हैलो मित्रों कैसे है आप सभी उम्मीद है की आप सभी अच्छे होंगे तो आज के इस लेख में हम आपको Whatsapp के बारे में बताएंगे की whatsapp account delete kaise kare? , अपना whatsapp account कैसे delete करें? एवम हम आपको whatsapp account को delete करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Whatsapp दुनिया का एक सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने किसी भी मित्र को सिर्फ इंटरनेट के द्वारा masaage कर सकते है और तो और याद आप अपने मित्र को Voice Call या फिर आप चाहे तो Video Call भी कर सकते है।
और अभी तो whatsapp ने एक नया feature launch किया है जिसकी मदद से आप chatting के साथ ही अपने मित्र को पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है क्योंकि अब सभी कार्य ऑनलाइन ही हो रहे है तो इसको देखकर whatsapp ने भी अपने app में लोगो की सुविधा के लिए यह feature दे दिया है।
परंतु कई लोग ऐसे होते है जिनको अपने किसी कारण की वजह से अपना व्हाट्सएप account delete करना होता है जैसा की अभी whatapp ने अपनी एक नई policy निकाली है जिसकी वजह से बहुत से लोग उस पॉलिसी को नही अपना रहे है और अपना whatsapp account delete करना चाहते है।
और यदि आप भी इनमे से ही एक है जो की whatsapp की इस नई policy को accept नही करना चाहते है और अपना whatsapp account delete करने के लिए google पर सर्च कर रहे है की whatsapp account delete kaise kare तो आप बहुत ही सही साइट पर आए है।
यादि आपको बिना किसी परेशानी के अपना whatsapp account delete करना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी हो सके तो चलिए हम आपको बताते है की whatsapp account कैसे delete करें?
Whatsapp account delete करने पर क्या होगा?
- आपकी सारी Chats Delete हो जाएगी।
- आपका Whatsapp Account Delete हो जाएगा।
- यादि आपने किसी group को join कर रखा है तो वह भी Delete हो जाएगी।
- यादि आपने कोई group बना रखा है तो वह group भी Delete हो जाएगा।
- यादि आपने अपने whatsapp account का backup Google Drive पर रखा है तो वह भी delete हो जाएगा।
Whatsaap Account Permanently कैसे Delete करें?
यादि आप भी किसी परेशानी की वजह से अपना whatsapp account delete करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो आप आसानी से अपना whatsapp account delete कर पाएंगे।
Whatsapp Account को Delete कैसे करें?
सबसे पहले आपको अपने फोन में अपने whatsapp app को ओपन कर लेना है और अपने whatsapp account में login हो जाना है इसके बाद आपको ऊपर दाई ओर three dot पर क्लिक करना है
तीन बिंदु पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जायेंगे आपको setting पर क्लिक करना है सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमे आपको कई ऑप्शन दिख रहे होंगे आपको उसमे से account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज aa jaayega जिसमे आपको कई ऑप्शन दिख रहे होंगे आपको उसमे सबसे नीचे एक delete my account का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उसपर क्लिक करना है।
Delete Your account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमे सबसे नीचे आपको अपना नंबर डालने को कहा जाएगा आपको सबसे नीचे बॉक्स में अपना mobile number डालना है और उसके नीचे Delete Account के बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको एक reason ( कारण ) को सेलेक्ट करना होगा की आप यह अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते है आपको कोई भी एक reason ( कारण ) select करके नीचे Delete Account के बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा की जिसमे कुछ warnings दी गई होंगी की यदि आप पाना अकाउंट डिलीट करते है तो क्या होगा आप उस warning को पढ़ लीजिए और अब आपको Delete Account पर क्लिक करना है Delete Account पर क्लिक करते ही आपका account delete हो जाएगा।
Whatsaap account delete kaise kare?
- WhatsApp को open करे।
- Three dot पर क्लिक करें।
- Setting पर क्लिक करें।
- Account पर क्लिक करें।
- Delete my account पर क्लिक करें।
- Phone number enter करें।
- Delete Account पर क्लिक करें।
- एक reason ( कारण ) को select करें।
- Delete Account पर क्लिक करें।
- फिर से Delete Account पर क्लिक करें।
- अब आपका account delete हो गया है।
निष्कर्ष : आज क्या सीखा
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया की whatsapp account delete kaise kare? , WhatsApp account को delete कैसे करें? Delete WhatsApp account , how to delete your whatsapp account एवम हमने आपको और भी जानकारी दी है।
तो यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।