हैलो एक कैसे है आप सभी उम्मीद करता हूं की सभी अच्छे होंगे तो दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको Whatsapp के block feature के बारे में बताएंगे की Whatsapp Block क्या है? , WhatsApp Block कैसे काम करता है? , WhatsApp पर किसी को block कैसे करें? , WhatsApp par kisi ko block kaise kare? एवम हम और भी बताएंगे।
कभी कभी ऐसा होता है की कोई व्यक्ति आपको whatsapp पर बहुत ही परेशान करता है आपको हमेशा मैसेज करता है बहुत ही गंदी गंदी गालियां भी लिखता है जिससे आप बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते है और आप उस व्यक्ति से छुटकारा पाना चाहते है।
तो ऐसे में आप चाहे तो उस व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते है तो अब आप सोच रहे होंगे की Whatsapp par kisi ko block kaise kare? तो हम आपको बता दे की आप किसी को ब्लॉक करके उसके मैसेज से छुटकारा पा सकते है।
WhatsApp Block क्या है? और यह कैसे काम करता है?
WhatsApp में whatsapp ने एक बहुत ही गजब का feature देकर रखा है जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति के मसाज से बच सकते है इसके लिए आपको उस व्यक्ति के नंबर को whatsapp में ब्लॉक करना होगा।
किसी भी व्यक्ति को whatsapp में ब्लॉक करने से वह व्यक्ति आपके लिए block हो जाता है इसका मतलब है की यदि वह व्यक्ति आपको मैसेज करता है तो वह मसाज आप तक नहीं पहुंचेगा और आप उस व्यक्ति से छुटकारा पा सकते है।
तो यदि आपको भी कोई व्यक्ति बहुत ही ज्यादा परेशान कर रहा है और आप भी यह सोच रहे है की whatsapp par kisi ko block kaise kare? तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते है इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।
WhatsApp पर किसी को block कैसे करें?
Whatasapp पर किसी भी नंबर को Block करना बहुत ही आसान है आप इस पोस्ट की मदद से किसी को भी WhatsApp पर बस कुछ मिनटों में ही block कर सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले आपको अपने whatsapp app को खोलना है और आपको जिस भी व्यक्ति को Block करना है उसको खोजना है और उसपर क्लिक कराना है। अब उस व्यक्ति और आपके मध्य हुई सभी चाट दिख रही होंगी ।
आपको ऊपर दाई ओर Three Dot पर क्लिक कराना है । और अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जायेंगे आपको इनमे से More वाले option पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने फिर से कुछ ऑप्शन आ जायेंगे आपको उसमे एक Block का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको Block पर क्लिक कराना है।
Block पर क्लिक करने पर आपके सामने एक pop_up मैसेज आएगा जिसमे लिखा होगा की यादि आप इन्हे ब्लॉक करते है तो ये आपको कभी भी call या मैसेज नहीं कर पाएंगे और नीचे कुछ ऑप्शन होंगे आपको Block पर क्लिक कराना है।
Block पर क्लिक करते ही वह contact जिसको आप ब्लॉक कर रहे थे वह व्यक्ति Block हो जाएगा तो इस तरह से आपने यह जान लिया की Whatsapp par kisi ko block kaise ?
WhatsApp par kisi ko Block kaise kare?
- सबसे पहले whatsapp को खोले।
- जिसको block करना है उसपर क्लिक करें।
- ऊपर दाई ओर three dot पर क्लिक करें।
- More के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Block के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर से Block के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपने उस व्यक्ति को Block कर दिया है।
WhatsApp पर किसी को Unblock कैसे करे?
WhatsApp पर किसी को भी अनब्लॉक करने के लिए आपको फिर से उसी व्यक्ति को अपने whatsapp पर ढूंढना है और उसको खोल लेना है।
और अब आपको ऊपर दाई ओर Three Dot पर क्लिक कराना है और more के ऑप्शन पर क्लिक कराना है। अब आपको फिर से कुछ ऑप्शन दिखेंगे आपको unblock पर क्लिक कर देना है।
Unblock पर क्लिक करते ही वह आपके contact से unblock हो जाएगा तो इस तरह से आपने यह भी जान लिया की WhatsApp par kisi ko Unblock kaise ?
WhatsApp par kisi ko unBlock kaise kare?
- जिसको unblock करना है उसपर क्लिक करें।
- ऊपर दाई ओर three dot पर क्लिक करें।
- More के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- UnBlock के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपने उस व्यक्ति को unBlock कर दिया है।
निष्कर्ष : आज हमने क्या सीखा
आज के इस लेख में हमने आपको Whatsapp के ब्लॉक Feature के बारे में जानकारी दी है की आप whatsapp पर किसी को ब्लॉक कैसे कर सकते है, whatsapp par kisi ko block kaise kare? , WhatsApp par block kaise kare? एवम हमने इस लेख में whatsapp block के बारे में और भी जानकारी दी है।
तो यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई है तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।