Introduction : दोस्तों आपका हमारे इस ब्लॉग Gyan Hours में स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम Union bank net banking को कैसे Activate करें? , Union bank net banking को कैसे शुरू करें? आदि के बारे में जानेंगे। दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
यदि आपका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक आफ इंडिया में है और आप भी Union bank net banking को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को अच्छी तरह से स्टेप बाय स्टेप पढ़े और अपने अकाउंट की नेट बैंकिंग को एक्टिवेट कर लीजिए तो चलिए जानते हैं कि Union bank net banking कैसे एक्टिवेट करें?
इसे भी पढ़े –
union bank net banking को Activate करने के लिए जरूरी Documents
- आपके पास आपका अकाउंट नंबर होना चाहिए।
- आपके पास अपनी जन्मतिथि होनी चाहिए।
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
Union bank net banking के फायदे
- आप पैसों का लेनदेन घर से ही कर सकते हैं।
- आप नेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
- आप अपने खाते की स्टेटमेंट घर पर ही पा सकते हैं।
- आप बैंक से लोन को के द्वारा चुका सकते हैं।
Union bank net banking को कैसे Activate करे?
तो दोस्तो इसके लिए सबसे पहले आपको यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप Click Here पर क्लिक करके भी वहां जा सकते हैं। वेबसाइट पर पहुंचने के बाद दाएं ओर आपको Self user Creation का ऑप्शन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है।
Self user Creation पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें दो ऑप्शन होंगे। पहला ऑप्शन यह है कि यदि आपके पास एटीएम कार्ड है तो ही आप ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। दूसरा ऑप्शन यह है कि अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप सिर्फ अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट को देख पाएंगे। आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करके Continue पर क्लिक कर देना है
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। पेज को नीचे खिसकाने के बाद आपको नीचे एक फॉर्म दिख जाएगा जिसमें आपको अपनी बैंक की कुछ डिटेल को भरनी होंगी। आप सारी डिटेल को भरकर Continue पर क्लिक करें।
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा, जिसमें आपको अपने ATM card के नंबर को enter करना है इसके बाद आपको अपने ATM card की PIN को enter करना है। इसके बाद आपको अपनी 5 ट्रांजैक्शन में से एक को इंटर करना है। अब आपको ट्रांजैक्शन टाइप को सेलेक्ट करने के बाद view and transaction को सेलेक्ट करके terms and condition पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करना है।
Union bank net banking को कैसे Activate करें?
- एटीएम नंबर इंटर करें।
- एटीएम पिन इंटर करें।
- ट्रांजैक्शन अमाउंट इंटर करें।
- ट्रांजैक्शन टाइप सेलेक्ट करें।
- view and transaction को सेलेक्ट करें।
- terms and condition पर क्लिक करें।
- continue पर क्लिक करें।
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमें आपको OTP भरना है। आप अपने फोन पर आई हुई OTP को वहां पर भरकर Continue पर क्लिक करें।
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और फार्म आ जाएगा जिसमें आपको अपने sign-on password पासवर्ड और transaction password को set है। सबसे ऊपर पहले बॉक्स में आप की यूजर आईडी अपने आप आ जाएगी। नीचे आपको दोनों पासवर्ड को सेट करके Continue पर क्लिक करना है।
Follow this :
- sign-on पासवर्ड enter करें।
- sign-on पासवर्ड re-enter करें।
- transaction पासवर्ड enter करें।
- transaction पासवर्ड re-enter करें।
- Continue पर click करें
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक मैसेज आ जाएगा कि आपकी Union bank की net banking Activate हो गई है परंतु आप अभी लॉगिन नहीं कर सकते हैं। बैंक की Security के कारण आप इसे 2 दिन बाद लॉगिन कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
दोस्तों आज आपने सीखा कि आप Union bank net banking को कैसे Activate करें? , Union bank net banking को कैसे शुरू करें? दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।