हैलो दोस्तों कैसे है आप सभी उम्मीद करता हूं की सभी अच्छे होंगे तो आज के इस लेख में हम आपको Whatsapp DP kaise Change kare? , WhatsApp DP kaise lagaye इसके बारे में जानाकारी देंगे और WhatsApp से जुड़ी हुई और भी जानकारी देंगे तो पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।
आप सभी लोग Chatting , Video Calling , Online Calling के लिए whatsapp का प्रयोग तो जरूर ही करते होंगे और सभी लोग whatsapp का ज्यादा प्रयोग Chatting के लिए करते है तो जब आप किसी से whatsapp पर chat करते है तब आप उसे पहचानने के लिए उसके DP को देखते है।
और उसकी DP ( Display Picture ) को देखकर आपको पता चल जाता है की वह व्यक्ति कौन है तो ऐसे में यदि आप नही चाहते है की आपको कोई भी पहचाने और आप अपनी DP को change करना चाहते है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी हो सके।
Whatsapp DP क्या है?
Whatsapp DP को आम तौर Profile Picture भी कहते है जिसमे आप अपनी फोटो को लगा सकते है जिसको कोई भी देख सकता है और देखकर पता लगा सकता है की आप कौन है और यदि आपा चाहे तो DP में कोई भी फोटो लगा सकते है और आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की Whatsapp DP kaise change kare? , WhatsApp DP kaise lagaye?
WhatsApp DP कैसे लगाएं? | Whatsapp DP कैसे Change करें?
Whatsapp की DP को बदलना बहुत ही आसान है आप इसको बस कुछ ही मिनटों में कर सकते है यदि आप भी अपनी whatsapp DP को बदलना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आपको पूरी जानकारी हो सके।
Whatsapp DP को बदलने के लिए सबसे पहले आपको अपने whatsapp app को खोलना है और सबसे ऊपर दाई ओर three dot पर क्लिक करना है।
Three dot पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जायेंगे आपको उसमे से सबसे नीचे वाले ऑप्शन setting पर क्लिक कराना है।
Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने setting के कुछ ऑप्शन आ जायेंगे और सबसे ऊपर आपको अपनी DP और आपका नाम दिख रहा होगा आपको अपनी DP पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे सबसे ऊपर आपकी DP दिख रही होगी जिसपर एक Camera का icon बना होगा और नीचे आपकी कुछ information दी गई होगी आपको Camera वाले icon पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने नीचे कुछ ऑप्शन आ जायेंगे आपको Gallery को select करना है और जिस फोटो को अपनी DP पर लगाना चाहते है उस फोटो को select करना है और फोटो को adjust करके Done पर क्लिक कर देना है।
और अब अपाकी Whatsapp DP बदल जाएगी और यदि आपके DP में कोई भी फोटो नही लगी है तब भी आप इसी तरह से DP लगा सकते है तो इस तरह से इस पोस्ट की मदद से आपने जान लिया की WhatsApp DP kaise lagaye? , WhatsApp DP kaise Change kare?
WhatsApp DP kaise Change kare –
- Whatsapp को open करें?
- Three dot पर क्लिक करें?
- Setting पर क्लिक करें?
- अपनी DP पर क्लिक करें?
- Camera icon पर क्लिक करें?
- Gallery par क्लिक करें?
- Photo को सेलेक्ट करें?
- Photo को Adjust करें?
- Done पर क्लिक करें?
- अब आपने अपनी DP को change कर दिया है?
निष्कर्ष : आज आपने क्या सीखा
आज के इस लेख में हमने आपको whatsapp के DP के बारे में बताया की Whatsapp DP क्या है? Whaatsapp DP kaise lagaye? , WhatsApp DP kaise change kare? एवम हम आपको इस लेख में whatsapp से संबंधित और भी जानकारी दी है।
तो यदि आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।