हैलो मित्रों कैसे है आप स्की उम्मीद है की सब अच्छे होंगे तो मित्रों आज के इस लेख में हम आपको TVS के बारे में जानकारी देंगे की TVS क्या है? , TVS का मालिक कौन है? , TVS का फुल फॉर्म क्या होता है? , TVS Full Form in hindi , TVS ka full form एवम हम इस लेख में TVS के बारे में और भी जानेंगे।
यादि हमको कहीं दूर जाना होता है तो हमारे मन में सबसे पहले मोटर साईकिल का नाम आता है की मोटर साईकिल रहे तो हम आराम से जा सकते है और भारत में लगभग सभी के पास एक मोटर साईकिल तो जरूर ही होगा । तो आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक मोटर साईकिल निर्माता कंपनी के बारे में बताएंगे जो की मोटर साइकिल बनाने का काम करती है। जिसका नाम TVS है।
TVS Full Form in hindi | TVS का फुल फॉर्म क्या होता है?
TVS का Full Form Thirukkurungudi Vengaram Sundram है और हिंदी में टी.वी.एस. का फुल फॉर्म थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम होता है TVS एक ऑटोमोबाइल कंपनी है जो की मोटर साइकिल , ऑटो रिक्शा आदि बनाने का काम करती है और उन्हें बनाकर बाजार में बेचती है।
TVS Full Form in hindi : थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम
हिन्दी में टीवीएस का फुल फॉर्म थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम होता है।
TVS Full Form in English : Thirukkurungudi Vengaram Sundram
English में TVS का Full Form Thirukkurungudi Vengaram Sundram होता है।
TVS क्या है? | TVS का मतलब क्या होता है?
TVS एक भारतीय ऑटोमोबाइल की कंपनी है जो की मोटर साइकिल बनाने का काम करती है और मोटरसाइकिल को बनाकर अलग अलग देशों में उसे मोटर साइकिल को बेचती है और उससे पैसे कमाती है। आप लोग यह जरूर सोच रहे होंगे की यह कैसा नाम है इस कंपनी का तो मैं आपको बता दूं की इस कंपनी के मालिक के नाम पर ही इस कंपनी का नाम रखा गया है।
TVS का मतलब थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम होता है और यही इस कंपनी के मालिक का नाम है और इनके नाम पर ही इस कंपनी का नाम रखा गया है बस इनके नाम को शॉर्ट करके TVS कर दिया गया है। TVS एक बहुत ही बड़ी ऑटोमोबाइल की कंपनी है यह भारत की टॉप तीन मोटरसाइकिल कंपनी में से एक कंपनी है। इस कंपनी का हेडक्वार्टर चेन्नई में है।
इतिहास
wikipedia.org के अनुसार , टी. वी. सुंदरम अयंगर ने 1911 में मदुरै की पहली बस सेवा के साथ शुरुआत की और टीवीएस की स्थापना की, जो परिवहन व्यवसाय में एक कंपनी है, जिसमें ट्रकों और बसों के एक बड़े बेड़े के साथ दक्षिणी रोडवेज के नाम से जाना जाता है।
सुंदरम क्लेटन की स्थापना 1962 में क्लेटन डेवांड्रे होल्डिंग्स, यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से हुई थी। इसने ब्रेक, एग्जॉस्ट, कंप्रेशर्स और कई अन्य ऑटोमोटिव पार्ट्स का निर्माण किया। कंपनी ने अपने नए डिवीजन के हिस्से के रूप में मोपेड के निर्माण के लिए 1976 में होसुर में एक संयंत्र स्थापित किया।
1980 में, टीवीएस 50, भारत का पहला टू-सीटर मोपेड भारत के तमिलनाडु में होसुर में कारखाने से निकला। जापानी ऑटो दिग्गज सुजुकी लिमिटेड के साथ तकनीकी सहयोग के परिणामस्वरूप 1987 में सुंदरम क्लेटन लिमिटेड और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के बीच संयुक्त उद्यम हुआ। मोटरसाइकिलों का वाणिज्यिक उत्पादन 1989 में शुरू हुआ।
TVS Company के मालिक का क्या नाम है?
TVS की शुरुआत सन 1911 ईo में हुई और इस कंपनी की शुरुआत थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम ने की और अपने ही नाम के शॉर्ट फॉर्म के नाम पर इस कंपनी का नाम रख दिया। तो इस प्रकार से इस कंपनी के मालिक का नाम थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम है।
TVS के कुछ गाड़ियों के नाम
- TVS NTORQ
- TVS Scooty
- TVS Jupiter
- TVS Wego
- Apache RTR Series
- TVS Radeon
- TVS Star City Plus
- TVS XL100
- TVS iQube
- TVS Raider 125
निष्कर्ष : TVS Full Form in hindi
आज के इस लिख में हमने आपको बताया की TVS क्या है? , TVS का फुल फॉर्म क्या होता है? , TVS Full Form in hindi , TVS ka full form एवम हमने आपको इस लेख में टीवीएस के बारे में और भी बताया तो यदि क्वाको हक्क्वार एक लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।