WHO Full Form in hindi | डब्लयू.एच.ओ. का फुल फॉर्म क्या होता है?

 हेलो मित्रों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करता हूं कि सब अच्छे होंगे तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि WHO का फुल फॉर्म क्या होता है?, WHO क्या है? , WHO Full Form in hindi , WHO Meaning in hindi एवं हम WHO से संबंधित और भी जानेंगे।

Who full form in hindi

WHO क्या  है? | WHO का मतलब क्या होता है?

WHO एक ऐसी संस्था से है, जो विश्व के सभी देशों को स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं पर आपसी सहयोग तथा मानक विकसित करने का काम करती है। WHO का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य भविष्य देना तथा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना है।

WHO Full Form in hindi | WHO का फुल फॉर्म क्या होता है?

WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन / World Health Organization) एक ऐसी संस्था है, जो विश्व के सभी देशों को स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं पर आपसी सहयोग तथा मानक विकसित करने का काम करती है। WHO का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य भविष्य देना तथा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाना है।

WHO full Form in hindi : विश्व स्वास्थ्य संगठन

हिंदी में WHO का फुल फॉर्म विश्व स्वास्थ्य संगठन होता है

WHO Full Form in English | WHO Full Form

हमारी इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के बाद आपको यह जरूर पता लग गया होगा कि हिंदी में WHO का फुल फॉर्म क्या होता है? परंतु क्या आपको पता है कि english में WHO का फुल फॉर्म क्या होता है? यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।

WHO full Form in English : World Health Organization

English में WHO का full Form World Health Organization होता है।

 निष्कर्ष : आज क्या सीखा

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है कि WHO क्या होता है?, WHO का फुल फॉर्म क्या होता है? उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

यदि आपको इस पोस्ट “WHO full form in hindi” को पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके हमें वह जरूर बताएं। हम आपकी समस्या का हल जरूर बतायेंगे

नमस्कार , मेरा नाम धीरज है। मैं एक अभी एक Student हूं । अभी मैं ग्रेजुएशन कर रहा हूं और मैं साथ में एक Blogger भी हूं। मैं पिछले कुछ सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूं ।

Leave a Comment