दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि दुनिया के सबसे प्रसिद्ध पांच Search Engines कौन-कौन से हैं? और हम उनके पूरे इतिहास के बारे में जानेंगे। दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें तो चलिए हम दुनिया के 5 प्रसिद्ध Search Engins के बारे में जानते हैं।
Top 5 Search Engines :
- Google Search Engine
- Bing Search Engine
- Yahoo Search Engine
- Baidu Search Engine
- Yendex Search Engine
Top Five Indian Search Engines :
- Guruji Search Engine
- GISASS Search Engine
- 123Khoj Search Engine
- Bhanvad Search Engine
- Epic Search Engine
Top Five Search Engines history in Hindi :
- Google Search Engine history
- Bing Search Engine history
- Yahoo Search Engine history
- Baidu Search Engine history
- Yendex Search Engine history
1) Google Search Engine history in Hindi :
Google Search Engine का इतिहास : दोस्तों जब भी हम Search Engines का नाम लेते हैं तो पहले नंबर पर आता है। Google Search Engine क्या आपको मालूम है कि गूगल सर्च इंजन को किसने और कब बनाया था। यदि आपको “गूगल सर्च इंजन का इतिहास” के बारे में जानना है तो आप इसको पूरा पढ़ें।
दोस्तों गूगल सर्च इंजन को दो PHD के छात्र ने मिलकर बनाया था जिनका नाम सैलरी ब्रेन और Larrey Page है। यह दोनों कैलिफ़ोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी की शिक्षा ले रहे थे। तब उन्हें एक प्रोजेक्ट बनाने को मिला। तब उन दोनों ने सोचा कि हम ऐसा project बनाएं जो कि 2 वेबसाइटों को compare करके किसी एक वेबसाइट को rank करने में काम आए। तब उन्होंने सन् 1995 में गूगल को अपने प्रोजेक्ट के रूप में बनाया, जिसका नाम उन्होंने BackRub रखा और फिर सन 1997 में इन्होंने इसका नाम Google रख दिया।
2) Bing Search Engine history in Hindi :
Bing Search Engine का इतिहास : Bing Search Engine एक लोकप्रिय सर्च इंजन है जो कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंजन माना जाता है। बिंग सर्च इंजन का निर्माण सन 2009 में हुआ था। बिंग सर्च इंजन को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने पुराने सर्च इंजन MS Search के जगह पर लाया। Bing अपने होमपेज पर सर्च करने पर news, maps, Sports, Video आदि Searches को भी दिखाता है।
3) Yahoo Search Engine history in Hindi :
Yahoo Search Engine का इतिहास : दोस्तों, Yahoo Search Engine दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता है। याहू सर्च इंजन एक बहुत ही अच्छा सर्च इंजन है। यह अपने वेबपेज पर वीडियो मैप, इमेज, न्यूज़, स्पोर्ट आदि searches को दिखाता है इसकी शुरुआत सन 1994 में हुई थी। इसको standford Univercity के दो छात्र जैरी यांग और डेविड फिलो ने बनाया था।
4) Baidu Search Engine history in Hindi :
Baidu Search Engine का इतिहास : Baidu Search Engine एक चीनी सर्च इंजन है। चीन के लोग सिर्फ अपने देश से ही बने वस्तुओं का ज्यादा प्रयोग करते हैं। चीन का अपना खुदका सर्च इंजन है जिसका नाम Baidu है। यह सर्च इंजन चीन में प्रसिद्ध है। baidu सर्च इंजन को 27 जनवरी सन 2000 में बनाया गया था। यह अपने वेबपेज पर इमेज, वेबसाइट और ऑडियो फाइल को दिखाता है।
5) Yandex Search Engine history in Hindi :
Yendex Search Engine का इतिहास : yandex Search Engine इस समय दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन बनने वाला है। यह सर्च इंजन रूस में अत्यधिक उपयोग किया जाता है और यह सर्च इंजन रूस के द्वारा बनाया गया है। इस सर्च इंजन की शुरुआत 1997 में हुई थी। यह सर्च इंजन गूगल सर्च इंजन को टक्कर दे रहा है। यह सर्च इंजन गूगल सर्च इंजन की तरह ही कार्य करता है।
इसे भी पढ़े –
Top 5 Search Engines :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने दुनिया के 5 प्रसिद्ध सर्च इंजन के बारे में जाना है। दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानकारी मिली है तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि कुछ भी Question आपको पूछना है तो आप नीचे कमेंट में जरूर पूछें।