WhatsApp चैनल क्या है? और WhatsApp चैनल कैसे बनाएं ?

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की WhatsApp चैनल कैसे बनाएं? इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप व्हाट्सएप चैनल बनाना सीख जायेंगे ।

यदि आप WhatsApp यूज करते है तो आपको मालुम होगा की Meta ने अभी WhatsApp पर एक नया फीचर को इंट्रोड्यूस किया है आप इस फीचर की वजह से व्हाट्सएप पर अपना चैनल बना सकते है ।

WhatsApp के इस फीचर का नाम WhatsApp Channel है और इस पोस्ट में आपको आपको इसी के बारे में बताऊंगा ।

WhatssApp Channel क्या है ?

व्हाट्सएप ने अभी कुछ समय पहले ही चैनल के फीचर को शुरू किया है जिसके द्वारा आप व्हाट्सएप पर अपना एक चैनल बना सकते है ।

चैनल बनाकर आप लोगो को इस चैनल को फॉलो करने को बोलकर उस चैनल में लोगो को जोड़ सकते है और आप इस चैनल पर वीडियो , ऑडियो , फोटो , टैक्स्ट सभी चीजे पोस्ट कर सकते है ।

यह टेलीग्राम चैनल की तरह है यदि आप टेलीग्राम को यूज करते है तो आपको इसके बारे में पता होगा । तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं की WhatsApp चैनल कैसे बनाते है?

WhatsApp Channel कैसे बनाएं ?

व्हाट्सएप पर अपना चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप को ओपन करना है और फिर आपको नीचे Upadate के ऊपर क्लिक करना है ।

Update पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्टेटस का पेज ओपन हो जाएगा जहां पर नीचे आपको चैनल का ऑप्शन दिख रहा होगा ।

वहां पर आपको दाईं ओर एक + का आइकन दिख रहा होगा आपको उसपर क्लिक करना है अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे आपको Create Channel पर क्लिक करना है।

अब चैनल क्रिएट करने के लिए एक पॉपअप आयेगा आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने चैनल बनाने का फॉर्म ओपन हो जाएगा ।

आपको सबसे ऊपर अपने चैनल का नाम डालना है जिस नाम से आप अपना चैनल बनाना चाहते है और नीचे चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखकर Create Channel पर क्लिक करना है।

बस अब आपका चैनल बनाकर तैयार है आपके चैनल में ही आपको चैनल का लिंक मिल जायेगा आपको उस लिंक को शेयर करके लोगो को अपने चैनल को फॉलो करने के लिए कहना है ।

फॉलो करें :-

  • WhatsApp को ओपन करें ।
  • Update के बटन पर क्लिक करें ।
  • + के आइकन पर क्लिक करें ।
  • Create Channel पर क्लिक करें ।
  • Channel Name इंटर करें ।
  • Description को इंटर करें ।
  • Create Channel पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़े :-

निष्कर्ष : आज अपने क्या सीखा?

इस पोस्ट में मैने आपको बताया की WhatsApp Channel कैसे बनाएं? उम्मीद है की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा ।

इस पोस्ट में दी गई जानकारी यदि आपको पसंद आई तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी मिल सके । धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top