Instagram Story Par Song Kaise Lagaye

Instagram Story पर Song कैसे लगाएं ? – 2024 [ नया तरीका ]

इस पोस्ट में मैं आपको Instagram Story पर Song कैसे लगाएं? के बारे में बताऊंगा क्योंकि आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में Instagram बहुत प्रचलित हो रहा है और इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने के क्रेज बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है ।

और लोग अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अच्छे अच्छे सॉन्ग लगाकर अपनी स्टोरी को और अच्छा बना देते है और लोगो को देखकर हमारा भी इंस्टाग्राम पर अच्छी अच्छी स्टोरी लगाने का बहुत मन कराता है।

हमारा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सॉन्ग लाकर अपनी स्टोरी को अच्छा बनाने का मन कराता है परंतु हमे यह मालूम ही नहीं है की Instagram Story पर Song कैसे लगाएं? और इसकी वजह से हम अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को अच्छा नहीं बना पाते है ।

तो यदि आपको भी यही समस्या है और आप इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाना कैसे लगाएं इसके बारे में नहीं जानते है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाना लगाना जान सकते है तो चलिए शुरू करते है ।

जानिए Instagram Story पर Song कैसे लगाएं?

आपको यह तो पता ही होगा की Facebook Story पर Song कैसे लगाते है? ठीक उसी तरह से इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी सॉन्ग को लगाते है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने पर आपको इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी ।

  1. अपने इंस्टाग्राम एप को ओपन करे और Create Story पर क्लिक करें ।
  2. अब आप अपनी गैलरी में से एक Photo / Video को सेलेक्ट करें ।
  3. अब आप ऊपर ऑप्शन में से म्यूजिक के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  4. Suggested Music में से किसी एक Song को सेलेक्ट करें ।
  5. नीचे दाईं ओर कोने में बने Aroow के आइकन पर क्लिक करें ।
  6. आ रहे ऑप्शन में से Your Story पर क्लिक करके Share पर क्लिक करें ।
  7. अब आपकी यह गाना लगी हुई स्टोरी Story Tab में दिखाने लगेंगी ।

तो इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में गाने को लगा सकते है और अपनी स्टोरी को और भी अट्रैक्टिव बना सकते है ।

इसे भी पढ़े :-

Follow This :

  • Instagram को ओपन करें ।
  • Create Story पर क्लिक करें ।
  • Photo / Video सेलेक्ट करें ।
  • Music icon पर क्लिक करें ।
  • एक Song को सेलेक्ट करें ।
  • Share बटन पर क्लिक करें ।
  • Your Story पर क्लिक करें ।
  • Done बटन पर क्लिक करें ।

निष्कर्ष : आज अपने क्या सीखा?

आज के इस पोस्ट में मैने आप लोगो को बताया की Instagram Story पर Song कैसे लगाएं? और अपनी स्टोरी को अट्रैक्टिव कैसे बनाएं ?

उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी समस्या का समाधान आपको मिल गया होगा तो यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके। धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top