Facebook Story Par Song Kaise Lagaye

Facebook Story पर Song कैसे लगाएं ? – 2024 [ नया तरीका ]

क्या आप भी अपनी फेसबुक स्टोरी पर गाना लगाना चाहते है परंतु आपको फेसबुक स्टोरी में गाना लगाना नही आता है और आप जानना चाहते है की Facebook Story पर Song कैसे लगाएं?

तो यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तो आपको फेसबुक स्टोरी पर गाना कैसे जोड़े? इसके बारे में जान पाएंगे क्योंकि इस पोस्ट में मैने फेसबुक स्टोरी पर गाना लगाने के बारे में ही जानकारी दी है।

आपने Facebook पर लोगो की स्टोरी को देखा होगा की लोग अपनी स्टोरी में अच्छे अच्छे गाने लगाते है और उन्हें देखकर हमारा भी मन कराता है की हम भी अपनी स्टोरी में गाना लगाए तो चलिए अब हम यही जानते है की Facebook Story पर Song कैसे लगाते है?

जानिए Facebook Story पर Song कैसे लगाएं?

Facebook की Story पर गाना लगाना बहुत ही आसान है आप अपनी Facebook Story पर मात्र कुछ ही समय में गाना लगा सकते है । जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है । और आप अपनी स्टोरी पर गाना लगा पाएंगे ।

पहला तरीका

  1. Facebook App को ओपन करें और Create Story पर क्लिक करें
  2. ऊपर आ रहे ऑप्शन में से Music के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  3. अब Music लिस्ट में से अपने पसंदीदा Song को सिलेक्ट करें ।
  4. Background को सिलेक्ट करके Photo / Video सेलेक्ट करें।
  5. नीचे दिख रहे Share के बटन पर क्लिक करके स्टोरी को शेयर करें ।

इसे भी पढ़े :-

दुसरा तरीका

  1. सबसे पहले Facebook को ओपन करें ।
  2. अब Create Story के ऊपर क्लिक करें ।
  3. Gallary से एक Photo / Video सिलेक्ट करें।
  4. ऊपर दाईं ओर Music के ऊपर क्लिक करें ।
  5. लिस्ट में से पसंदीदा Music को सिलेक्ट करें।
  6. नीचे दाईं ओर Share के बटन पर क्लिक करें।
  7. अब आपकी फेसबुक स्टोरी शेयर हो चुकी है ।

तो इस तरह से आप अपनी फेसबुक स्टोरी पर गाना लगा सकते है । बस आपको कुछ स्टेप्स को सही से फॉलो करना है ।

निष्कर्ष : आज अपने क्या सीखा ?

आज के इस पोस्ट में मैने आपको बताया कि Facebook Story पर Song कैसे लगाएं? और इस पोस्ट में मैने दो तरीके बताए है जिसके द्वारा आप अपनी स्टोरी पर सॉन्ग लगा सकते है ।

उम्मीद है की आप इस पोस्ट के माध्यम से फेसबुक स्टोरी पर सॉन्ग लगाना सिख गए होंगे यदि आपको कोई समस्या आई है तो आप नीचे हमे कमेंट करके जरूर बताएं । और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top