क्या आपके facebook account का पासवर्ड किसी और को पता चल गया है और अब आप अपने Account का पासवर्ड change करना चाहते हैं तो आप सही site पर आए है आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Facebook Account Password Kaise Change Kare और इसके साथ ही हम फेसबुक से संबंधित और भी जानकारी के बारे में जानेंगे।
दोस्तों आज के इस दौर में social media का एक अहम रोल हो गया है और आप में से लगभग सभी लोग फेसबुक तो जरूर यूज़ करते ही होंगे तो यदि आप एक फेसबुक यूजर हैं और आप फेसबुक पर अपनी लाइफ के हर moment को शेयर करते हैं तो यह जरूरी है कि आप अपना फेसबुक अकाउंट सुरक्षित रखें।
यदि आपको ऐसा लगता है कि आपका फेसबुक पासवर्ड किसी को मालूम हो गया है तो आपको अपने फेसबुक के पासवर्ड को जल्द से जल्द बदल देना चाहिए। नहीं तो वह व्यक्ति आपकी अकाउंट की सभी जानकारी एवं chats को जान लेगा।
यदि आपको ऐसा लगता है कि मेरा Facebook Account का पासवर्ड कमजोर है या फिर यह किसी को पता चल गया है तो आपको उसे जल्द से जल्द बदल देना चाहिए और यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को बदलना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Facebook Account का Password कैसे Change करें?
दोस्तों Facebook account के password को change करना बहुत ही आसान है। आप इसे दो प्रकार से बदल कर सकते हैं।
- Mobile से
- Desktop से
Mobile से Facebook account का password कैसे change करें?
आजकल लोग डेस्कटॉप कंप्यूटर को छोड़कर मोबाइल फोन में ज्यादा वक्त गुजारते हैं। ऐसे में काफी लोग फेसबुक को अपने फोन में ही चलाते होंगे तो इसलिए अब हम जानेंगे कि मोबाइल फोन से Facebook account का password कैसे change करें।
आपको अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को चेंज करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step-1- सबसे पहले आप अपने फेसबुक ऐप को ओपन करें और ऊपर की और दाएं तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें।
Step-2- तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद पेज को नीचे स्क्रॉल करें और settings and privacy पर क्लिक करके settings पर क्लिक करें।
Step-3- Settings पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा। अब आपको नीचे security and login पर क्लिक करना है।
Step-4- Security and login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें एक login वाले section में change password का ऑप्शन होगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
Step-5- Change password पर क्लिक करने के बाद आपके सामने password change करने का एक फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको सबसे ऊपर अपना फेसबुक का currunt पासवर्ड डालना है और उसके नीचे दोनों इनपुट बॉक्स में अपना नया पासवर्ड डालना है और update पासवर्ड पर क्लिक कर देना है और अब आपने mobile से Facebook account का password change कर लिया है।
Facebook Account Password Kaise Change Kare
- Facebook को open करें।
- तीन लाइन पर क्लिक करें।
- settings पर क्लिक करें।
- security and login पर क्लिक करें।
- change password पर क्लिक करें।
- Currunt password enter करें।
- New password enter करें।
- Update password पर क्लिक करें।
Desktop से Facebook account का password कैसे change करें?
Desktop पर अपने फेसबुक के पासवर्ड को चेंज करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step -1- सबसे पहले आप अपने किसी भी ब्राउज़र में फेसबुक को ओपन करके लोगिन करें और दाएँ तरफ ऊपर की ओर 3 लाइन पर क्लिक करें।
Step -2-तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। आपको उसे नीचे स्क्रॉल करना है और सेटिंग पर क्लिक करना है।
Step -3- सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। अब आपको security टैब के अंदर security and login का ऑप्शन मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
Step-4- Security and login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें आपको change password का एक ऑप्शन मिलेगा। आपको change password पर क्लिक करना है।
Step-5- Change password पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आ जाएगा जिसमें आपसे आपका currunt password और आपका नया पासवर्ड पूछा जाएगा। आपको दोनों पासवर्ड को इंटर करके save changes पर क्लिक कर देना है और अब आपका नया पासवर्ड Change हो गया है । अब आपने यह जान लिया है की desktop से Facebook account password Kaise Change Kare?
निष्कर्ष : आज हमने क्या सीखा?
यदि आपको आज के हमारे इस पोस्ट Instagram Facebook account password kaise change kare को पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।