किया गया था यह एक Music Company है जो की bhojpuri film में अपना Music देती है और उनके गानों को बनाती है और अपने channel पर upload करती है।
अभी तक Wave Music Channel पर 18k से भी अधिक Videos को Upload किया गया है और उनसे इनके चैनल पर अभी तक 49.2M Subscribers हुए है और इन videos से इनके channel पर अभी तक 34,16,31,08,657 views आए है।
Sony Music India
हमारे इस भारत के 10 सबसे बड़े YouTube channel की लिस्ट में 10वे एवम आखिरी स्थान पर आता है Sony Music India Channel यह चैनल Sony Company के under में आता है जो की एक जापानी Company है।
लेकिन Sony Music India Channel , Sony Music India Company के द्वारा चलाया जाता है जो की एक Indian Company माना जाता है इसलिए इस चैनल को भी इंडियन चैनल ही माना जाएगा।
Sony Music India Channel भी T Series , Zee Music Company की तरह ही एक Music Company है जो की फिल्मों के Music को बनाती है और फिल्मों के Sound एवम गानों को बनाती है और उन गानों को अपने channel पर Uoload करती है।
Sony Music India Channel को 3 सितंबर sam 2009 को शुरू किया गया था और तब से ही इस चैनल पर Videos Upload किए जा रहे है और तब से अब तक इस चैनल पर कुल 48.5M Subscribers हुए है।
Sony Music India Company की टीम ने इस channel पर अभी तक 2.8k Videos Upload कर चुके है और इन Videos के द्वारा इनके चैनल पर अभी तक 31,97,82,78,703 views आए है।
अंतिम शब्द : Top 10 YouTube Channel in India
आज के इस लेख में मैने आपको Top 10 Youtube channel in India के बारे में बताया तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि लोगो को इस जानकारी के बारे में पता चल सके ।
उम्मीद है की आप जो जानकारी को खोज रहे थे वो आपको मिल गई होगी यदि आपको वह जानकारी नहीं मिली है जो की आप खोज रहे थे तो आप हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताए हम उसे जल्द से जल्द Update करने की कोशिश करेंगे।