हैलो मित्रों कैसे है आप सभी उम्मीद है की आप सभी अच्छे होंगे तो आज के इस लेख में हम आपको Whatsapp Group बनाने के बारे में जानकारी देंगे की WhatsApp में Group कैसे बनाते है? , Whatsapp group kaise banaye? , Whatsapp group kaise banate hai? एवम हम इस लेख में whatsapp group से संबंधित और भी जानकारी देंगे।
यादि आप whatsapp का प्रयोग करते है तो आप whatsapp में group के बारे में तो अवश्य ही जानते होंगे की उसमे कैसे कोई जब मैसेज करता है तो वह उस ग्रुप में जुड़े हर व्यक्ति के पास एक ही बार में पहुंच जाता है ।
और इस प्रकार से हमे बहुत ही आसानी होती है यदि हमे कुछ चीज कई लोगो को भेजनी होती है तो हम एक बार में सिर्फ पांच लोगो को ही भेज सकते है और ऐसे हमारा data भी ज्यादा खर्च होता है लेकिन यदि वही हम ग्रुप में भेजते है तो हम एक ही बार में कई लोगो को सिर्फ थोड़ा सा ही data खर्च करके भेज सकते है।
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताने जा रहे है की आप whatsapp में group कैसे बना सकते है? तो पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े और यदि यह लेख पसंद आया तो इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें।
Whatsapp group क्या होता है?
Whatsapp group WhatsApp का एक ऐसा Feature है जिसके द्वारा आप एक साथ कई लोगो से बात कर सकते है आप ग्रुप में कई लोगो को जोड़कर एक साथ कई लोगो के साथ एक साथ बात कर सकते है और video call भी कर सकते है।
Whatsapp में group कैसे बनाएं ?
Whatsapp में ग्रुप बनाना बहुत ही आसान है आप इसे सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके सिख सकते है तो यदि आप यह जानना चाहते है की Whatsapp Group kaise banaye तो आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े। तो चलिए हम आपको बताते है की whatsapp group kaise banate hai?
सबसे पहले आपको अपने whatsapp को open कर लेना है और नीचे chat के icon पर क्लिक करना है अब आपको ऊपर ही New Group का ऑप्शन मिल जाएगा आपको उसपर क्लिक कराना है।
अब आपके सामने वे सभी लोग आ जायेंगे जो आपके whatapp contact में होंगे आपको इनमे से जिन्हे भी अपने ग्रुप में जोड़ना है आपको उन्हें सेलेक्ट करना है और नीचे Arrow के icon पर क्लिक करना है।
ध्यान रहे आप whatsapp में अभी के समय कम से कम 1 और ज्यादा से ज्यादा 256 लोगो को ही जोड़ सकते है।
आप आपसे कहा जाएगा की ग्रुप का नाम दीजिए आपको अपने ग्रुप का जो भी नाम रखना है आपको वहां पर वह नाम लिखना है और यदि आपको अपने group की DP भी लगानी है तो आपको Camare पर क्लिक करना है और फोटो को सेलेक्ट कर लेना है और सही के निशान पर क्लिक कर देना है।
अब आपने whatsapp पर सफलतापूर्वक एक ग्रुप बना लिया है और अब आप इस पोस्ट के माध्यम से यह जान गए है की Whatsapp group kiase banaye?
WhatsApp Group बनाने के फायदे –
- आप एक साथ कई लोगो को masaage कर सकते है ।
- आप एक साथ कई लोगो से Video call कर सकते है।
- आप एक साथ कई लोगो से voice call कर सकते है।
- Whatsaap group बनाने से आपका समय बचता है।
- यादि आपको कई लोगो को same masaage भेजना है तो आप एक बार में भेज सकते है।
- Whatsapp group बनाने से आपका Data कम खर्च होता है। जिससे आप एक बार में कई लोगो को मेसेज कर देते है leki आपका data सिर्फ एक व्यक्ति को भेजने के बराबर ही लगता है।
निष्कर्ष : आज हमने क्या सीखा
आज के इस लेख में हमने आपको बताया की Whatsapp group क्या है? , Whatsapp group kiase banaye? , WhatsApp में Group कैसे बनाते है? एवम और भी जानकारी दी है।
तो यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें ही इस जानकारी के बारे में पता चल सके।