WhatsApp chat Backup Restore kaise kare

WhatsApp Chat Backup Restore Kaise Kare? [ 2 मिनट में करें ]

यदि आप भी WhatsApp Chat Backup Restore Kaise Kare? के बारे में जानकारी खोज रहे है और आपको अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है तो यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हो जायेगी ।

जब आप whatsapp पर अपने सभी chats का backup लेते है तब तब वह backup आपके Email के google drive पर save हो जाता है तो जब उसे रिस्टोर करना होता है तो कुछ लोगो को समझ ही नही आता है की Whatsapp backup को Restore कैसे करें?

तो यदि आप भी अपना backup restore नहीं कर पा रहे है और आपको Backup को restore करने में परेशानी हो रही है तो whatsapp Backup को rsstore करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी हो सके।

महत्वपूर्ण बाते –

  • ‌आपने अभी Whatsapp में login न किया हो।‌
  • ‌आपको अपने पिछले वाले नंबर से ही login होना है जिसका आपने backup लिया था।
  • ‌जिस E-mail पर आपने backup ले रखा था उस e-mail को login करके रखना है।

WhatsApp Chat Backup Restore Kaise Kare ?

WhatsApp chats Backup को restore करना बहुत ही आसान है आप इस प्रक्रिया को नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आराम से जान जाएंगे तो चलिए हम आपको बताते है की Whatsapp chats Backup restore kaise kare?

सबसे पहले आपको अपने whatsapp में login करना है login करने के लिए आपको अपने whatsapp app को ओपन करना है ।

ओपन करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे नीचे agree and continue का बटन होगा आपको उसपर क्लिक कराना है।

अब आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर enter करना होगा आपको अपने मोबाइल नंबर को इंटर करना है और next पर क्लिक करना है।

Next पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP aayega आपको उस OTP को enter करके verify कर लेना है।

Verify करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे लिखा होगा Backup found इसका मतलब है की आपने जो backup लिया था वह मिलंगाया है और अब आपको उसे restore करना है।

इसे भी पढ़ें :-

Restore करने के लिए नीचे आपको एक Restore और एक Skip का बटन मिलेगा यदि आप skip कर देते है तो यह restore नही होगा आपको Restore पर क्लिक कराना है।

और कुछ ही देर में आपका सारा backup restore हो जाएगा। तो इस तरह से आपने इस लेख की मदद से यह जान लिया की WhatsApp backup Restore kaise kare? तो उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा।

WhatsApp chat Backup Restore kaise kare? –

  • WhatsApp Download करें।
  • WhatsApp को open करें।
  • Agree and continue पर क्लिक करें।
  • Mobile Number enter करें।
  • OTP को verify करें।
  • Restore पर क्लिक करें।
  • आपका backup Restore हो गया है।

निष्कर्ष : आज हमने क्या सीखा

आज के इस लेख में हमने आपको बताया की यदि आप अपना whatasapp का backup restore नही कर पा रहे है तो आप अपना Whatsapp chat backup restore kaise kare? तो उम्मीद है की आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा ।

तो यदि आपको आज का हमारा यह लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top