UR Full Form in hindi | यू.आर. का फुल फॉर्म क्या होता है?

 हेलो मित्रों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करता हूं कि सब अच्छे होंगे तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि UR का फुल फॉर्म क्या होता है?, UR क्या है? , UR Full Form in hindi , UR Meaning in hindi एवं हम UR से संबंधित और भी जानेंगे।

Ur full form in hindi

UR क्या  है? | UR का मतलब क्या होता है?

आपने कई जगहों पर सुना होगा की वहां पर इस Category के लिए सीट रिजर्व्ड है, तो वहाँ सिर्फ उसी रिजर्व्ड Category, वाले लोग ही अप्लाई कर सकते है जिस Category के लिए वह रिजर्व्ड है लेकिन अनारक्षित Category में सभी प्रकार के लोग अप्लाई कर सकते है या फाइल कर सकते है। जैसे ओबीसी, एससी, एसटी आदि |

UR Full Form in hindi | UR का फुल फॉर्म क्या होता है?

UR का फुलफॉर्म UnReserved और हिंदी में UR का मतलबअनारक्षित होता है। उदाहरण में आपने कई जगहों पर सुना होगा की वहां पर इस Category के लिए सीट रिजर्व्ड है, तो वहाँ सिर्फ उसी रिजर्व्ड Category, वाले लोग ही अप्लाई कर सकते है जिस Category के लिए वह रिजर्व्ड है लेकिन अनारक्षित Category में सभी प्रकार के लोग अप्लाई कर सकते है या फाइल कर सकते है। जैसे ओबीसी, एससी, एसटी आदि |

UR full Form in hindi : अनारक्षित

हिंदी में UR का फुल फॉर्म अनारक्षित होता है

UR Full Form in English | UR Full Form

हमारी इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के बाद आपको यह जरूर पता लग गया होगा कि हिंदी में UR का फुल फॉर्म क्या होता है? परंतु क्या आपको पता है कि english में UR का फुल फॉर्म क्या होता है? यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।

UR full Form in English : Un Reserved

English में UR का full Form Un Reserved होता है।

 निष्कर्ष : आज क्या सीखा

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है कि UR क्या होता है?, UR का फुल फॉर्म क्या होता है? उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

यदि आपको इस पोस्ट “UR full form in hindi” को पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके हमें वह जरूर बताएं। हम आपकी समस्या का हल जरूर बतायेंगे

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment